Best New Sad Shayari
दुआ करो जो जिसे मोहब्बत करे वो उसे मिल जाये, क्योंकि बहुत रुलाती है ये अधूरी मोहब्बत।
ये तो सच है ये ज़िन्दगानी उसी को रुलाती है, जिसके आँसू पोछने बाला कोई नही होता है।
मेरी तन्हाई को मेरा शौक मत समझना, क्योंकि किसी अपने ने ये बहुत प्यार से दिया था तोहफे में।
अब तो मेरे दुश्मन भी मुझे ये कह कर अकेला छोड़ गये, की जा तेरे अपने ही बहुत हैं तुझे रुलाने के लिए
अब बेमतलब की दुनिया का सिलसिला खत्म, अब जिस तरह की दुनिया है उसी तरह के है हम।
वफ़ा की उम्मीद करू भी तो करूँ किससे, तुझे तो अपनी ज़िन्दगी भी वेबफा लगती है।
न जाने वो कोन है जो बिन बुलाये आता है, मेरे ख्याल से तेरा ख्याल ही होगा जो मुझे सताता है।
झूठ कहूँ तो बहुत कुछ है मेरे पास, सच कहूँ तो कुछ नही सिवा तेरे मेरे पास।