Heart Touching Love Shayari
Heart Touching Love Shayari
जिनका मिलना मुकद्दर में लिखा नहीं होता उनसे मोहब्बत कसम से बा-कमाल होती है।
बताओ है कि नहीं मेरे ख्वाब झूठे, कि जब भी देखा तुझे अपने साथ देखा।
ना वो मिलती है, ना मैं रुकता हूँ, पता नहीं रास्ता गलत है या मंजिल।
हर बात पे रंजिशें हर बात पे हिसाब शायद मैंने इश्क नहीं, नौकरी कर ली
हमारे दिल से आज धुआँ निकल रहा है, लगता है उसने मेरे ख्वाबों को जला डाला है
वो तो मुस्कान थी कहीं खो गयी, और मैं जज्बात था कहीं बिखर गया।
जिसको भी देखा रोते हुए पाया मैंने मुझे तो ये मोहब्बत किसी फ़कीर की बददुया लगती है
तुमने कहा था हर शाम हाल पूछा करेंगे बदल गए हो या तुम्हारे यहाँ शाम नहीं होती
इसे भी जरूर देखें