दोस्तों होली आ रही है और होली के लिए हम आपको इस पोस्ट में बहुत सारे ऐसी शायरी बताएं हैं जिसको आप अपने दोस्तों के साथशे शेयरर सकते |
1
आज मुबारक,कल मुबारक,
होली का हर एक पल मुबारक,
रंग बिरंगी होली मे, मरी तरफ से आपको
Advance में होली मुबारक
2
रंगों से भरा रहे जीवन तुम्हारा, खुशियां बरसे तुम्हारे आंगन में,
इंद्रधनुष सी खुशियां आए, आओ मिलकर होली मनाए!
3
जब भी आती देखी होली रात अँधेरी मुझको बोली
सुबह के रंग में रंग दूंगी तुझको पर
सुबह ने आँख न खोली
4
प्यार के रंगों का है ये त्यौहार, अपनों को
रंग ने का है ये त्यौहार,
रंग दो दुनिया को प्यार के रंगों से, आप सभी को
मुबारक हो होली का त्योहार.. हैप्पी होली
5
गुलाल का रंग, गुब्बारों की मार….
सूरज की किरणें,खुशियों की बहार..
चांद की चांदनी,अपनों का प्यार….
मुबारक हो आपको रंगों का यह रंगीन त्यौहार….
हैप्पी होली…जी
6
रंग उड़ाए पिचकारी, रंग से रंग जाए दुनिया सारी,
होली के रंग आपके जीवन को कर दे रंगीला,
ये दुआ है हमारी. होली मुबारक
7
होली के रंग बिखरेंगे
क्योंकि पिया के संग अब हम भी तो भीगेंगे,
होली में इस बार और भी रंग होंगे
क्योंकि मेरे पिया मेरे संग होंगे
8
निकल पड़ो गलियों में बना कर टोली
भीगा दो तुम आज हर लड़की की चोली
हँस दे अगर वो तो उसे बाहों में भर लो
नहीं तो निकल लो वहाँ से कहकर हैप्पी होली
9
इस से पहले होली की शाम हो जाए,
बधाइयों का सिलसिला आम हो जाए,
भीड़ मे शामिल हमारा नाम हो जाए
क्यू ना होली की अभी से राम राम हो जाए
10
भीगा के तुझे पानी में, तेरे साथ भीग जाना है,
हो कर रंगों से रंगीन आज, अपने गालो से रंग तेरे गालो पे लगाना है
11
होली के दिन की ये मुलाकात याद रहेगी
रंगों की ये बरसात याद रहेगी
आपको मिले रंगीन दुनिया ऐसी हमेशा
ये मेरी दुआ रहेगी… होली मुबारक
12
सोचा किसी अपने को याद करे
अपने किसी खास को याद करें
किया जो हमने फैसला
होली मुबारक कहने का
दिल ने कहा क्यों न आप से शुरुआत करें
13
आज मुबारक, कल मुबारक,
होली का हर एक पल मुबारक,
रंग बिरंगी होली मे, मरी तरफ से आपको
Advance में होली मुबारक
14
खुदा करे की इस बार होली ऎसी आए
बिछडा हुवा मेरा प्यार मुझे मिल जाए
मेरी दुनिया तो रंगीन है सिर्फ उस से
काश वो आए और… चुपके से गुलाल लगा जाए
15
रंगों से भरा रहे जीवन तुम्हारा,
खुशियाँ बरसे तुम्हारे आँगन,
इन्द्रधनुष सी खुशियाँ आये,
आओ मिलकर होली मनाये.
16
उड़े रंग खिले दिल और मोहब्बत रहें बरक़रार
खुशियाँ दे इस वर्ष आपको यह होली का त्यौहार
17
थोड़ा सा हरा रंग है थोड़ा सा लाल रंग है
होली खुशियों से भर गई मेरी क्यूंकि तू मेरे संग है
आज मुझसे मत पूछ की इतना खुश क्यूँ हूँ मैं
तू है जो मेरे साथ तो ज़िन्दगी में नई उमंग है.
18
ह जो रंगों का त्योहार है,
यह जो रंगों का त्योहार है
इस दिन ना हुए लाल पीले तो जिंदगी बेकार है.
रंग लगाना तो इतना पक्का लगाना
जितना पक्का तु मेरा यार है….
19
होली के रंग बिखरेंगे,
क्योंकि पिया के संग अब हम भी तो भीगेंगे,
होली में इस बार और भी रंग होंगे,
क्योंकि मेरे पिया मेरे संग होंगे.
20
होली के खूबसुरत रंगों की तरह
आप को और आप के पूरे परिवार को
हमारी तरफ से बहुत बहुत रंगों
भरी उमंग भरी शुभकामनायें
21
आ तुजे भीगा दे ज़रा,
तुजे प्यार के रंग लगा दे जरा,
करीब आये तेरे रंग लगाने,
और किसी बहाने से सीने से लगा ले जरा.
22
ऐसे मनाना होली का त्यौहार
पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार
ये है मौका अपनों को गले लगाने का
तो गुलाल और रंग लेकर हो जाओ तैयार
23
महोब्बत के रंग तुम पर बरस देंगे आज,
अपने प्यार की बौछार से तुम्हें भीगा देंगे आज,
तुम पे बस निशान हमारे ही दिखेंगे,
कुछ इस तरह रंग तुम्हे लगा देंगे आज.
24
आपको और आपके परिवार को होली के पावन अवसर पर
मेरे और मेरे परिवार की तरफ से
होली की हार्दिक शुभकामनायें
25
चन्दन की खुशबू, रेशम का हार..
फागुन की फुहार, गुलाल की हो बहार
पूरी हो दिल की उमीदें, मिले अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको ये “होली” का त्यौहार
26
तेरा रंग तो पहले ही कब का चढ़ चुका इस मन पर !
ये होली तो तेरे रूखसार छूने का फ़क़त एक बहाना भर है !!
27
रंगों की हो भरमार, ढेर सारी खुशियों से
भरा हो आपका संसार, यही दुआ है भगवान
से हमारी हर बार.
धन्यवाद दोस्तों दोस्तों अगर आपको यह ब्लॉग पोस्ट
और इनमें जो साईं दी गई हैं वह सभी
अगर आपको पसंद आई हो तो इस पोस्ट को आप शेयर ज
करें और हमें कमेंट करके बकि बताएं आपको यह पोस्ट
कैसी लगी अगर आपको कुछ बुरा लगता है तो वह भी
हमें बताएं अ अगरआपको कुछ अच्छा लगता है तो वह भी
हमें आप बताएं ताकि हम आने वाले आगे
पोस्ट नहीं उसको इंप्लीमेंट कर सकें
और इनमें जो साईं दी गई हैं वह सभी
अगर आपको पसंद आई हो तो इस पोस्ट को आप शेयर ज
करें और हमें कमेंट करके बकि बताएं आपको यह पोस्ट
कैसी लगी अगर आपको कुछ बुरा लगता है तो वह भी
हमें बताएं अ अगरआपको कुछ अच्छा लगता है तो वह भी
हमें आप बताएं ताकि हम आने वाले आगे
पोस्ट नहीं उसको इंप्लीमेंट कर सकें
Happy holi