Best Love
Shayari
Best Love
Shayari
किसी ने क्या खूब कहा है अकड़ तो सब में होती है पर झुकता वही है जिसे रिश्ते की फिक्र होती
छुपा लो तुम मुझे अपनी सांसों में कोई पूछे तो बोल देना जिंदगी है मेरी
खूबसूरत वो पल था लेकिन क्या करें वो कल था
जो उनकी आंखों से बयां होते हैं वो लफ्ज शायरी में कहां होते हैं
अगर तुम बनो चांद तो मैं रात बन जाऊं अगर तुम बनो चाहे तो मैं बरसात हो जाऊं
उसकी ना थी खता हम ही कुछ गलत समझ बैठे वह प्यार से बात करते थे हम प्यार समझ बैठे
दिन में उस इंसान से एक बार बात जरूर कर लो जो तुमसे बात करने के लिए पूरा दिन इंतजार करता है
अपना ख्याल रखा करो माना कि जिंदगी तुम्हारी है लेकिन जान तो हमारी है
इसे भी जरूर देखें