नया साल मुबारक हो शायरी 2021
1. खुदा करे की ये नया साल आपको रास आ जाये
जिसे आप चाहते हैं वो आपके पास आ जाये
आप सारा साल कंवार न रहे
आपका रिश्ता ले कर आपकी सास आ जाये
2. नया साल नयी खुशियाँ लायेगा
नयी उम्मीदों को जगायेगा परायापन को करके दूर
सबके दिलों में अपनेपन को लायेगा
3. ना सर पे ताज चाहिये ना दुनिया पे राज चाहिये
साल 2021 में बस इतनी सी मांग है भगवान से
कोई गरीब भुखा नही सोना चाहिए
4. फूल खिलते रहे जीवन की राह में
ख़ुशी चमकती रहे आपकी निगाह में
हर कदम पर मिले खूशी की बहार आपको
ये दोस्त देता है नए साल की शुभकामनाये आपको
5. एक खूबसूरती एक ताजगी! एक सपना एक सच्चाई एक कल्पना एक अहसास एक आस्था एक विश्वास यही है एक अच्छे साल की शुरुआत नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें
6. आपकी आँखों में सजे है जो भी सपने और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए आप के लिए यही है हमारी शुभकामनायें
7. नया सवेरा नई किरण के साथ नया दिन एक प्यारी मुस्कान के साथ आपको नया साल मुबारक हो ढेर सारी दुआओं के साथ
8. सदा दूर रहो ग़मों की परछाइयों से सामना ना हो कभी तन्हाईयों से हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका यही दुआ है दिल की गहराइयों से
9. शेर कभी छुपकर शिकार नहीं करते
बुज़दिल कभी खुलकर वार नहीं करते
और हम वो है जो Happy New Year
के लिए जनवरी का इंतज़ार नहीं करते
10. हर बार जब भी नया साल आता हैं हम दुआ करते हैं कि आपको इस साल भी वह सब मिले जो आपका दिल चाहता हैं – नया साल आपको मुबारक हो
11. हर नया साल आएगाज्ञहर पुराना साल जाएगा पर तेरा यह यार तुझको कभी भुला ना पाएगा
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं
12. चांद को चांदनी मुबारक हो
फूलों को खुशबू मुबारक हो हमारी ओर से आप सभी को नया साल मुबारक हो
13. कुछ खुशियां कुछ गम देकर टाल गया
जीवन का एक और हसीं साल
( 2021 का नया साल मुबारक हो )
14. हम आपके दिल में रहते है सारे दर्द आपके सहते है कोई हमसे पहले विश न कर दे आपको
इसलिए सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर कहते है
( नया साल मुबारक हो )
15. नए साल पर आज अपने को क्या उपहार दूँ
उपहार दूँ फूलों का या गुलाबो का हार दूँ
मेरी जिंदगी में आप सबसे प्यारे है
आपके ऊपर तो यह जिंदगी बार दूं
Happy New Year
16. खुशियों के लिए तैयार हो जाए मस्ती और नयी उमंग के लिए तैयार हो जाए आने वाली हैं जो नए साल की शाम उस शाम धूम मचने के लिए तैयार हो जाए
Happy New Year 2021
17. खुदा करे की ये नया साल आपको रास आ जाये
जिसे आप चाहते हैं वो आपके पास आ जाये
आप सारा साल कंवार न रहे,
आपका रिश्ता ले कर आपकी सास आ जाये
18. नए साल की सुबह के साथ आपकी जिंदगी भी उजालों से भर जाये
नया साल आपको और आपके परिवार को बहुत बहुत मुबारक हो – Happy New year
19. गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है
सितारो ने आसमान से सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको नया साल
हमने थे दिल से ये पैगाम भेजा है
नए साल की हार्दिक शुभकामनाए
20. नये साल का करो स्वागत
पिछले गिले सिकवे भुलाकर हम चलें एक नयी राह पर इसी दुआ के साथ नये साल की बहुत-बहुत शुभकामनाएं
21. भूल जाओ बीते हुए कल को
दिल में बसा लो आने वाले पल को
खुशियां लेकर आयेगा आने वाला कल
नये साल की ढ़ेरों शुभकामनाएं
22. दस्तक दी किसी ने कहा सपने लाया हूँ,
खुश रहो आप हमेशा इतनी दुआ लाया हूँ,
नाम है मेरा एस सम एस
आपको `हैप्पी न्यू इयर विश करने आया हूँ,
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें
23. सूरज चमके चन्दा चमके चमके चाँद सितारे
नए वर्ष के सभी दिनों में चमके भाग्य तुम्हारे
24. जनवरी जान से प्यारी फरवरी फरियाद करती है,
मार्च मस्ती का महीना प्रिये तेरी याद आती है
25. सबके दिल में हो सबके लिए प्यार आने वाली हर दिन लाये खुशियों का त्यौहार इस उम्मीद के साथ आओ भूल के सारे गम न्यू इयर को हम सब करें वेलकम
26. इस रिश्ते को यूंही बनाये रखना दिल में यादों के चिराग जलाये रखना बहुत प्यारा सफ़र रहा 2020 का
बस ऐसा ही साथ 2021 में भी बनाये रखना
27. इस वर्ष जीवन में रहे खुशियों का धमाल
धन की न हो कमी और आप हो जाए मालामाल
मुस्कुराते रहो और ठीक रहे सदा आपका हाल
दिल से मुबारक हो आपको ये नया साल
28. तारीफ़ उस खुदा की जिसने जहाँ बनाया
इतनी प्यारी सहेली न जाने कहाँ से पाया
29. ऐ दिल तू खुश क्यों होता हैं
सिर्फ ये वर्ष बदला हैं लोग नहीं
30. फूल खिलें गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगी,
बीते साल की चटपटी यादें साथ रह जाएगी,
आओ मिलकर जश्न मनाएं नए साल का
नए साल की पहली सुबह, ख़ुशियाँ अनगिनत लाएगी
31. हर नया साल आएगा हर पुराना साल जाएगा
पर तेरा यह यार तुझको कभी भुल ना पाएगा
More coming soon
मैं उम्मीद करता हूं कि आपको हमारी यह पोस्ट नया साल मुबारक हो शायरी 2021 पसंद आया होगा अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो आप अपने दोस्तों के साथ इस पोस्ट को WhatsApp Facebook Twitter इत्यादि सभी सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें धन्यवाद दोस्तों आपका यह लेख पढ़ने के लिए