Home Love 💓 Shayari

Love शायरी हिंदी में लिखी हुई | Love Shayari In Hindi

151

मैं बन जाऊं रेत सनम
तुम लहर बन जाना
भरना मुझे अपनी बाहों में
अपने संग ले जाना

मोहब्बत की कहूँ देवी या तुमको बंदगी कह दूँ,
बुरा मानो न गर हमदम तो तुमको ज़िन्दगी कह दूँ

छुपा लूं तुझको अपनी बाँहों में इस तरह
कि हवा भी गुजरने की इजाज़त मांगे
मदहोश हो जाऊं तेरे प्यार में इस तरह
कि होश भी आने की इजाज़त मांगे

हमेशा के लिए रख लो ना, पास मुझे अपने
कोई पूछे तो बता देना, किरायेदार है दिल का

दिल मे छिपी यादों से सवारूँ तुझे
तू देखे तो अपनी आँखों मे उतारू तुझे
तेरे नाम को लबों पे ऐसे सजाया है
सो भी जाऊ तो ख्वाबों में पुकारू तूझे

चाहत के ये कैसे अफ़साने हुए
खुद नजरों में अपनी बेगाने हुए
अब दुनिया की नहीं कोई परवाह हमें
इश्क में तेरे इस कदर दीवाने हुए

न जिद है न कोई गुरुर है हमे
बस तुम्हे पाने का सुरुर है हमे
इश्क गुनाह है तो गलती की हमने
सजा जो भी हो मंजूर है हमे

हर साँस में उनकी याद होती है
मेरी आंखों को उनकी तलाश होती है
कितनी खूबसूरत है चीज ये मोहब्बत
कि दिल धड़कने में भी उनकी आवाज होती है

हर फैसला किया नही जाता सिक्का उछाल के
ये दिल का मामला होता है जरा देख-भाल के
तुम क्या जानो हमे तुमसे कितनी मोहब्बत है
कहो तो अभी रख दूँ अपना कलेजा निकल के


Love shayari Hindi mein likhi hui with image for girlfriend boyfriend
Love Shayari In Hindi

मैं दिल हूँ और तुम साँसे हो मेरी
मैं जिस्म हूँ और तुम जान हो मेरी
मैं चाहत हूँ तुम इबादत हो मेरी
मैं नशा हूँ और तुम आदत हो मेरी

ख्वाबो को देख कर ख्याल बदल जाते है
होठो को देख कर मुस्कान बदल जाते है
हम उनकी तारीफ क्या करे
जो नया दोस्त मिलने पर पुराने को भूल जाते है

ज़िंदा रह के तो मैं ख़ामोश नहीं हो सकता
यानी अहसान फ़रामोश नहीं हो सकता
यह अलग बात कि इक बार हरा दे वो मगर
फिर भी कछुआ कभी ख़रगोश नहीं हो सकता

दिल के पास आपका घर बना लिया
ख्वाबों में आपको बसा लिया
मत पूछो कितना चाहते हैं आपको
आपकी हर खता को अपना मुक्कद्दर बना लिया

हर शख्स को दिवाना बना देता है इश्क
जन्नत की सैर करा देता है इश्क
दिल के मरीज हो तो कर लो महोब्बत
हर दिल को धड़कना सिखा देता है इश्क

लिख दूँ तो लफज़ तुम हो
सोच लूँ तो ख्याल तुम हो
माँग लूँ तो मन्नत तुम हो
और चाह लूँ तो मोहब्बत भी तुम ही हो

मेरी मोहब्बत है वो कोई मज़बूरी तो नही
वो मुझे चाहे या मिल जाये, जरूरी तो नही
ये कुछ कम है कि बसा है मेरी साँसों में वो
सामने हो मेरी आँखों के जरूरी तो नही

खता हो गयी तो फिर सज़ा सुना दो
दिल में इतना दर्द क्यूँ है वजह बता दो
देर हो गयी याद करने में जरूर
लेकिन तुमको भुला देंगे ये ख्याल मिटा दो

वो मोहब्बत जो तुम्हारे दिल में है
उसे ज़ुबान पर लाओ और बयां कर दो
आज बस तुम कहो और कहते ही जाओ
हम बस सुने ऐसे बे ज़ुबान कर दो

सोचा न था यह दिन आएगा
इस आवारा दिल को तू भ जायेगा
नाचेगी धरती अम्बर ज़हूम उठेगा
अन्जान नगरी में सनम मिल जायेगा

