बेहतरीन दो लाइन दर्द शायरी

एहसास बदल जाता है और कुछ नही वरना मोहब्बत और नफरत एक ही दिल से होती है.

किसी को समझ पाओ तो एक पल ही काफी है … और ना समझो तो, पूरी जिंदगी भी कम पड़ जाती है

बिछड़ जाऊं तो फिर रिश्ता तेरी यादों से जोडूगा मुझे जिद है जीने का कोई मौका नहीं छोडूंगा

दोस्तो इन आखों में भी थी कभी किसी हीर की तम्मना आज ये जालिम हुआ शक्स भी कभी रांझा हुआ करता था

नजर का तीर हटा लो यूं जिगर के पार ना कर मै तो बेकरार बहुत हूं अब और बेकार ना कर !!

बड़ी शिद्द्त से राजी हुए है वो साथ चलने को,  खुदा करे के मुझे सारी जिंदगी मंजिल न मिले

हक़दार होता अगर मैं तेरी मोहब्बत का शौक़ न होता रातो को तनहा रहने का …

अगर प्रेम उनसे ना मिले जिन्हें आप चाहते हैं,,, तो प्रेम उन्हें ज़रूर देना जो आपको चाहते हैं ,,,