हेलो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आपको बताने वाला हूं YouTube के बारे में कुछ रोचक तथ्य और आप में से ऐसा कोई नहीं होगा जो यूट्यूब को नहीं जानता हो और आप में से ऐसा कोई भी नहीं होगा जो यूट्यूब को उसे ना करता हो या उसे ना किया हो यूट्यूब दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन है और वीडियो के मामले में दुनिया का सबसे बड़ा वीडियो प्लेटफार्म है जिस पर वीडियो देखा जाता है
यूट्यूब पर आपको हर प्रकार का वीडियो मिल जाएगा आप किसी भी चीज के बारे में सर्च करेंगे तो आपको यूट्यूब पर उसे चीज की वीडियो मिल जाएगी ऐसा कोई चीज नहीं है जिसके बारे में यूट्यूब पर वीडियो ना बनाया गया हो लगभग आप कोई भी चीज सर्च करेंगे तो उसका वीडियो आपको देखने को मिल ही जाएगा कोई ना कोई वीडियो बनाकर उसको अपलोड किया ही होगा
तो आज हम दुनिया के सबसे बड़े वीडियो प्लेटफार्म यूट्यूब के बारे में कुछ रोचक तथ्य आपको बताने वाले हैं जो आप नहीं जानते होंगे और अगर जानते भी होंगे तो 2 से 4 जानते होंगे लेकिन मैं आज आपको बहुत सारे रोचक तथ्य आपको यूट्यूब के बारे में बताने वाला हू
हमारी यह आर्टिकल आपको पसंद आती है तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं ताकि हमारे इस वेबसाइट की रिच बढ़े हमारी भी कुछ मदद हो

YouTube गूगल के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन है.
2. यूट्यूब पर सबसे पहले वीडियो 23 अप्रैल 2005 को की गई थी जो एक चिड़ियाघर की वीडियो थी
3. यूट्यूब पर हर मिनट 500 घंटे से ज्यादा की वीडियो अपलोड की जाती है
4. यूट्यूब पर 70% वीडियो मोबाइल से देखे जाते हैं और 30% वीडियो लैपटॉप और कंप्यूटर से देखे जाते हैं
5. यूट्यूब वीडियो को 88 देश में 80 अलग-अलग भाषाओं में देखा जाता है
6. Despacito अभी तक यूट्यूब पर सबसे अधिक बार देखे जाने वाला वीडियो है जिसे लुईस फोंसी और डैडी यांकी ने बनाया था
7. यूट्यूब पर पहली बार लाइव स्ट्रीमिंग 2012 में अमेरिकी राष्ट्रपति की एक डिबेट को किया गया था
8. यूट्यूब पर सबसे लंबा वीडियो 571 घंटा 1 मिनट 41 सेकंड का है इस वीडियो को देखने के लिए आपका 23 दिन पूरा लग जाएगा
9. इस समय दुनिया का सबसे बड़ा यूट्यूब चैनल टी सीरीज है इससे पहले यह किताब प्यूडाईपाई नमक यूट्यूब चैनल को था
10. यूट्यूब पर एक अब से भी ज्यादा लोग हैं जो रोज वीडियो को देखते हैं
11. यूट्यूब पर मौजूद सबसे पुराना वीडियो 1894 का है. जिसमें दो बिल्ली बॉक्सिंग करती हुई दिख रहीं हैं
12. पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा यूट्यूबर भारत में है जो यूट्यूब पर वीडियो बनाते हैं
13. 25% वीडियो देखने वाले लोग वीडियो पसंद ना आने पर, 10 सेकेंड के अंदर ही Skip कर देते हैं
14. Gangnam Style पहला ऐसा वीडियो था, जिसे यूट्यूब पर एक बिलियन से भी अधिक बार देखा गया था
15. यूट्यूब हर साल 1 अप्रैल को अपने यूजर के साथ Prank करता है
16. YouTube का मुख्यालय अमेरिका के कैलिफोर्निया शहर में स्थित है
17. यूट्यूब को वैलेंटाइन डे के दिन बनाया गया था जो 14 फरवरी 2005 को तीन दोस्तों ने मिलकर बनाया था
18. गूगल के बाद यूट्यूब दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन है
19. गूगल ने यूट्यूब को 9 अक्टूबर 2006 को खरीदा था लगभग 1.65 अरब डॉलर देकर जो भारतीय रुपए में 10000 करोड रुपए होते हैं
Facts About YouTube in Hindi
20. यूट्यूब में सबसे पहला वीडियो यूट्यूब के एक संस्थापक ने डाला था. Jawed नामक यूट्यूब चैनल पर “Me at the zoo” नाम के टाइटल से 19sec का एक वीडियो अपलोड कियााा गया .था
21. अमेरिका के अलावा सऊदी अरब में सबसे अधिक यूट्यूब विवर्स हैं क्योंकि सऊदी अरब में ट्विटर फेसबुक और टीवी पर रोक है लेकिन यूट्यूब पर कोई रोक नहीं है
22. यूट्यूब पर सबसे ज्यादा व्यूज सर्च से आते हैं
23. यूट्यूब को तीन दोस्तों ने मिलकर बनाया था जिनका नाम Chadhurley, jawed karim, steve chain
24. वर्तमान समय में यूट्यूब पर 2.6 बिलियन एक्टिव यूजर्स है यानी के 2.6 बिलियन लोग यूट्यूब को देखते हैं
25. यूट्यूब पर हर दिन लगभग एक बिलियन घंटे की वीडियो देखी जाती है
26. यूट्यूब चैनल बनाने में दुनिया की पहले नेता थे ब्रिटिश प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर। उन्होंने 2007 में अपने यूट्यूब चैनल बनाएं थे
27. Bing और Yahoo की सर्च की तुलना में YouTube सर्च अधिक है
28. यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सर्च करने वाला सवाल है हाउ टू -किस और दूसरा सबसे ज्यादा सर्च करने वाला सवाल है टाई कैसे बांधे
29. यूट्यूब पर सबसे पहला विज्ञापन अगस्त 2007 में प्रसारित किया गया था
30. आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा यूट्यूबर भारत देश में है
मैं जानता हूं हमारी यह आर्टिकल YouTube के बारे में कुछ रोचक तथ्य आपको बहुत पसंद आया है और आपको इससे बहुत सारी जानकारी मिले हैं बहुत सारी चीजों के बारे में जानने को मिला है जो आप नहीं जानते थे तो आप इस आर्टिकल को अब अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं ताकि आपके दोस्तों को भी यह सारी जानकारी मिल सके