Motivational Shayari in Hindi Text ( हौसले को उड़ान देने वाली शायरी

169
Motivational Shayari in Hindi Likhi Hui
Motivational Shayari in Hindi

हौसले भी किसी हकीम से कम नहीं होते,
हर तकलीफ़ में ताकत की दवा देते हैं।

काम करो ऐसा कि एक पहचान बन जाये
हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाये
यहाँ ज़िन्दगी तो हर कोई काट लेता है
ज़िन्दगी जियो इस कदर कि मिसाल बन जाये

सफर में मुश्किलें आऐ तो हिम्मत और बढ़ती है
कोई अगर रास्ता रोकेतो जुर्रत और बढ़ती है
अगर बिकने पे आ जाओतो घट जाते है दाम अक्सर
ना बिकने का इरादा हो तो कीमत और बढ़ती है

सपने और लक्ष्य में एक ही अंतर है
सपने के लिए बिना मेहनत की नींद चाहिए
और लक्ष्य के लिए बिना नींद की मेहनत

साहिल पे पहुंचने से इनकार किसे है
लेकिन तूफ़ानो से लड़ने का मज़ा ही कुछ और है
कहते है कि किस्मत खुदा लिखता है
लेकिन उसे मिटा के खुद गढ़ने का मजा ही कुछ और है

मुश्किलों में भाग जाना आसान होता है
हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता है
डरने वाले को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में
लड़ने वालों के कदमों में जहान होता है

बेहतर से बेहतर कि तलाश करो
मिल जाये नदी तो समंदर कि तलाश करो
टूट जाता है शीशा पत्थर कि चोट से
टूट जाये पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो

रो कर मुस्कुराने का मजा ही कुछ और है
जिंदगी में कुछ खो कर पाने का मजा ही कुछ और है
ज़िन्दगी में हार और जीत तो लगी ही रहती है
लेकिन हार के जीतने का मजा ही कुछ और आता है

खतरनाक मोटिवेशनल शायरी Hindi mein likhi hui photo par

यूँ ज़मीन पर बैठकर क्यों आसमान देखता है
पंखो को खोल ज़माना सिर्फ उड़ान देखता है

हदे शहर से निकली तो गाँव गांव चली कुछ यादे
मेरे संग पाँव पाँव चली सफर जो धुप का तजुर्बा हुआ
तो तजुर्बा हुआ वो ज़िन्दगी ही क्या जो छांव छांव चली

कितनो की तकदीर बदलनी है तुम्हे
कितनो की तकदीर बदलनी है तुम्हे
कितनो को रास्ते पे लाना है तुम्हे
अपने हाथ की लकीरो को मत देखो
इन लकीरो से आगे जाना है तुम्हे

समने हो मंज़िल तो रास्ते ना मोडना
जो भी मन मे हो वो सपना ना तोडना
कदम कदम पे मिलेगी मुशकिल आपको
बस सितारे चुन-ने के लिये कभी ज़मीन मत छोडना

अमीर इतना बनो की कितनी भी कीमती
चीज को जब चाहो तब खरीद सको
और कीमती इतना बनो कि इस दुनिया का
कोई अमीर से अमीर भी आपको खरीद ना सके

जब तुम्हें कोई छोड़ जाए तो चले जाने दो
और अपनी जिंदगी में इतना मेहनत करो
और इतना बड़ा बनो की अगली बार जब वह
सामने आए तो तुम्हें देखने की उसकी औकात ना हो

सोचने से कहां मिलते हैं
तमन्नाओं के शहर
चलना भी जरूरी है
मंजिल पाने के लिए

अभी को असली मंजिल पाना बाकी है
अभी तो इरादों का इम्तिहान बाकी है
अभी तो तोली है मुट्ठी भर जमीन
अभी तोलना आसमान बाकी है.

