
मेरे दिल ने जब भी दुआ माँगी है
तुझे माँगा है तेरी वफ़ा माँगी है
जिस मोहब्बत को देख के दुनिया को रश्क आये
तेरे प्यार करने की वो अदा माँगी है

दिल की बातों को आज कहना है तुमको
धड़कन बनके तेरे दिल में रहना है हमको
कही रुक ना जाए यह मेरी साँसें
इसलिए हर पल तेरे साथ जीना है हमको

मेरा हर लम्हा चुराया आपने
आँखों को एक ख्वाब देखाया आपने
हमें ज़िंदगी दी किसी और ने
पर प्यार में जीना सिखाया आपने.

तुम दूर हो मगर दिल में ये एहसास होता है
कोई है जो हर पल दिल के पास होता है
याद तो सब की आती है मगर तुम्हारी याद का
एहसास ही कुछ ख़ास होता है

दिल के समुन्दर में एक गहराई है
उसी गहराई से तुम्हारी याद आई है
जिस दिन हम भूल जाये आपको
समझ लेना हमारी मोत आई है

सर्द हवाओं ने गालों को छुआ है
शायद तुमने मेरा नाम लिया होगा
दिल की धड़कन रुक सी गयी है सीने में
शायद तुमने मुझे थाम लिया होगा

हुस्न-ए-बेनजीर के तलबगार हुए बैठे हैं
उनकी एक झलक को बेकरार हुए बैठे हैं
उनके नाजुक हाथों से सजा पाने को
कितनी सदियों से गुनाहगार हुए बैठे हैं


तुम्हारे नाम को होंठों पर सजाया है मैंने
तुम्हारी रूह को अपने दिल में बसाया है मैंने
दुनिया आपको ढूंढते ढूंढते हो जायेगी पागल
दिल के ऐसे कोने में छुपाया है मैंने

मेरे ख़ामोश होठों पर
मोहब्बत गुनगुनाती है
तू मेरी है मै तेरा हूं
बस यही आवाज़ आती है

ना महीनों की गिनती
ना सालों का हिसाब है.
मोहब्बत आज भी तुमसे
बेइंतहां बेहिसाब है

कभी लफ्ज़ भूल जाऊं कभी बात भूल जाऊं
तूझे इस कदर चाहूँ कि अपनी जात भूल जाऊं
कभी उठ के तेरे पास से जो मैं चल दूँ
जाते हुए खुद को तेरे पास भूल जाऊं

दिल की धड़कन और मेरी सदा है तू
मेरी पहली और आखिरी वफ़ा है तू
चाहा है तुझे चाहत से भी बढ़ कर
मेरी चाहत और चाहत की इंतिहा है तू

धोखा ना देना कि तुझपे ऐतबार बहुत है
ये दिल तेरी चाहत का तलबगार बहुत है
तेरी सूरत ना दिखे तो दिखाई कुछ नहीं देता
हम क्या करें कि तुझसे हमें प्यार बहुत है

चुराकर दिल मेरा वो बेखबर से बैठे हैं
मिलाते नहीं नजर हमसे अब शरमाये बैठे हैं
देख कर हमको छुपा लेते हैं चेहरा आँचल में
अब घबरा रहे हैं कि वो क्या कर बैठे हैं

तुम्हारी मदहोश आँखों ने
मेरे दिल का सिस्टम ही तोड़ दिया
जब से तुमने आई लव यू है कहा मुझे
मैंने तब से पढ़ना लिखना ही छोड़ दिया


तुझे भूलकर भी न भूल पायेगें हम
बस यही एक वादा निभा पायेगें हम
मिटा देंगे खुद को भी जहाँ से लेकिन
तेरा नाम दिल से न मिटा पायेगें हम

प्यार मोहब्बत तो सभी करते हैं
दर्द-ए -जुदाई से सभी डरते हैं
हम न तुमसे प्यार करते हैं ना ही मोहब्बत
हम तो बस तुम्हारी एक मुस्कराहट के लिए तरसते हैं

चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो
सांसों में मेरी खुशबु बनके बिखर जाते हो
कुछ यूँ चला है तेरे इश्क का जादू
सोते-जागते तुम ही तुम नज़र आते हो

