Best Romantic Shayari
Best Romantic Shayari
लोग इश्क़ में कैसी लब से लब मिला लेते हैं हमारी तो उनसे नज़रें मिल जाएं तो होश नहीं रहता
दिलों जान से करेंगे हिफ़ाज़त तेरी, बस एक बार कह दे अमानत हूं तेरी.
प्यार से नाम नहीं लेते की सुन न ले कोई,दिल ही दिल में हम तुम्हें बहुत याद करते हैं.
तुम्हारा तो गुस्सा भी इतना प्यारा लगता है कि दिल करता है दिन भर तुम्हें ही तंग करते रहें
याद बनकर जो तू मेरे साथ रहती है तेरे इस एहसान का सौ बार शुक्रिया
उसे कहो कि अपना ख्याल रखा करे माना की साँसे उसकी हैं पर जान तो हमरी है.
इतना प्यार तो मैंने खुद से भी नहीं किया जितना प्यार तुमसे हो गया है मेरी जान
वो लोग कितने खुशनसीब होंगे, जो तुम्हें हर रोज़ देखते होंगे.
वो रख ले मुझे अपने पास कहीं क़ैद करके काश के मुझसे कोई ऐसा क़ुसूर हो जाये