हेलो दोस्तों मेरा नाम अमजद है और स्वागत है आपका हमारे आज के इस Post में इस पोस्ट में मैं आपको। हैप्पी न्यू ईयर शायरी 2021 |Happy New Year Shayari in hindi 2021 देने जा रहा हूं जो आप अपने दोस्तों के साथ नए साल पर मुबारकबाद देने के लिए उसे भेज सकते हैं
1. नए साल की दिन के साथ
आपकी जिंदगी भी खुशियों से भर जाए.
नया साल आपको और आपके समस्त
परिवार को बहुत मुबारक हो
2. नया सवेरा नयी किरन के साथ
नया दिन एक प्यारी सी मुस्कान के साथ
आप को नया साल मुबारक हो
ढ़ेर सारी दुआओं के साथ
3. सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से
सामना ना हो कभी तन्हाइयों से
हर अरमान हर ख़्वाब पूरा हो आपका
यही दुआ है दिल की गहराइयों से।नव
वर्ष की शुभकामनाएं
4. सबके दिलो में हो सबके लिये प्यार
आने वाला हर दिन लाये खुशियों का त्यौहार
इस उमीद के साथ आओ भूल के सारे गुम
न्यू इयर 2021 को हम सब करे वैलकम
5. मुबारक मुबारक नया साल आया ख़ुशी का समाँ सारी दुनिया पे छाया हैप्पी न्यू ईयर दोस्त
6. बीत गया जो साल भूल जाएँ इस नए साल को गले लगाएँ करते हैं हम दुआ रब से सर झुका के
इस साल के सारे सपने पूरे हों आपके
नया साल मुबारक हो
7. कदम कदम पर फूल खिले खुशियां आपको इतनी मिले कभी ना हो दुखो का सामना आपके लिए नववर्ष की शुभकामना हैप्पी न्यू ईयर 2021
8. भले ही यह तारीख़ बदल जाएगा. पर यह उम्मीद ना करना कि हम ना बदल जाएंगे
9. कोई हार जाता है कोई जीत जाता है
ये साल भी आखिर बीत गया
10. जो साल गया वो सारे गम ले गया
खुशियों की नयी सौगत दे गया
11. नए साल के पहले दिन की आपको बहुत बहुत शुभकामनाएं हैप्पी न्यू ईयर 2021
12. मिजाज मस्ती का, खुशहाल नया लाया हैं,
सुहाने ख्वाब का कमाल नया लाया हैं।
दिलो की ख्वाहिशों को और हवा दे देना
तुम्हारे वास्ते यह साल नया आया हैं।
13. हम आपके दिल में रहते हैं सारे दर्द आपके सहते हैं कोई हम से पहले विश न कर दे आपको
इस लिए सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर कहते हैं
14. ना तलवार की धार से न गोलियों की बोछार सी
एडवांस में new year विश कर रहा हूँ
अपने प्यारे दोस्त को प्यार से
15. सुनहरी धूप बरसात के बाद थोड़ी सी हंसी हर बात के बाद
उसी तरह हो मुबारक आपको 2021 – 2020 के बाद
16. रात का चांद सलाम करें आपको
परियों की आवाज आदाब करे आपको
सारी दुनिया को खुश रखने वाला खुदा
नए साल के हर पल में खुश रखें आपको
17. आज हर रंग नया सा, रूप नया सा
हर दिल में हैं एक एहसास नया सा
नया साल है, नयी उमंगें मन में है
हर उम्मीद, हर ख्वाब नया सा
आओ ख्वाबो को हकीकत में बदले
करते है कुछ अलग सा, कुछ नया सा
18. हर नया साल आएगा हर पुराना साल जाएगा
पर तेरा यह यार तुझको कभी भुल ना पाएगा
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं
19. सूरज सा चमकता रहें आपका जीवन सितारों
सा झिलमिलाए आपका आँगन
इन्ही दुआओ के साथ, आपको नये साल की खूब सारी शुभकामनाएं
20. मुझे तेरे ख्वाबों से प्यार इतना हैं
की खुद को उनके लिए निसार कर दू
करू मोहब्बत मैं बस तुझसे इतनी
और अपना ये साल तेरे नाम कर दू
