Happy New Year Shayari 2022 | Naye Sal Ki Shayari

123

रोशनी को अंधेरे से पहले
दिलों को धड़कने से पहले
प्यार को मुहोब्बत से पहले
खुशी को गम से पहले
आपको और आपके परिवार के
हैप्पी न्यू ईयर 2022 सबसे पहल
Happy New year 🎉🎉

इस रिश्ते को यूंही बनाये रखना
दिल में यादों के चिराग जलाये रखना
बहुत प्यारा सफ़र रहा इस साल का
बस ऐसे ही साथ आगे भी बनाये रखना
Happy New year 🎇💖

जीवन आपका महके जैसे फूल
आये ना आपके सपनों पर धुल
करें आपकी हर दुआ खुदा कबूल
हर दुआ पूरी करना खुदा ना जाना भूल
Happy New year 🎇

मुबारक हो तुम्हे नववर्ष का महिना
चमको तुम जैसे फागुन का महिना
पतझर न आये तेरी जिन्दगी में
यही हैं दोस्त अपनी तम्मना
Happy New year 🎇💖

सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से
सामना ना हो कभी तन्हाइयों से
हर अरमान हर ख़्वाब पूरा हो आपका
यही दुआ है दिल की गहराइयों से
Happy New year 🎇🎉

सोचा किसी अपने से बात करे
अपने किसी खास को याद करे
किया जो फैसला नए साल की शुभकामनाए देने का
दिल ने कहा क्यों ना शुरुआत आप से क
Happy New year 🎇💖

आपकी आँखों में सजे हैं जो भी सपने
और दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं
यह नया वर्ष उन्हे सच कर जाए
आपके लिए है हमारी यही शुभकामनाऍ
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाऍ
Happy New year 🎇💖

Happy New year 2022 shayari Hindi mein likhi hui with image new year shayari in Hindi

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको नया साल
हमने यह पैगाम भेजा है
Happy New year 🎉🎉

नए साल में तू फिर से संभल
गलत काम में न तू करना पहल
ज़माने में सब कुछ मिलेगा तुझे
बस देखने की तू अपनी नज़रें बदल
Happy New year 🎇💖

चुलबुला सा प्यार सा बीते यह साल,
नव वर्ष में हो खुशियों का धमाल
हर एक दिन हो खिला
छाई रहे खुशियों की मधुर बेला
Happy New year 🎇

उदास लम्हों की न कोई याद रखना
तूफ़ान में भी वजूद अपना संभाल रखना
किसी की ज़िंदगी की ख़ुशी हो तुम
बस यही सोच तुम अपना ख्याल रखना
Happy New year 🎇🎉

बीते साल को विदा इस कदर करते हैं,
ज़ो नहीं किया अब तक वो भी कर गुज़रते हैं!
नया साल आने की खुशियाँ तो सब मनाते हैं,
चलो हम इस बार, बीते साल की यादो का जश्न मनाते हैं
Happy New year 🎇💖

मुझे तेरे ख्वाबों से प्यार इतना हैं
की खुदको उनके लिए निसार कर दूँ
करू बस तुझसे मैं मोहब्बत इतनी
और अपना ये साल तेरे नाम कर दू
Happy New year 🎇💖

अभी कुछ दूरियां तो कुछ फासले बाकी हैं
पल-पल सिमटती शाम से कुछ रौशनी बाकी है
हमें यकीन है कि कुछ ढूंढ़ता हुआ वो आयेगा ज़रूर
अभी वो हौंसले और वो उम्मीदें बाकी हैं
Happy New year 🎇💖

ये साल तेरे वास्ते खुशियों का नगर हो,
क्या खूब हो हर एक ख़ुशी तेरी अगर हो,
हर रात मुसर्रत के नए गीत सुनाये,
लम्हात के पैरों पे भी शबनम का असर हो
Happy New year 🎇💖

Naya sal Mubarak Shayari in Hindi 2022 happy new year shayari in Hindi with image SMS shayari
Naye Sal Ki Shayari

ये नया साल रहे सबसे कूल
माफ़ कर गलतिया जाओ भूल
नाराजगी का ना रहे कोई नाम
2022 में आपके बने सारे काम
Happy New year 🎇💖

गुलों की शाख से खुशबू चुरा के लाया हैं
गगन के पाँव से घुंघरू चुरा के लाया हैं
थिरकते कदमो से आया हैं आज नया साल
जो की तुम्हारे वास्ते खुशियाँ चुरा के लाया हैं
Happy New year 🎇💖

हम अपने से छोटे को तूम और बड़े को आप कहते है
नया साल मुबारक हो सभी से ये बात कहते है
Happy New year 🎇💖

उदास लम्हों की न कोई याद रखना
तूफ़ान में भी वजूद अपना संभालें रखना
किसी की जिंदगी की खुशी हो तूम
बस यही सोच तूम अपना ख्याल रखन
Happy New year 🎇💖

बीते साल को विदा इस कदर पूरा करते है,
जो नहीं किया अब तक वो भी कर गुजरते है,
नया साल आने की खुशियाँ तो सब मनाते है,
चलो हम इस बार बीते सालों की यादों का जश्न मनाते है
Happy New year 🎈🎈

नए साल में नयी पहल हो
आने वाला ऐसा पल हो
मुश्किल राह तुम्हारी आसान हो
उलझी रही जो तुम्हारी पहली
इस नए साल में
उसका भी खूबसूरत हल हो
Happy New year 🎈🎈

इस साल आपके जीवन में रहे खुशियों का धमाल
दौलत की न हो कमी और आप हो जाए मालामाल
मुस्कुराते रहो हमेशा और ठीक रहे सदा आपका हाल
तहे दिल से मुबारक हो आपको ये नया साल
Happy New year 🎇

इस नए साल में जो तू चाहे वो तेरा हों
हर दिन खूबसूरत और रातें रोशन हों
कमियाबी चूमती रहे यार सदा आपके कदम
मुबारक हो नया साल तहे दिल से तुझे मेरे यार
Happy New year 🎇💖

2022 new year shayari Hindi naya sal Mubarak Shayari photo with image for SMS naya sal shayari Hindi mein likhi hui

नया साल आये बनके उजाला
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला
गर्लफ्रेंड और दोस्त मिले दिलवाला
हमेशा आप पर रहे मेहरबान उपरवाला
Happy New year 🎉🎉

अपने चाहत के रिश्तों को यूँ ही बनाये रखन
दिल में हमारी यादों के चिराग जलाएं रखना
बहुत प्यारा सफर रहा हमारा बीते साल का
अपना साथ नये साल में भी बनाये रखना
Happy New year 🎇🎈

नया सवेरा नयी किरणों के साथ
नया दिन एक प्यारी से मुस्कान के साथ
आपको ये नया साल मुबारक हो
मेरी ढेर सारी शुभकामनाओं के साथ
Happy New year 🎇💖

न कोई रंज का लम्हा किसी के पास आये
खुदा करे के नया साल सब को रास आये
खुशियाँ, हँसी, ख्वाहिशें, ताबीरें
आने वाला साल आपके लिए सबकुछ दिलाये
Happy New year 🎇

दिन गुजर गया आपके इंतजार में,
रात गुजर गयी आपके इन्तजार में,
नया साल मुबारक हो आपको
पुराना साल तो बीत गया
आपके Message के इन्तजार में
Happy New year 🎇

आपकी आँखों में सजे हैं जो भी सपने
और दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए
आपके लिए यही है हमारी शुभकामनाएं
Happy New year 🎇💖

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here