तेरे ख्याल से खुद को छुपा के देखा है
दिल-ओ-नजर को रुला रुला के देखा है
तू नहीं तो कुछ भी नहीं है तेरी कसम
मैंने कुछ पल तुझे भुला के देखा है

हम आपकी हर चीज़ से प्यार कर लेंगे
आपकी हर बात पर ऐतबार कर लेंगे
बस एक बार कह दो कि तुम सिर्फ मेरे हो
हम ज़िन्दगी भर आपका इंतज़ार कर लेंगे

नहीं जो दिल में जगह तो नजर में रहने दो
मेरी हयात को तुम अपने असर में रहने दो
मैं अपनी सोच को तेरी गली में छोड़ आया हूँ
मेरे वजूद को ख़्वाबों के घर में रहने दो

बेवजह हम वजह ढूंढ़ते हैं तेरे पास आने को
ये दिल बेकरार है तुझे धड़कन में बसाने को
बुझती नहीं है प्यास मेरे इस प्यासे दिल की
न जाने कब मिलेगा सुकून तेरे इस दीवाने को

तेरी बेरूखी को भी रूतबा दिया हमने
प्यार का हर फ़र्ज़ भी अदा किया हमने
मत शोच की हम भूल गए है तुझे
आज भी खुदा से पहले तुझे याद किया है हमने

सब कुछ मिला सुकून की दौलत ना मिली
एक तुझको भूल जाने की मोहलत ना मिली
करने को बहुत काम थे अपने लिए मगर
हमको तेरे ख्याल से कभी फुर्सत नही मिली

चाँद निकलेगा तो दुआ मांगेंगे
अपने हिस्से में मुकदर का लिखा मांगेंगे
हम तलबगार नहीं दुनिया और दौलत के
हम रब से सिर्फ आपकी वफा मांगेंगे

निगाहों से तुम्हारे दिल का एक पैगाम लिख दूँ
मोहब्बत वफा का खुशनुमा अंजाम लिख दूँ
मेरे लबों पर तुम शायरी बन के चले आओ
सातों जन्म के दिल की धड़कनें तुम्हारे नाम लिख दूँ


क्या चाहूँ रब से तुम्हें पाने के बाद
किसका करूँ इंतज़ार तेरे आने के बाद
क्यों मोहब्बत में जान लुटा देते हैं लोग
मैंने भी यह जाना इश्क़ करने के बाद

अंजाम की परवाह होती तो
हम मोहब्बत करना छोड़ देते
मोहब्बत में तो जिद्द होती है
और जिद्द के बड़े पक्के हैं हम

दिल की किताब में गुलाब उनका था
रात की नींदों में ख्वाब उनका था
कितना प्यार करते हो जब हमने उनसे पूछा
मर जायेंगे तुम्हारे बिना ये जवाब उनका था

तेरा साथ होने से ज़िन्दगी बदल सी गयी है
खुशियां हैं हर तरफ और आँखों की नमी खो गयी है
तुम्हे शायद एहसास न हो के तुम मेरे लिए क्या हो
पहले दोस्त फिर प्यार और मेरी ज़िंदगी बन गए हो

अक्सर जिंदगी में ऐसा ही होता है
प्यार का नशा कुछ देर से होता है
आप को लगता है के हम सो जाते हैं रातों में
हमारी हर रात में तो बस ख्याल आप का ही होता है

कुछ ख़ास जानना है तो प्यार कर के देखो
अपनी आँखों में किसी को उतार कर के देखो
चोट उनको लगेगी आँसू तुम्हें आ जायेंगे
ये एहसास जानना है तो दिल हार कर के देखो

चाहत हुई किसी से तो फिर बेइन्तेहाँ हुई
चाहा तो चाहतों की हद से गुजर गए
हमने खुदा से कुछ भी न माँगा मगर उसे
माँगा तो सिसकियों की भी हद से गुजर गये

खड़े-खड़े साहिल पर हमने शाम कर दी
अपना दिल और दुनिया आप के नाम कर दी
ये भी न सोचा कैसे गुज़रेगी ज़िंदगी
बिना सोचे-समझे हर ख़ुशी आपके नाम कर दी

