Home Love 💓 Shayari

Hindi Love Shayari Images ( हिंदी लव शायरी फोटो डाउनलोड )

197
Hindi Love Shayari photos
Hindi Love Shayari Images

दिल की यादों में सवारूँ तुझे
तू दिखे तो आँखों में उतारूँ तुझे
तेरे नाम को लबों पर ऐसा सजाऊँ
सो जाउँ तो ख्वाबों में पुकारूँ तुझे

नज़र को नज़र की खबर ना लगे
कोई अच्छा भी इस कदर ना लगे
अपको देखा है बस उस नजर से
जिस नज़र से अपको नज़र ना लगे

इंतज़ार रहता है हर शाम तेरा
रातें कटती है ले-ले कर नाम तेरा
मुद्दत से बैठे हैं ये आस पाले
की कभी तो आएगा कोई पैगाम तेरा

Love shayari with image

बालों में गजरा आँखों में काजल
देखने में लगती हो खूब।
मैं अपने दिल में समर्थन कर चूका हूँ
तुम मेरे हो मेहबूब

Girlfriend boyfriend Love shayari with image

दीवानगी मे कुछ ऐसा कर जाएंगे
महोब्बत की सारी हदे पार कर जाएंगे
वादा है तुमसे दिल बनकर तुम धड़कोगे
और सांस बनकर हम आएँगे

Hindi love shayari girlfriend boyfriend with image

बड़ी गहराई से चाहा है तुझे
बड़ी दुआओं से पाया है तुझे
तुझे भुलाने की सोचु भी तो कैसे
किस्मत की लकीरो से चुराया है तुझे

Love shayari Hindi mein likhi hui photo

अपनी सांसों में महकता पाया है तुझे
हर खवाब मे बुलाया है तुझे
क्यू न करे याद तुझ को
जब खुदा ने हमारे लिए बनाया है तुझे

Romantic shayari girlfriend boyfriend with image

ज़िंदगी में आपकी एहमियत
हम आपको बता नहीं सकते
दिल में आपकी जगह ..
हम आपको दिखा नहीं सकते
कुछ रिश्ते बोहत अनमोल होते है
इससे जयादा हम आपको समझा नहीं सकते

New love shayari with image girlfriend boyfriend

ना जाने क्यों वो हमें मुस्कुरा के मिलते है
अंदर से सारे गम छुपा कर मिलते है
जानते हैं आँखे सच बोल जाती है
शायद इसी लिये वो नज़र झुका कर मिलते है

Love shayari Hindi

सोती हुई आँखों को सलाम हमारा
मीठे सुनहरें सपनों को आदाब हमारा
दिल मे रहे प्यार का एहसास सदा ज़िंदा
आज की रात का यही है पैग़ाम हमारा

Best and new love Shayari with image Hindi

नही जो दिल में जगह तो नज़र में रहने दो
मेरी हयात को तुम अपने असर में रहने दो
मै अपनी सोच को तेरी गली में छोड़ आया हूं
मेरे वजूद को ख़्वाबों के घर में रहने दो

Romantic shayari with image Hindi mein likhi hui

तेरा उल्फत कभी नाकाम न होना देंगे
तेरी दोस्ती कभी बदनाम न होना देंगे
मेरी ज़िंदगी मैं सूरज निकले या न निकले
तेरी ज़िंदगी मैं कभी शाम न होने देंगे

Love shayari girlfriend boyfriend Hindi mein likhi hui with image

इक तेरा प्यार सिर्फ और सिर्फ हमारा हो
तुम कहो तो यूं तुम्हारी बाहों में बिखर जाऊं
उनकी पलकों से टपका वो पानी काफी है
मोहब्बत है तुमसे हा मोहब्बत बेशुमार है

Romantic love shayari with image Hindi

पलको से आँखो की हिफाजत होती है
धडकन दिल की अमानत होती है
ये रिश्ता भी बडा प्यारा होता है
कभी चाहत तो कभी शिकायत होती है

Hindi love shayari with image  Hindi mein likhi hui

अल्फाज़ की शक्ल में एहसास लिखा जाता है
यहाँ पर पानी को प्यास लिखा जाता है
मेरे जज़्बात वाकिफ से है मेरी कलम भी
प्यार लिखूं तो तेरा नाम लिखा जाता है

