2 Line Love Shayari Hindi

तेरा वजूद मेरी दुआओं में हो मेरी हाथों की लकीरों में तू ऐसे समाये मैं दुआ में अमीन कहूं और तू मेरी हो जाये

लड़~झगड़ कर ही सही,तुमसे उलझे रहना भी तो इश़्क है।

अपना ख्याल रखा करो मेरे लिए, बेशक़ सांसे तुम्हारी चलती है लेकिन तुम में जान तो हमारी बस्ती है।

देखी तेरी सूरत तो दिल फ़िदा हो गया, मिलोगी जब तुम अकेले में तो, जाने खुदा मेरा हाल क्या होगा।

थाम लूँ तेरा हाथ और‪ तुझे‬ इस दुनिया से दूर ले जाऊँ, जहाँ तुझे देखने वाला‪ मेरे सिवा‬ कोई और ना हो।

ख़्वाहिश ए ज़िंदगी बस इतनी सी है कि, साथ तुम्हारा हो और ज़िंदगी कभी ख़त्म ना हो

मेरी जिंदगी में खुशियां तेरे बहाने से हैं, आधी तुझे सताने से हैं आधी तुझे मनाने से हैं।

बड़ी बड़ी दुनिया छोटे छोटे रास्ते, बस हम जी रहे हैं सिर्फ़ तेरे वास्ते।