दर्द भरी बेवफा  शायरी हिंदी में

तुम अगर याद रखोगे तो इनायत होगी, वरना हमको कहाँ तुम से शिकायत होगी, ये तो वही बेवफ़ा लोगों की दुनिया है, तुम भूल भी जाओगे तो रिवायत होगी।

मोहब्बत से भरी कोई ग़ज़ल उसे पसंद नहीं बेवफाई के हर शेर पे वो दाद दिया करते हैं।

तेरा ख्याल दिल से मिटाया नहीं अभी, बेवफा मैंने तुझको भुलाया नहीं

मोहब्बत का नतीजा दुनिया में हमने बुरा देखा, जिन्हें दावा था वफा का उन्हें भी हमने बेवफा देखा..!!

मोहब्बत की भी देखो कैसी अजब सी कहानी है, ज़हर पीया था मीरा ने दुनिया राधा की दीवानी है..!!

श्क की हमारे बस इतनी सी कहानी है, तुम बिछड गए हम बिख़र गए, तुम मिले नहीं और... हम किसी और के हुए नही।

अब मत खोलना मेरी जिंदगी की पुरानी किताबों को  जो था वो मैं रही नहीं जो हूँ वो किसी को पता नहीं..

कोई मिला ही नहीं जिसको वफा देते, हर एक ने दिल तोड़ा किस-किस को सजा देते..

बेवफा लोग बढ़ रहे हैं धीरे-धीरे, एक शहर अब इनका भी होना चाहिए