True love shayari Hindi with image download sms

बदलना नहीं आता हमें मौसम की तरह
हर एक रूप मैं तेरा इंतज़ार करता हूँ
ना तुम समझ सको कयामत तक
कसम तुम्हारी तुम्हे इतना प्यार करते है

New love Shayari girlfriend boyfriend with image SMS
Best and love shayari girlfriend boyfriend Hindi mein likhi hui photo image

बहुत खूबसूरत वो रातें होती है
जब तुमसे दिल की बात होती है
वैसे कुछ खास लफ्ज़ नहीं होते मेरे पास
पर जब उनकी याद आती है तोह
मेरे लिखे लफ्ज़ो में भी मिठास आ जाती है

Love shayari with image download sms

दिल में प्यार का आगाज हुआ करता है
बातें करने का अंदाज हुआ करता है
जब तक दिल को ठोकर नहीं लगती
सबको अपने प्यार पर नाज हुआ करता है

Girlfriend boyfriend love shayari with image Hindi

रब करे ज़िंदगी में ऐसा मुकाम आए,
मेरी रूह और जान आपके काम आए,
हर दुआ में बस यही मांगते हैं रब से कि
अगले जन्म में भी तेरे नाम के साथ मेरा नाम आये

Pyar bhari shayari Hindi mein likhi hui photo per

आपकी चाहत हमारी कहानी है
ये कहानी इस वक़्त की मेहरबानी है
हमारी मौत का तो पता नहीं
पर हमारी ये ज़िंदगानी सिर्फ आपकी दीवानी है

New love shayari romantic with image Hindi mein likhi hui shayari

मेरी आंखों में यही हद से
ज्यादा बेशुमार है
तेरा ही इश्क़ तेरा ही दर्द
तेरा ही इंतजार है

Duniya Ki Sabse Pyar bhari shayari Hindi mein likhi hui photo per

हुस्न-ए-बेनजीर के तलबगार हुए बैठे हैं
उनकी एक झलक को बेकरार हुए बैठे हैं
उनके नाजुक हाथों से सजा पाने को
कितनी सदियों से गुनाहगार हुए बैठे हैं

Pyar bhari shayari Hindi mein with image photo

छुपा लूं तुझको अपनी बाँहों में इस तरह
कि हवा भी गुजरने की इजाज़त मांगे
मदहोश हो जाऊं तेरे प्यार में इस तरह
कि होश भी आने की इजाज़त मांगे

Best love shayari girlfriend boyfriend images Hindi mein likhi hui

चाहत बन गए हो तुम
कि आदत बन गए हो तुम
हर सांस में यूं आते जाते हो
जैसे मेरी इबादत बन गए हो तुम

मेरी हर खुशी हर बात तेरी है
साँसों में बसी महेक तेरी है
दो पल भी नहीं रह सकते तेरे बिना
धड़कनों से निकलती हर आवाज तेरी है

इस मैसेज मे कैद है दिल का जज़्बात मेरा
इसे खोल के देखो नीचे लिखा है नाम मेरा
कोई पूछे कौन है ये महबूब तुम्हारा
न घबराना ले लेना नाम सरे आम मेरा

इस डूबी हुई नाव का किनारा हो तुम
मेरी ज़िंदगी का वो अंजाम हो तुम
यूं तो हर मुस्किल को पार करने की हिम्मत है मुझमे
बस तुमको खोने से डरते है हम

आपकी बातों पर हमें एतबार क्यों है
जिया आपसे मिलने को बेकरार क्यों है
ज़िन्दगी के दिन कुल चार क्यों हैं
प्यार तुमसे किया तो हम गुनहगार क्यों हैं

पल्कू से आँखों की हिफाजत होती है
धड़कन दिल की अमानत होती है
ये दिल का रिश्ता भी बड़ा प्यारा है
कभी चाहत तो कभी शिकायत होती है

सुबह का हर पल ज़िंदगी दे आपको
दिन का हर पल खुशिया दे आपको
जहा गम की हवा छू कर भी न गुज़रे
रब वो जन्नत सी ज़मीन दे आपको

दोस्ती को दिल से चुराया आपने
दूर रहते हुए भी अपना बनाया आपने
कभी भूल न पाएंगे हम आपको
क्योंकि याद रखना भी सिखाया आपने

वो दिल ही क्या जो वफ़ा ना करे
तुझे भूल कर जीयूं खुदा ना करे
रहेगा तेरा प्यार ज़िंदगी बन कर
वो बार और है अगर ज़िंदगी वफ़ा ना करे

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here