Best Hindi love shayari girlfriend boyfriend romantic shayari Hindi mein likhi hui photo download HD

मेरी दीवानगी की कोई हद्द नहीं,
तेरी सूरत के सिवा कुछ याद नहीं,
मैं हूँ फूल तेरे गुलशन का,
तेरे सिवा मुझपर किसी का हक्क नहीं

प्यार में कोई दिल तोड़ता है
जिंदगी में कोई भरोसा तोड़ता है
जिंदगी जीना तो कोई गुलाब से सीखें
जो खुद टूटकर दो दिलों को जोड़ता है

इन आंखों में जो तस्वीर है वो तेरी है
दिल की हर धड़कन बस तेरी है
नहीं चाहिए सारे जहां की खुशियां मुझे
खुदा करे तुझे मिल जाए
वह सारी खुशियां जो मेरी है

माना की हम लड़ते बहुत है
मगर प्यार भी बहुत करते है
हमारे गुस्से से नाराज़ न हो जाना
क्योंकि गुस्सा ऊपर से और
प्यार दिल से करते है

सफर वही तक जहाँ तक तुम हो
नज़र वही तक जहाँ तक तुम हो
वैसे तो हज़ारों फूल खिलतें हैं गुलशन में मगर
खुशबू वही तक जहाँ तक तुम हो

कोई कहता है प्यार नशा बन जाता है
कोई कहता है प्यार सज़ा बन जाता है
पर प्यार करो अगर सच्चे दिल से
तो वो प्यार ही जीने की वजह बन जाता है

होठों पर नाम हे तेरा
दिल में याद हे तेरी
ज़माने से हमें क्या लेना
जब तुझमे बसी है जान मेरी

खुदा प्यार सबको देता है
दिल भी सबको देता है
दिल में बसाने वाला भी सबको देता
लेकिन दिल को समझने वाला
सिर्फ नसीब वालों को देता है

दिल से आपका ख्याल जाता नहीं
आपके सिवा कोई याद आता नहीं
जी चाहता है कि आप को रोज़ देखु
वह वक्त कभी आता नहीं

तेरे साथ से संवर गई जिंदगी हमारी
हमारे लिए सबसे बढ़कर है खुशियाँ तुम्हारी
और ना कोई तमन्ना है ना चाहत है
बस तुम साथ रहो यह ख्वाहिश है हमारी

Best love romantic shayari girlfriend boyfriend love shayari in Hindi photos

जब से देखा है तेरी आँखो मे झाँक कर
कोई भी आईना अच्छा नही लगता
तेरी मोहब्बत मे ऐसे हुए है दीवाने
तुम्हे कोई और देखे तो अच्छा नही लगता

जिंदगी शुरू होती है रिश्तों से
रिश्ते शुरू होते है प्यार से
प्यार शुरू होता है अपनों से
और अपने शुरू होते है आप से

तेरी धड़कन ही ‪ज़िंदगी‬ का किस्सा है मेरा
तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा
मेरी ‪‎मोहब्बत‬ तुझसे, सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा

कीमत पानी की नही प्यास की होती हैं
कदर मौत की नही सास की होती हैं
प्यार तो बहुत लोग करते है दुनिया में
पर कीमत प्यार की नही विश्वास की होती

हर पल मोहब्बत करने का वादा है आपसे
हर पल साथ निभाने का वादा है आपसे
कभी ये मत समझ न हम आपको भूल जायेंगे
जिंदगी भर साथ चलने का वादा है आपसे

न जिद है न कोई गुरूर है हमे
बस तुम्हे पाने का सुरूर है हमे
इश्क गुनाह है तो गलती की हमने
सजा जो भी हो मंजूर है हमे

दिल से रोये मगर होंठो से मुस्कुरा बेठे
यूँ ही हम किसी से वफ़ा निभा बेठे
वो हमे एक लम्हा न दे पाए अपने प्यार का
और हम उनके लिये जिंदगी लुटा बेठे

आज मुझे ये बताने की इजाज़त दे दो
आज मुझे ये शाम सजाने की इजाज़त दे दो
अपने इश्क़ मे मुझे क़ैद कर लो
आज जान तुम पर लूटाने की इजाज़त दे दो

तलाश मेरी थी और भटक रहा था वो
दिल मेरा था और धड़क रहा था वो
प्यार का ताल्लुक भी अजीब होता है
आंसू मेरे थे और सिसक रहा था वो

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here