Broken Heart
Shayari in Hindi
मैं तो आईना हूँ टूटना मेरी फितरत है, इसलिए पत्थरों से मुझे कोई गिला नहीं।
अंदर कोई झाँके तो टुकड़ों में मिलूंगा, ये हँसता हुआ चेहरा तो दिखाने के लिए है।
नहीं मिलेगा कोई हम जैसा तुमको, इजाज़त है तुम्हे जाओ ज़माना आज़मा लो
अब कहाँ जरुरत है हाथों में पत्थर उठाने की, तोड़ने वाले तो दिल जुबां से ही तोड़ दिया करते है।
रफ्ता-रफ्ता खो गए जो भी सितारे थे, यकीन नहीं होता के आखिर वो ख्वाब हमारे थे।
वो एक हसीन घड़ी थी जो तुझमे घुल के निखर गये, न जाने किसकी नज़र लगी कि हम ऐसे बिखरे की मर गये।
मालूम जो होता हमें अंजाम-ए-मोहब्बत, लेते न कभी भूल के हम नाम-ए-मोहब्बत।