Ramzan Shayari in Hindi
2.
कुछ अच्छा करना चाहता हूं दूसरों का भला करना चाहता हूं ईद पर आपसे मिलकर इस ईद पर आपसे मिलकर ईद मुबारक कहना चाहता हूं
3.
हर ख्वाहिश हो मंजूरे खुदा हर ख्वाहिश हो मंजूरे खुदा मिले हर कदम पर रजाई खुदा फना हो लव से गम यही है दुआ फना हो लब बेगम यही है दुआ बरसती रहे सदा रहमत खुदा ईद मुबारक
4.
समुंदर को उसका किनारा मुबारक चांद को सितारा मुबारक फूलों को उसकी खुशबू मुबारक दिल को उसका दिलदार मुबारक आपको ईद का त्योहार मुबारक
5.
यह दुआ मांगते हैं हम ईद के दिन यह दुआ मांगते हैं हम ईद के दिन बाकी न रहे आपका कोई गम ईद के दिन आपके आंगन में उतरे हर रोज खुशियों भरा चांद आपके आंगन में उतरे और रोज खुशियों भरा चांद और महकता रहे फूलों का चमन ईद के दिन आप सभी को ईद मुबारक
6.
ईद की दुआ चुपके से चांद की रोशनी को छू जाए धीरे से यह हवा कुछ केस है तुमको दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से हम दुआ करते हैं वह मिल जाए तुमको
7.
कोई इतना चाहे तो हमें बता देना कोई तुम्हारी फिक्र करें तो बता देना ईद मुबारक हो हर कोई कहने का कोई हमारे अंदाज मैं कहे तो बता देना
8.
सूरज की किरणें तारों की बहार चांद की चांदनी अपनों का प्यार आपकी हर घड़ी हो खुशहाली उसी तरह मुबारक हो आपको ईद का यह त्यौहार
9.
आज के दिन क्या घटा छाई है दारू और खुशियों की फिजा भाई है और कोई कर रहा है सजदा खुदा को तुम भी कर लो बंद कि आज ईद है
10.
ईद का त्यौहार आया है खुशियां अपने संग लाया है खुदा ने दुनिया को महकाया है देखो फिर से ईद का त्योहार आया है