Best Hindi Shayari
Two Line
हमदर्द नहीं बन सकते ना बनो पर सर दर्द भी तो ना बनो
किसी का असली रंग तब ही सामने आता है जब हम उसके मतलब के नहीं होते
जिसने अपना राज किसी को बताया वह उसका गुलाम हो गया 🌹
दूरियां जब भी बढ़ी तो गलतफहमियां भी बढ़ गई
एक शख्स है जिंदगी जैसा और वह भी जिंदगी में नहीं
दूरी ने कर दिया है तुझे और भी करीब तेरा ख्याल आ कर ना जाए तो क्या करें
चलो अब मैं चलता हूं सफर ए आजादी पर कोई मेरा पूछे तो कहना देना
एक जख्मी परिंदे की तरह जाल में हम हैं ए इश्क अभी तक तेरे जंजाल में हम हैं
इसे भी जरूर देखें