मैं बन जाऊं रेत सनम
तुम लहर बन जाना
भरना मुझे अपनी बाहों में
अपने संग ले जाना

मोहब्बत की कहूँ देवी या तुमको बंदगी कह दूँ,
बुरा मानो न गर हमदम तो तुमको ज़िन्दगी कह दूँ

छुपा लूं तुझको अपनी बाँहों में इस तरह
कि हवा भी गुजरने की इजाज़त मांगे
मदहोश हो जाऊं तेरे प्यार में इस तरह
कि होश भी आने की इजाज़त मांगे

हमेशा के लिए रख लो ना, पास मुझे अपने
कोई पूछे तो बता देना, किरायेदार है दिल का

दिल मे छिपी यादों से सवारूँ तुझे
तू देखे तो अपनी आँखों मे उतारू तुझे
तेरे नाम को लबों पे ऐसे सजाया है
सो भी जाऊ तो ख्वाबों में पुकारू तूझे

चाहत के ये कैसे अफ़साने हुए
खुद नजरों में अपनी बेगाने हुए
अब दुनिया की नहीं कोई परवाह हमें
इश्क में तेरे इस कदर दीवाने हुए

न जिद है न कोई गुरुर है हमे
बस तुम्हे पाने का सुरुर है हमे
इश्क गुनाह है तो गलती की हमने
सजा जो भी हो मंजूर है हमे

हर साँस में उनकी याद होती है
मेरी आंखों को उनकी तलाश होती है
कितनी खूबसूरत है चीज ये मोहब्बत
कि दिल धड़कने में भी उनकी आवाज होती है

हर फैसला किया नही जाता सिक्का उछाल के
ये दिल का मामला होता है जरा देख-भाल के
तुम क्या जानो हमे तुमसे कितनी मोहब्बत है
कहो तो अभी रख दूँ अपना कलेजा निकल के


मैं दिल हूँ और तुम साँसे हो मेरी
मैं जिस्म हूँ और तुम जान हो मेरी
मैं चाहत हूँ तुम इबादत हो मेरी
मैं नशा हूँ और तुम आदत हो मेरी

ख्वाबो को देख कर ख्याल बदल जाते है
होठो को देख कर मुस्कान बदल जाते है
हम उनकी तारीफ क्या करे
जो नया दोस्त मिलने पर पुराने को भूल जाते है

ज़िंदा रह के तो मैं ख़ामोश नहीं हो सकता
यानी अहसान फ़रामोश नहीं हो सकता
यह अलग बात कि इक बार हरा दे वो मगर
फिर भी कछुआ कभी ख़रगोश नहीं हो सकता

दिल के पास आपका घर बना लिया
ख्वाबों में आपको बसा लिया
मत पूछो कितना चाहते हैं आपको
आपकी हर खता को अपना मुक्कद्दर बना लिया

हर शख्स को दिवाना बना देता है इश्क
जन्नत की सैर करा देता है इश्क
दिल के मरीज हो तो कर लो महोब्बत
हर दिल को धड़कना सिखा देता है इश्क

लिख दूँ तो लफज़ तुम हो
सोच लूँ तो ख्याल तुम हो
माँग लूँ तो मन्नत तुम हो
और चाह लूँ तो मोहब्बत भी तुम ही हो

मेरी मोहब्बत है वो कोई मज़बूरी तो नही
वो मुझे चाहे या मिल जाये, जरूरी तो नही
ये कुछ कम है कि बसा है मेरी साँसों में वो
सामने हो मेरी आँखों के जरूरी तो नही

खता हो गयी तो फिर सज़ा सुना दो
दिल में इतना दर्द क्यूँ है वजह बता दो
देर हो गयी याद करने में जरूर
लेकिन तुमको भुला देंगे ये ख्याल मिटा दो

वो मोहब्बत जो तुम्हारे दिल में है
उसे ज़ुबान पर लाओ और बयां कर दो
आज बस तुम कहो और कहते ही जाओ
हम बस सुने ऐसे बे ज़ुबान कर दो

सोचा न था यह दिन आएगा
इस आवारा दिल को तू भ जायेगा
नाचेगी धरती अम्बर ज़हूम उठेगा
अन्जान नगरी में सनम मिल जायेगा


