2 लाइन देशभक्ति शायरी

वतन की सर बुलंदी में, हमारा नाम हो शामिल गुजरते रहना है हमको, सदा ऐसे मुकामो से

आओ झुक कर सलाम करे उनको जिनके हिस्से मे ये मुकाम आता है खुसनसीब है वो खून जो देश के काम आता है

मिटा दिया है वजूद उनका जो भी इनसे भिड़ा है देश की रक्षा का संकल्प लिए जो जवान सरहद पर खड़ा है

सीने में ज़ुनू, ऑखों में देंशभक्ति की चमक रखता हुँ दुश्मन की साँसें थम जाए, आवाज में वो धमक रखता हुँ

आन देश की शान देश की, देश की हम संतान हैं तीन रंगों से रंगा तिरंगा, अपनी ये पहचान हैं

न पूछो ज़माने को क्या हमारी कहानी है हमारी पहचान तो सिर्फ ये है की हम सिर्फ हिन्दुस्तानी हैं

Ab do hi baat hogi, muhabbat se pahle Maa Aur Maa se pahle watan ki baat hogi