2 Line Romantic Shayari Hindi

करीब तो बहुत हो तुम मगर सिर्फ मेरे यादों में।

प्यार क्या होता है हमें कहा पता था बस एक दिन तुम मिले और हम खो गए।

जरा सा "Haq" जताना तुम भी सीख लो अगर "Ishq" है हमसे तो बताना सीखलो।

आपने प्यार के साथ बात करने के लिए Topic नहीं होती बस Feelings होनी चाहिए।

हमारे तो होठ भी इतनी बातें नहीं करते ए सनम… जितनी तुम्हारी आंखें करती है…

होंठों पे लिये हुए तेरे दिल की बात, याद करता हूँ तुझे मैं सारी सारी रात…याद करता हूं

देख ज़माने ने, कैसी तोहमत लगाई है; नशीली आखें तेरी और शराबी हमें कहते है.

तुम मिल गए तो मुझ से नाराज है खुदा  कहता है कि तू अब कुछ माँगता नहीं है।