ऐसा क्या बोलूं कि तेरे दिल को छू जाए
ऐसी किससे दुआ मांगू कि तू मेरी हो जाए
तुझे पाना नहीं तेरा हो जाना है मन्नत मेरी
ऐसा क्या कर दूं कि ये मन्नत पूरी हो जाए


मैं तेरे प्यार में इतना ग़ुम होने लगा हूँ सनम
जहाँ भी जाऊं बस तुम्हें ही सामने पाने लगा हूँ
हालात यह हैं कि हर चेहरे में तू ही तू दिखता है
ऐ मेरे खुदा अब तो मैं खुद को भी भुलने लगा हूँ

आ के मेरी साँसों में बिखर जाओ तो अच्छा होगा
बन के रूह मेरे जिस्म में उतर जाओ तो अच्छा होगा
किसी रात तेरी गोद में सिर रख के सो जाऊं
फिर उस रात की कभी सुबह ना हो तो अच्छा होगा

वो हसरतें दिल की अब जुबां पर आने लगी
तुमने देखा और ये ज़िन्दगी मुस्कुराने लगी
मोहाब्बत की इन्तहा थी या दीवानगी मेरी
हर सूरत में मुझे सूरत तेरी नज़र आने लगी

लोग कहते हैं उसको खुदा की इबादत है
ये मेरी समझ में तो एक जहालत है
रात जाग के गुजरे, दिल को चैन न आए
जरा बताओ दोस्तों क्या यही मोहब्बत है

कैसे कहें कुछ भी कहा नहीं जाता
दर्द मिलता है पर सहा नहीं जाता
हो गया है इश्क आपसे बे-इन्तिहाँ
कि अब तो बिन देखे आपको जिया नहीं जाता

गम में ख़ुशी की वजह बनी है मोहब्बत
दर्द में यादों की वजह बनी है मोहब्बत
जब कुछ भी ना रहा था अच्छा इस दुनिया में
तब हमारे जीने की वजह बनी है यह मोहब्बत

ये लकीरें ये नसीब ये किस्मत
सब फ़रेब के आईने हैं
हाथों में तेरा हाथ होने से ही
मुकम्मल ज़िन्दगी के मायने हैं

छुपा लूं तुझको अपनी बाँहों में इस तरह
कि हवा भी गुजरने की इजाज़त मांगे
मदहोश हो जाऊं तेरे प्यार में इस तरह
कि होश भी आने की इजाज़त मांगे

ऐसा क्या लिखूँ की तेरे दिल को तस्सली हो जाए
क्याये कहना काफी नहीं कीबस तुम ही मेरी ज़िन्दगी हो


दिल को था आपका बे-सबरी से इंतजार
पलकें भी थी आपकी एक झलक को बेकरार
आपके आने से आयी है कुछ ऐसी बहार
कि दिल बस मांगे आपके लिये खुशियाँ बेशुमार

यु ही साथ कुछ दूर हमारे साथ चलो
आज दिल की हम कहानी कह देंगे
जो समझ ना सके आँखों की बात
आज वो बात तुम्हे हम जुबानी कह देंग.

यूँ पल-पल हमें सताया ना कीजिये
इस तरह हमारे दिल को तड़पाया न कीजिये
क्या पता कल हम हों ना हों इस जहाँ में
यूँ हमसे आप नजरें चुराया न कीजिये

ख्वाबो की दुनिया में हम खोते चले गए
ना थे मदहोश पर, मदहोश होते चले गए
ना जाने क्या बात थी उसके चेहरे में
ना चाहते हुए भी उनके होते चले गए

खुलते ही आंख याद आ जाता हैं चेहरा आप का.
ये दिन की पहली ख़ुशी तो कमाल की होती है

इक तेरा प्यार सिर्फ और सिर्फ हमारा हो
तुम कहो तो यूं तुम्हारी बाहों में बिखर जाऊं
उनकी पलकों से टपका वो पानी काफी है
मोहब्बत है तुमसे हा मोहब्बत बेशुमार है
