Chai Par Shayari
2 line
हलके में मत लेना तुम सावले रंग को दूध से कहीं ज्यादा देखे है मैंने शौक़ीन चाय के।
मोहब्बत हो या चाय, एकदम कड़क होनी चाहिए
यादों में आप और हाथ में चाय हो, फिर उस सुबह की क्या बात हो
तेरे हाथ की चाय Aay haay, aay haay
सुबह की चाय और बड़ो की राये, समय समय पर लेते रहना चाहिए।
चाय दूसरी एसी चीज़ है, जिससे आंखें खुलती है धोखा अभी भी पहले नम्बर पर है
एक अजीम तोहफा है चाय भी, सिर्फ ये बात चाय पीने वाले ही जानते है
हर रिश्ता प्यार वाला हो जरुरी नहीं, कुछ रिश्ते चाय वाले भी होते है
इसे भी जरूर देखें