चाय पर शायरी
>>>>>>>>>>
किसको बोलूँ हेलो और किसको बोलू हाय, हर टेंशन की एक ही दवा है अदरक वाली चाय.
मन के थकान को दूर करती है चाय, स्वाद बढ़ जाएँ अगर आपके हाथो से मिल जाएँ
मिलों कभी चाय पर फिर कोई किस्से बुनेंगे तुम खामोशी से कहना, हम चुपके से सुनेंगे
हमारे गुलाबी होंठ और चाय की प्याली उफ़्फ़ ये ख्वाहिशें मेरी मोहब्बत वाली
दिल मिले या ना मिले हाथ जरूर मिलाते है दुश्मनों को भी अदरक वाली चाय पिलाते है
ख़त्म होने दो बंदिशे सभी सब मिलेंगे यार चाय पर कभी
जब सुबह-सुबह तेरे प्यार के नग्में को गुनगुनाता हूँ लब मुस्कुराते है जब चाय का कप उठाता हूँ
एक कप चाय दो दिलों को मिला देती है एक कप चाय दिन भर की थकान मिटा देती है
इसे भी जरूर देखें