दे सलामी इस तिरंगे को जिस से तेरी शान हैं, सर हमेशा ऊँचा रखना इसका जब तक दिल में जान हैं..
आजाद भारत के लाल है हम, आज शहीदों को सलाम करते है, युवा देश की शान है हम, अखंड भारत का संकल्प करते हैं
मेरे देश का मान हमेशा यूँ ही बनाये रखूँगा, दिल तो क्या जान भी इस पर निछावर कर दूंगा, अगर मिले एक भी मोका देश के काम आने का तो बिना कफ़न के ही देश के लिए सो जाऊंगा…
दो सलामी इस तिरंगे को जिस से तुम्हारी शान हैं, सर हमेशा ऊँचा रखो इसका जब तक दिल में जान हैं
काँटों में भी फूल खिलाएं...इस धरती को स्वर्ग बनायें,
आओ, सब को गले लगायें...हम स्वतंत्रता का पर्व मनाएं
आओ झुक कर सलाम करे उनको..जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है खुशनसीब होता है वो खून जो देश... के काम आता है