छुपा लूं तुझको अपनी बाँहों में इस तरह
कि हवा भी गुजरने की इजाज़त मांगे
मदहोश हो जाऊं तेरे प्यार में इस तरह
कि होश भी आने की इजाज़त मांगे

अपनी सांसों में महकता पाया है तुझे,
हर खवाब मे बुलाया है तुझे
क्यू न करे याद तुझ को
जब खुदा ने हमारे लिए बनाया है तुझे

दिल की किताब में गुलाब उनका था
रात की नींद में ख्वाब उनका था
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा
मर जायंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था

शान से हम तेरे दिल में रहेंगे
तेरी मोहब्बत पे जान निसार करेंगे
देख के जलेंगी हमे दुनिया सारी
इस कदर बे-पनाह तुझे प्यार करेंगे

तेरी आवाज़ से प्यार है हमें
इतना इज़हार हम कर नहीं सकते
हमारे लिए तू उस खुदा की तरह है
जिसका दीदार हम कर नहीं सकते.


आँखों की चमक पलकों की शान हो तुम
चेहरे की हँसी लबों की मुस्कान हो तुम
धड़कता है दिल बस तुम्हारी आरज़ू में
फिर कैसे ना कहूँ कि मेरी जान हो तुम

वो न आए उनकी याद वफ़ा कर गई
उनसे मिलने की चाह सुकून तबाह कर गई
आहट दरवाज़े की हुई तो उठकर देखा
मज़ाक हमसे हवा कर गई

हमारे आंसूं पोंछ कर वो मुस्कुराते हैं
उनकी इस अदा से वो दिल को चुराते हैं
हाथ उनका छू जाये हमारे चेहरे को
इसी उम्मीद में हम खुद को रुलाते हैं

चुपके से आकर मेरे दिल में उतर जाते हो
सांसो में मेरी खुशबू बन कर बिखर जाते हो
कुछ यूँ चला है तेरे इश्क का जादू
सोतें जागते अब तो तुम ही तुम नज़र आते हो

किसी मोड़ पर उसका दीदार हो जाये
काश उसे भी मुझ पर एतवार हो जाये
उसकी पलके झुकें और इकरार हो जाये
काश उसे भी मुझ से प्यार हो जाये

एहसास के दामन में आंसू गिरा कर देखो
प्यार कितना है कभी हमे आज़मा कर देखो
बिछड़ कर तुमसे क्या होगी दिल की हालत
कभी किसी आईने पर पत्थर गिरा कर देखो

अपनी मोहब्बत से सजाना है तुझको
कितनी चाहत है तुझसे ये बताना है तुझको
राहों में तेरी बिछाकर मोहब्बत अपनी
इश्क के सफर पर ले जाना है तुझको

सूखे पत्तो से प्यार कर लेंगे हम
खुद पर फिर से ऐतबार कर लेंगे हम
सिर्फ एक बार कह दो तुम मेरे हो सनम
कसम से तेरा जिंदगी भर इंतज़ार कर लेंगे हम

इश्क के समंदर में सब डूबना चाहते हैं
इस्क में लोग कुछ खोते हैं तो कुछ पाते है
इश्क तो एक गुलाब है जो सब तोडना चाहते हैं
लेकिन हम तो ये गुलाब आपको देना चाहते हसीन

आग सूरज में होती है
पर जलना ज़मी को पड़ता है
मोहब्बत निगाहों से होती है
पर तड़पाना दिल को पड़ता है

अपनी जिंदगी के बस यही उसूल हैं
अगर तू कह तो काटें भी कुबूल हैं
हंस कर चल दूँ कांच के टुकड़ो पर भ
अगर तू कह ये मेरे बिछाये हुए फूल हैं

छू गया जब कभी ख्याल तेरा
दिल मेरा देर तक धड़कता रहा
कल तेरा ज़िक्र छिड़ गया घर में
और घर देर तक महकता रहा

बदलना आता नहीं हमें मौसम की तरह
हर इक रुत में तेरा इंतज़ार करते हैं
ना तुम समझ सकोगे जिसे क़यामत तक
कसम तुम्हारी तुम्हें इतना प्यार करते हैं

दिल की हर बात जमाने को बता देते हैं
अपने हर राज पर से परदा उठा देते हैं
आप हमें चाहें न चाहें इसका गिला नहीं
हम जिसे चाहें उस पर जान लुटा देते हैं
