Broken Heart Shayari
तुम्हें छोड़ दूं तो मर ना जाऊँ!! कुछ इस तरह के थे वादे उस बेवफा के !!
वादा दोनो ने किया जीना मरना साथ, कहीं जिस्म नीला हुआ कहीं पीले हाथ !!
दिल रो रहा है मगर होंठ मुस्कुरा रहे है, उस बेवफ़ा के प्यार को हम आज भी निभा रहे है !!
हम बेवफा है ये ऐलान कर देते है, चल तेरे काम को हम आसान कर देते है !!
अगर दिल तोङने पर ईनाम मिलते तो, मेरी मेहबूबा मालामाल होती
दर्द क्या होता है वो बेवफा क्या जाने, उसे तो हर कदम पर वफा ही मिलती है !!
मेरी तलाश का है जुर्म या मेरी वफा का क़सूर, जो दिल के करीब आया वही बेवफा निकला।
हमारी तरफ अब वो कम देखते हैं,
ये वो नजरें नहीं जिनको हम देखते हैं।
इसे भी जरूर देखें