Best Attitude
Shayari
पूछ लेते हैं हम अक्सर दुश्मनो से भी हाल चाल मुकाम पर बने रहने के लिए उनका होना भी जरुरी है
किस्मत पर क्या नाज़ करूँ मैं, मेरी क़ामयाबी का रास्ता, मेरी मेहनत से होकर गुज़रा है।
किस तरह सुनाए तुम्हे हाल ए दिल, तुम्हारे अपने दर्द हैं, और हमारे अपने।
चाँद हो या सूरज, चमकते सब हैं अपना वक़्त आने पर
मैं तो वक़्त से हारकर सर झुकाये खड़ा था और सामने खड़े लोग खुदको बादशाह समझने लगें
सर से लेकर पैर तक ताकत लगा लेना. साजिशें अगर मेरे खिलाफ़ हुई तो बीमा अपना भी करवा लेना!!
पहचान तो सबसे है हमारी, लेकिन भरोसा सिर्फ खुद पर हैं..
जिनको मेरी फिक्र नहीं उनका अब कोई ज़िक्र नहीं..
इसे भी जरूर देखें