Best Love Shayari in Hindi

मुझे बेपनाह मोहब्बत, बेपनाह प्यार, तुम से था, तुमसे हैं, तुमसे ही रहेगा मेरी आखिरी सांसो तक...

शुरू हुआ था इश्क तेरी एक मुस्कान से.? वक्त बीतता गया और तुम रुह में समाते गए...

तुमको सोचा तो हर सोच में ख़ुशबू उतरी.तुमको लिखा तो हर एक लफ्ज़ महकता पाया...

ज़ख़्म दिल के दवा से भरते नहीं, इलाज मोहब्बत का मोहब्बत ही है...

एहसास तेरा छूकर रूह को जब जब गुजरा है, तब तब हर लम्हा ज़िंदगी का गुलाब की तरह  निखरा है...

तजुर्बा इश्क का नहीं मुझको मगर ये भी सुन लो? हमारे दिल की धड़कन में हमेशा तुम धड़कती हो...

तेरे सांवले रंग से कुछ इस क़दर मोहब्बत है कि, हर ढ़लती हुई शाम में तेरा चेहरा देख लेता हूँ...

सुनो कभी तुम नाराज हूए तो हम झुक जाएंगे,  कभी हम नाराज हो तो आप गले लगा देना❗