Best Two Line Shayari

Best Two Line Shayari

किसी ने धुल क्या आँखों में झोंकी मैं अब पहले से बेहतर देखता हूँ

चलती रहेगी दुनिया हमारे बगैर भी एक तारा टूटने से आसमान खाली नहीं होता

क्या ख़ाक तरक्की की है आज की दुनिया ने मरीज़-ऐ-इश्क़ तो आज भी ला-इलाज बैठे हैं

उसने कहा भूल जाओ मुझे मैंने कहा कौन हो तुम

मैंने दर्द को मुस्कुरा कर सहना क्या सीख लिया सबने समझ लिया के मुझे तकलीफ नहीं होती

तू याद रख या ना रख तू याद है ये याद रखना

तुम्हे गुरूर किस बात का है मरने के बाद तेरे अपने भी छू कर हाथ धोएंगे

मेरी रूह की आवाज़ हो तुम ख़ास बहुत ख़ास बहुत ख़ास हो तुम