Best Love Shayari
न आप जैसा कोई ना आपके सिवा कोई
नशे की आदत तेरी आंखों ने लगाई है वरना हम भी कभी होश में जिया करते थे
इधर से नहीं लगता पता किसी के प्यार का इंतजार बताता है कि तलब गार कौन है
उनका इश्क उनसे भी ज्यादा प्यारा है प्यार से भी गहरा रिश्ता हमारा है
बहुत कुछ मिला जिंदगी में एक तेरे मिलने से लगा मुझे अब किसी और की जरूरत नहीं है
अब जरूरी तो नहीं है कि वह सब कुछ कह दे दिल में जो कुछ हो आंखों में नजर आता है
खास हो इसीलिए तो लड़ते हैं वरना गैरों की तरफ तो हम देखते भी नहीं हैं
नई जिंदगी तुम्हारे साथ शुरू नहीं हुई पर ख्वाहिश है कि खत्म तेरे साथ हो
इसे भी जरूर देखें