देशभक्ति पर बेहतरीन शायरी 

दिलों की नफरत को निकालो, वतन के इन दुश्मनों को मारो, ये देश है खतरे में ए -मेरे -हमवतन भारत माँ के सम्मान को बचा लो

एक दिया उनके भी नाम का रख लो पूजा की थाली में जिनकी सांसे थम गई हैं भारत माँ की रखवाली में

आरजू बस यही है मेरी हर सांस देश के नाम हो जो सिर उठे तो मेरे सामने तिरंगा हो जो सिर झुके तो वतन को प्रणाम हो।

मेरा दिल मेरी धड़कन मेरी जान हो तुम अब तो मेरे वजूद की पहचान हो तुम ए मेरे भारत देश महान हो तुम महान हो तुम।

ना सरकार मेरी है ना रौब मेरा है, ना बड़ा सा नाम मेरा है, मुझे तो एक छोटी सी बात का गौरव है मै हिन्दुस्तान का हूँ और हिन्दुस्तान मेरा है जय हिन्द

मैं मुल्क की हिफाजत करूँगा ये मुल्क मेरी जान है इसकी रक्षा के लिए मेरा दिल और जां कुर्बान है

कर जस्बे को बुलंद जवान तेरे पीछे खड़ी आवाम हर पत्ते को मार गिरायेंगे जो हमसे देश बटवायेंगे

ऐ मेरे वतन के लोगो तुम खूब लगा लो नारा, ये शुभ दिन है हम सब का लहराओ तिरंगा प्यारा, पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने प्राण गवाए, कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर ना आये।