मेरी दीवानगी की कोई हद्द नहीं,
तेरी सूरत के सिवा कुछ याद नहीं,
मैं हूँ फूल तेरे गुलशन का,
तेरे सिवा मुझपर किसी का हक्क नहीं

प्यार में कोई दिल तोड़ता है
जिंदगी में कोई भरोसा तोड़ता है
जिंदगी जीना तो कोई गुलाब से सीखें
जो खुद टूटकर दो दिलों को जोड़ता है

इन आंखों में जो तस्वीर है वो तेरी है
दिल की हर धड़कन बस तेरी है
नहीं चाहिए सारे जहां की खुशियां मुझे
खुदा करे तुझे मिल जाए
वह सारी खुशियां जो मेरी है

माना की हम लड़ते बहुत है
मगर प्यार भी बहुत करते है
हमारे गुस्से से नाराज़ न हो जाना
क्योंकि गुस्सा ऊपर से और
प्यार दिल से करते है

सफर वही तक जहाँ तक तुम हो
नज़र वही तक जहाँ तक तुम हो
वैसे तो हज़ारों फूल खिलतें हैं गुलशन में मगर
खुशबू वही तक जहाँ तक तुम हो

कोई कहता है प्यार नशा बन जाता है
कोई कहता है प्यार सज़ा बन जाता है
पर प्यार करो अगर सच्चे दिल से
तो वो प्यार ही जीने की वजह बन जाता है

होठों पर नाम हे तेरा
दिल में याद हे तेरी
ज़माने से हमें क्या लेना
जब तुझमे बसी है जान मेरी

खुदा प्यार सबको देता है
दिल भी सबको देता है
दिल में बसाने वाला भी सबको देता
लेकिन दिल को समझने वाला
सिर्फ नसीब वालों को देता है

दिल से आपका ख्याल जाता नहीं
आपके सिवा कोई याद आता नहीं
जी चाहता है कि आप को रोज़ देखु
वह वक्त कभी आता नहीं

तेरे साथ से संवर गई जिंदगी हमारी
हमारे लिए सबसे बढ़कर है खुशियाँ तुम्हारी
और ना कोई तमन्ना है ना चाहत है
बस तुम साथ रहो यह ख्वाहिश है हमारी


जब से देखा है तेरी आँखो मे झाँक कर
कोई भी आईना अच्छा नही लगता
तेरी मोहब्बत मे ऐसे हुए है दीवाने
तुम्हे कोई और देखे तो अच्छा नही लगता

जिंदगी शुरू होती है रिश्तों से
रिश्ते शुरू होते है प्यार से
प्यार शुरू होता है अपनों से
और अपने शुरू होते है आप से

तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा
तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा
मेरी मोहब्बत तुझसे, सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा

कीमत पानी की नही प्यास की होती हैं
कदर मौत की नही सास की होती हैं
प्यार तो बहुत लोग करते है दुनिया में
पर कीमत प्यार की नही विश्वास की होती

हर पल मोहब्बत करने का वादा है आपसे
हर पल साथ निभाने का वादा है आपसे
कभी ये मत समझ न हम आपको भूल जायेंगे
जिंदगी भर साथ चलने का वादा है आपसे

न जिद है न कोई गुरूर है हमे
बस तुम्हे पाने का सुरूर है हमे
इश्क गुनाह है तो गलती की हमने
सजा जो भी हो मंजूर है हमे

दिल से रोये मगर होंठो से मुस्कुरा बेठे
यूँ ही हम किसी से वफ़ा निभा बेठे
वो हमे एक लम्हा न दे पाए अपने प्यार का
और हम उनके लिये जिंदगी लुटा बेठे

आज मुझे ये बताने की इजाज़त दे दो
आज मुझे ये शाम सजाने की इजाज़त दे दो
अपने इश्क़ मे मुझे क़ैद कर लो
आज जान तुम पर लूटाने की इजाज़त दे दो

तलाश मेरी थी और भटक रहा था वो
दिल मेरा था और धड़क रहा था वो
प्यार का ताल्लुक भी अजीब होता है
आंसू मेरे थे और सिसक रहा था वो
