अनमोल प्यार भरी         शायरी

तुम्हारे हर हरकतों से हम प्यार करते है, हर जन्म बस तेरा ही इंतजार करते है।।

तू मेरा प्यार है तू मेरा संसार है. तेरे बिना जीना भी दुस्वार है, आई लव यू  बोल दो ना क्यों परेशान है।।

बड़ा सुकून मिलता है उनकी बाहो में, बड़ा करार मिलता है उनकी हर रहो में, सो जाऊ बड़े आराम से. दे दो मुझे तुम बिस्तर अपने ही बाहों में।।

रब कुछ अनोखे रिश्ते बना देते है, हम जिन्हें पहचानते भी नहीं. उन्हें भी हमारे दिल के करीब बुला देते है।।

दिल के कोने से एक आवाज़ आती है, हमें हर पल उनकी याद आती है, दिल पूछता है बार-बार हमसे के जितना हम याद करते है उन्हें क्या उन्हें भी हमारी याद आती है।।

कुछ रिश्तों की चमक नहीं जाती, कुछ यादों की कसक नहीं जाती, कुछ दोस्तों से होता है ऐसा रिश्ता के दूर रह कर भी उनकी महक नहीं जाती

तुम हंसो तो ख़ुशी मुझे होती है, तुम रूठो तो आँखे मेरी रोती है, तुम दूर जाओ तो बैचैनी मुझे होती है महसूस करके देखलो प्यार ऐसा होता है।।

चाहने से कोई चीज़ अपनी नहीं होती हर मुस्कराहट ख़ुशी की नहीं होती, अरमान तो मूक  होती है दिल में मगर कभी वक़्त तो कभी किस्मत सही नहीं होती।।