जिंदगी में कभी उदास ना होना
कभी किसी बात पर निराश ना होना
ये जिंदगी एक संघर्ष है चलती ही रहेगी
कभी अपने जीने का अंदाज ना खोना

Motivational shayari Hindi hoslo ko udane Dene wali shayari with image

हो के मायूस न यूं शाम से ढलते रहिये
ज़िन्दगी भोर है सूरज सा निकलते रहिये
एक ही पाँव पे ठहरोगे तो थक जाओगे
धीरे धीरे ही सही राह पे चलते रहिये

नजर को बदलो तो नजारे बदल जाते हैं
सोच को बदलो तो सितारे बदल जाते हैं
कश्तियाँ बदलने की जरूरत नहीं
दिशा को बदलो किनारे खुद ब खुद बदल जाते हैं

अपने गमो की तू नुमाइश ना कर
यूँ क़ुदरत से लड़ने की कोशिश ना कर
जो हे कुदरत ने लिखा वो होकर रहेगा
तू उसे बदलने की आज़माइश ना क

जो लोग फ़कीरी मिजाज रखते हैं
वो ठोकर में ताज रखते हैं
जिनको कल की फ़िक्र नहीं
वो मुटठी में आज रखत

पर निंदों को मंज़िल मिलेगी यकीनन
ये फैले हुए उनके पर बोलते हैं
अक्सर वो लोग खामोश रहते हैं
ज़माने में जिनके हुनर बोलते हैं

यूँ ही नहीं मिलती राही को मंज़िल
एक जूनून सा दिल में जगाना होता है
पूछा चिड़िया से कैसे बनाया आशियाना
बोली-भरनी पड़ती है उड़ान बार बार
तिनका-तिनका उठाना होता है

रात नहीं ख़्वाब बदलता है
मंजिल नहीं कारवाँ बदलता है
जज्बा रखो जीतने का क्यूंकि
किस्मत बदले न बदले
पर वक्त जरुर बदलता है

कामयाब होने के लिए,
अकेले ही आगे बढ़ना पड़ता हैं,
लोग तो पीछे तब आते हैं,
जब आप कामयाब होने लगते हैं

बे वज़ह दिल को ना भारी रखिए
ज़िंदगी जंग है जंग को जारी रखिए
कितने दिन जिएगे इसकी ना फ़िक्र कीजे
आज कैसे जिए बस इसकी शुमारी रखिए

हौसले को उड़ान देने वाली शायरी

Motivational shayari Hindi mein likhi hui photo hauslon ko badhane wali shayari with image

काम करो ऐसा कि एक पहचान बन जाये
हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाये
यहाँ ज़िन्दगी तो हर कोई काट लेता है
ज़िन्दगी जियो इस कदर कि मिसाल बन जाय

बुरे लोगों को भूल कर अच्छे लोगों की
तलाश से कहीं बेहतर है की हम लोगो
की बुरी बातें भूल जाएँ और
उनकी अच्छी बातें तलाश करें

यहाँ बिकता है सबकुछ
जरा संभलकर रहना
लोग हवाओ को भी बेच देते हैं
गुब्बारों में डालकर

चेहरे की हंसी से ग़म को भुला दो
कम बोलो पर सब कुछ बता दो
खुद ना रुठों पर सब को हँसा दो
यही राज है ज़िंदगी का
कि जियो और जीना सिखा दो

मीठा शहद बनाने वाली मधुमक्खी
भी डंख मारने से नहीं चुकती
इसलिए होशियार रहें,
बहुत मीठा बोलने वाले भी
‘हनी’ नहीं ‘हानि’ दे सकते है

तुम गिराने में लगे थे तुमने सोचा ही नहीं
मैं गिरा तो फिर से खड़ा हो जाऊंगा
चलने दो अभी अकेला है मेरा सफ़र
रास्ता रोका तो काफ़िला हो जाऊंगा

उम्मीदों के दिए बुझाया नहीं करते
दूर हो मंजिल पर पांव डगमगाया नहीं करते
हो दिल में जिसके जज़्बा मंजिल छूने का
वो मुश्किलों से घबराया नहीं करते

जिंदगी जीने का मकसद खास होना चाहिए
और अपने आप पर विश्वास होना चाहिए
जीवन में खुशियों की कोई कमी नहीं होती
बस जीने का अंदाज़ होना चाहिए‌,

यहाँ किसीको कोई रासता नहीं देता
मुझे गिराके अगर तुम सम्भल सको तो चलो
यही है जिंदगी, कुछ ख़ाक चंद उम्मीदें
इन्ही खिलौनों से तुम भी बहल सको तो चलो

मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है
हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता है
डरने वालों को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में
लड़ने वालों के कदमों में जहान होता है

जो मुस्कुरा रहा है उसे दर्द ने पाला होगा
जो चल रहा है उसके पाँव में छाला होगा
बिना परेशानिओ के इन्सान चमक नही सकता
जो जलेगा उसी दिये में तो उजाला होगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here