21. इस नये साल में जो तू चाहे वो तेरा हो हर दिन खूबसूरत और राते रोशन हो
नया साल तेरा पुराने साल से सुनहरा हो;तुझे मेरे यार नया साल मुबारक हो
22. आपकी आँखों में सजे हैं जो भी सपने दिल में छुपी है जो भी इच्छायें ये नया साल सोच कर जाए
आपके लिए यही शुभ कामनाएं
23. शेर कभी भी छुप कर शिकार नहीं करते
बुज़दिल कभी भी खुलकर वार नहीं करते
हम हैं वो जो नया साल विश करने के लिए
एक जनवरी का इंतज़ार नहीं करते
Happy New Year
24. कुछ इस तरह से नव वर्ष की शुरुआत होगी
अपनों की चाहत सबके साथ होगी फिर
गम की न कोई बात होगी
क्योकि नये साल में खुशियों की बरसात होगी
25. नया सवेरा नयी किरण के साथ
नया दिन प्यारी सी मुस्कान के साथ
आपको नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें
26. सूरज की तरह चमकती रहे आपकी ज़िन्दगी
और सितारों की तरह झिलमिलाये आपका आँगन
मेरी इन्ही प्यार भरी दुआओ के साथ
आपको नए साल की ढेर सारी शुभकामनाये
27. सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से सामना न हो कभी तन्हाईओं से हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका
यही दुआ है दिल की गहराइयों सेनव वर्ष
की हार्दिक शुभकामनायें
28. भुला कर सारे दुःख भरे पल
दिल में बसा लो आने वाले कल को
मुस्कुराओ खुल कर चाहे जो भी हो पल
क्युकी आ रहा हैं नया साल लेकर खुशियों के पल
29. पुराना साल सबसे हो रहा है दूर
क्या करे यही है कुदरत का दस्तूर
बीटी यादें सोचकर उदास ना हो तुम
करो खुशियों के साथ नए साल को मंजूर
30. कुछ खुशियां कुछ गम देकर टाल गया
जीवन का एक और हसीं साल गया
31. कुछ इस तरह से न्यू ईयर 2021 की शुरूआती होगी
चाहत अपनों की सब के साथ होगी
न फिर गम की कोई बात होगी
क्योंकि नए साल में खुशियों की बरसात होगी
32. भूल जाओ बीते हुए कल को
मुस्कुराओ चाहे जो भी पल हो
खुशिया लेकर आएगा आने वाला कल
ऐसा आने वाला नया साल हो
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं
33. ये फूल बाग़ बहारे, तुम्हे मुबारक हो,
गगन के चाँद सितारे तुम्हे मुबारक हो।
जंहा भर की दुआएं और खुशिया तुमको मिले
इस नव वर्ष की फिजायें तुम्हे मुबारक हो।
34. ज़िन्दगी का फलसफा भी कितना अजीब है
शामें कटती नहीं और साल गुज़रते चले जा रहे है
35. तुम जियो हज़ारों साल
दिल से बस यही दुआ निकले
36. कभी हंसाती हैं तो कभी रुलाती हैं ये ज़िन्दगी भी ना जाने कितने रंग दिखाती हैं
27. चाँद को चांदनी मुबारक आसमान को सितारे मुबारक, और हमारी तरफ से आपको, यह नया साल मुबारक
इसे भी जरूर देखें 👇
– नया साल मुबारक हो शायरी 2021
– नए साल की बधाई देने वाली शायरी 2021
मैं उम्मीद करता हूं आपको हमारी यह Post – हैप्पी न्यू ईयर शायरी 2021 |Happy New Year Shayari in hindi 2021 – पसंद आई होगी अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई है तो आप अपने दोस्तों के साथ इस पोस्ट को शेयर जरूर करें और अपने सभी सोशल मीडिया पर भी इसे शेयर करें ताकि और भी लोग इसको देख सकें और इस्तेमाल कर सकें धन्यवाद दोस्तों आपका महत्वपूर्ण समय देने के लिए मैं आपसे फिर किसी और को स्नेह मिलता हूं
Hi Hello kaise ho boro