तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा
तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा
मेरी मोहब्बत तुझसे, सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा

दिल होना चाहिए जिगर होना चाहिए
आशिकी के लिए हुनर होना चाहिए
नजर से नजर मिलने पर इश्क नहीं होता
नजर के उस पार भी एक असर होना चाहिए

लगता है तुम्हें नज़र में बसा लूँ
औरों की नजरों से तुम्हें बचा लूँ
कहीं चूरा ना ले तुम्हें मुझसे कोई
आ तुझे मैं अपनी धड़कन में छुपा लूँ

अंदाज-ऐ-प्यार तुम्हारी एक अदा है
दूर हो हमसे तुम्हारी खता है
दिल में बसी है एक प्यारी सी तस्वीर तुम्हारी
जिस के नीचे ‘आई मिस यू’ लिखा है

कुछ सोचूं तो आपका ख्याल आ जाता है,
कुछ बोलो तो आपका नाम आ जाता है,
कब तक छुपाऊ दिल की बात,
आपकी हर अदा पर हमको प्यार आ जाता है

सोचा न था यह दिन आएगा
इस आवारा दिल को तू भ जायेगा
नाचेगी धरती अम्बर ज़हूम उठेगा
अन्जान नगरी में सनम मिल जायेगा

अमल से भी माँगा वफ़ा से भी माँगा
तुझे मैंने तेरी रज़ा से भी माँगा,
न कुछ हो सका तो दुआ से भी माँगा
कसम है खुदा की खुदा से भी माँगा।

दिल ही दिल में तुम्हें मोहब्बत करते हैं
चुप-चाप प्यार का इजहार करते हैं
ये जानते हुए भी आप मेरी किस्मत में नहीं
पर पाने की कोशिश बार-बार करते है

एक सपने की तरह सजा कर रखु
अपने इस दिल में हमेशा छुपा कर रखु
मेरी तक़दीर मेरे साथ नहीं वर्ना
ज़िंदगी भर के लिए तुझे अपना बना कर रखु


अपनी हर सांस में आबाद किया है तुमको
ऐ मेरी जाना बहुत याद किया है तुमको
मेरी जिंदगी में तुम नहीं तो कुछ भी नहीं
अपनी जिंदगी से बढ़कर प्यार किया है तुमको

दीवानगी मे कुछ एसा कर जाएंगे
महोब्बत की सारी हदें पार कर जाएँगे
वादा है तुमसे दिल बनकर तुम धड़कोगे
और सांस बनकर हम आएँगे

सिर्फ मोहब्बत को पाना ही मोहब्बत नहीं होती,
कभी तुम भी कर लेते ऐतबार तो ये दूरी ना होती,
माफ़ कर देना गलतियों को मेरी ,
तुम्हे चोट पहुंचे ऐसी कभी मेरी तमन्ना नही होती

प्यार वो है जो जज़्बात को समझे,
मोहब्बत वो है जो एहसास को समझे,
मिलते है इस जहाँ में बहुत अपना कहने वाले,
पर अपना वो है, जो बिन कहे हर बात समझे

हुस्न में नाज़ था नज़ाकत थी
इश्क में अहसास था शराफत थी
वो जमाने भी क्या जमाने थे
प्यार करना भी एक इबादत थी

टूटा हुआ फूल खुशबू दे जाता है
बीता हुआ पल यादें दे जाता है
हर शख्स का अपना अपना अंदाज होता है
कोई जिंदगी में प्यार तो कोई प्यार में जिंदगी दे जाता है

आपकी बातों पर हमें एतबार क्यों है,
जिया आपसे मिलने को बेकरार क्यों है
ज़िन्दगी के दिन कुल चार क्यों हैं
प्यार तुमसे किया तो हम गुनहगार क्यों हैं

फिर वही फ़साना-अफसाना हो तुम
दिल के पास हूँ, कह कर जाते हो तुम
बेकरार है आतिस-ए-नजर तुमसे मिलने को
फिर क्यों नहीं नजर आते हो तुम

आँखों की गहराई को समझ नही सकते,
होंटो से कुछ कह नही सकते,
कैसे बयां करे हम आपको यह दिल का हाल की,
तुम्ही हो जिसके बगैर हम रह नही सकते

अपनी जिंदगी के अलग ही असूल हैं
तेरी खातिर तो काँटे भी कबूल हैं
हँस कर चलदूँ काँच के टुकड़ों पर भी
अगर तू कह दे ये मेरे बिछाये हुए फूल हैं


आँखों की चमक पलकों की शान हो तुम
चेहरे की हँसी लबों की मुस्कान हो तुम
धड़कता है दिल बस तुम्हारी आरज़ू में
फिर कैसे ना कहूँ कि मेरी जान हो तुम

मैंने प्यार किया बड़े जोश के साथ
मैंने प्यार किया बड़े जोश के साथ
पर हम अब प्यार करेंगे बड़ी सोच के साथ
क्यूंकी कल उसे देखा मैंने किसी और के साथ

दिल के सागर में लहरें उठाया ना करो
ख्वाब बनकर नींद चुराया न करो
बहुत चोट लगती है मेरे दिल को
तुम ख़्वाबों में आ कर यु तड़पाया न करो

दफन कर अपने सपनो को
मैंने तुझको अपनी मंजिल बनाई हैं
अब यु न मुह मोड़ मुझसे
मैंने तेरे संग ज़ीने की कसमे खाई हैं

कब तेरे हाथो में मेरा हाथ होगा
एक cute सा बेबी हमारे साथ होगा
खुदा जाने ये आज होगा या कल होगा
पर वो मेरी जिंदगी का सबसे हसीन पल होगा

रिश्ते किसी से कितना भी निभा लो
चाहे उसके दिल के सभी गम चुरा लो
इतना जबरदस्त असर छोड़ दो किसी पर अपना
की वो खुद कहे हमें अपना बना लो

ऐसा सहारा बनेंगे तुम्हारा कि
कभी टूट ना पाओगे
और इतना चाहेंगे तुम्हें कि
कभी रूठ ना पाओगे..

हम आपकी हर चीज़ से प्यार कर लेंगे
आपकी हर बात पर ऐतबार कर लेंगे
बस एक बार कह दो कि तुम सिर्फ मेरे हो
हम ज़िन्दगी भर आपका इंतज़ार कर लेंगे

उनके दीदार के लिए दिल तड़पता है
उनके इंतजार में दिल तरसता है
क्या कहें इस कम्बख्त दिल को
अपना हो कर किसी और के लिए धड़कता है

रात होगी तो चाँद दुहाई देगा,.
ख्वाबों में उसका चेहरा दिखाई देगा
ये इश्क है ज़रा सोच समझ कर करना
क्यूंकि यहाँ एक आंसू भी गिरा तो सुनाई देगा


कोई कहता है प्यार नशा बन जाता है
कोई कहता है प्यार सज़ा बन जाता है
पर प्यार करो अगर सच्चे दिल से
तो वो प्यार ही जीने की वजह बन जाता है

आदत बदल दू कैसे तेरे इंतेज़ार की
ये बात अब नही है मेरे इकतियार की
देखा भी नही तुझ को फिर भी याद करते है
बस ऐसी ही खुश्बू है दिल मे तेरे प्यार की

आपकी धड़कन से हैं रिश्ता हमारा
आपकी साँसों से हैं नाता हमारा
भूल कर भी कभी भूल न जाना
आपकी यादों के सहारे हैं जीना हमारा

दिल में प्यार का आगाज हुआ करता है
करने का अंदाज हुआ करता है
जब तक दिल को ठोकर नहीं लगती
सबको अपने प्यार पर नाज हुआ करता है

मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता
कुछ रिश्तो का कोई तोल नहीं होता
वैसे लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर
पर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता

प्यार का बदला कभी चुका न सकेंगे
चाह कर भी आपको भुला न सकेंगे
तुम ही हो मेरे लबों की हँसी
तुमसे बिछड़े तो फिर मुस्कुरा न सकेंगे

आँखों से आँखे मिलाकर तो देखो
हमारे दिल से दिल मिलाकर तो देखो
सारे जहां की खुशिया तेरे दामन में रख देंगे
हमसे प्यार का इज़हार करके तो देखो

लिख दूँ तो लफज़ तुम हो
सोच लूँ तो ख्याल तुम हो
माँग लूँ तो मन्नत तुम हो
और चाह लूँ तो मोहब्बत भी तुम ही हो

एक सपने की तरह सजा कर रखु
अपने इस दिल में हमेशा छुपा कर रखु
मेरी तक़दीर मेरे साथ नहीं वर्ना
ज़िंदगी भर के लिए
