आप जहाँ जाये वहां से करे फ्लाई ऑल टियर
सब लोग आप को ही मानें अपना डियर
आप की हर राह हो आलवेज़ क्लियर
और ईश्वर दे आप को एक झक्कास न्यू इयर
Happy New year 🎇

दस्तक दी, किसी ने कहा सपने लाया हूँ,
खुश रहो आप हमेशा, इतनी दुआ लाया हूँ!
नाम है मेरा एस सम एस,
आपको `हैप्पी न्यू इयर` विश करने आया ह
Happy New year 🎇

मुबारक हो तुम्हे नववर्ष का महिना
चमको तुम जैसे फागुन का महिना
पतझर न आये तेरी जिन्दगी में
यही हैं दोस्त अपनी तम्मना
Happy New year 🎇

मिजाज मस्ती का, खुशहाल नया लाया हैं
सुहाने ख्वाब का कमाल नया लाया हैं
दिलो की ख्वाहिशों को और हवा दे देना
तुम्हारे वास्ते यह साल नया आया हैं
Happy New year 🎇

इस रिश्ते को यूँ ही बनाये रखना
दिल में यादों के चिराग जलाये रखना
बहुत प्यारा सफर रहा 2021 का
बस ऐसा ही साथ 2022 में भी बनाये रखना
Happy New year 🎇

फूल खिलते रहे जीवन की राह में
खुशी चमकती रहे आपकी निगाह में
हर कदम पर मिले खुशी की बहार आपको
ये दोस्त देता है नए साल की शुभकामनाएँ आपको
Happy New year 🎇

मछली को English में कहते हैं Fish
हम आपको बड़ा करते हैं Miss
हमसे पहले कोई और ना कर दे Wish
इसलिए सबसे पहले आपको
कर रहे हैं दिल से Wis ,,, Happy New year 🎇

मुझे तेरे ख्वाबों से प्यार इतना हैं
की खुद को उनके लिए निसार कर दू
करू मोहब्बत मैं बस तुझसे इतनी
और अपना ये साल तेरे नाम कर दू
Happy New year 🎇

मुबारक हो तुम्हें नए साल का नया महिना
इस साल तुम्हारा दामन खुशियों से भर जाये
बस ये दुआ हैं हमारी
जो तूम माँगों वो तुम्हें मिल जाये
Happy New year 🎇


नया साल आया बनके उजाले
खुल जाये आप की किस्मत के ताले
हमेशा मेहरबान रहे आप पर ऊपर वाले
चांद तारे भी आप पर ही रोशनी डाले
हैप्पी न्यू ईयर 2022

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको ये नया साल
हमने आपको में पैगाम भेजा है
Happy New year 🎇💖

सज रही ख़ुशियों की महफ़िल
सज रहा सारा जहाँ
सलामत रहे आपकी जिंदगी
मुबारक हो नया साल
Happy New year 🎈🎈

सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से
सामना न हो कभी तन्हाईओं से!
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका
यही दुआ है दिल की गहराइयों से
Happy New year

फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगी,
बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जाएगी,
आओ मिलकर जशन मनाएं नए साल का हँसी ख़ुशी से
नए साल की पहली सुबह ख़ुशियाँ अनगिनत लाएगी
Happy New year 🎇

आप जहाँ जाये वहां से करे फ्लाई ऑल टियर;
सब लोग आप को ही मानें अपना डियर;
आप की हर राह हो आलवेज़ क्लियर और
खुदा दे आप को एक जक्कास न्यू इयर.
Happy New year 🎇

पुराना साल सबसे हो रहा है दूर
क्या करे यही हैं कुदरत का दस्तूर
बीती यादें सोच कर उदास ना हो तुम
करो खुशियों के साथ नए साल को मंजूर
Happy New year 🎇🎈

बीत गया जो साल भूल जायें
नए साल को हँस कर गले लगाए
करते है हम रब से दुआ, सिर झुका के
इस साल आपके सारे सपने पूरे हो जाये
Happy New year 🎇

इस साल आपके घर हो खुशियों का धमाल,
दौलत की ना हो कमी और आप हो जाये मालामाल,
हँसते मुस्कुराते रहो ऐसा हो सबका हाल,
तहे दिल से मुबारक़ हो आपको नया साल
Happy New year 🎇💖

आपके सारे गम खुशियों में तोल दूँ
अपने सारे राज़ आपके सामने खोल दूँ
कोई मुझसे पहले न बोल दे
इसलिए सोचा क्यों न आज ही
आपको हैप्पी न्यू इयर बोल दूँ
Happy New year 🎇💖


मुबारक हो तुम्हें नए साल का नया महिना
इस साल तुम्हारी झोली ख़ुशियों से भर जाये
बस ये दुआ हैं हमारी
जो तुम माँगों वो तुम्हें मिल जाये
Happy New year 🎇

नए साल में नयी बहार
नयी बात और नए विचार
जीवन बने नया त्यौहार
मिलें खुशियां आपको इस बार
Happy New year 🎇💖

नए साल की सुबह के साथ
आपकी जिंदगी भी उजालों से भर जाये
नया साल आपको और आपके परिवार को
बहुत बहुत मुबारक ह
Happy New year 🎇💖

दुआ है की कामयाबी के हर ऊँचाई पर आपका नाम होगा
आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा
हिम्मत से मुश्किलों का सामना करना
हमारी दुआ है की एक दिन वक्त भी आपका गुलाम होगा Happy New year 🎈🎈

जो बीत गया साल उसे भूल जाएँ
इस नए साल को गले लगाएँ
करते हैं हम दुआ रब से सर झुका कर
इस साल आपके सारे सपने पूरे हो जाएं
Happy New year 🎈🎈

बीते साल को शौक से भूल जायेगे
इस नए साल पर सबको गले लगायेगे
करते है प्राथना ईश्वर से
इस साल आपके सारे स्वप्न मुरादे पूरी हो
Happy New year 🎇💖

अपनी परम्परा यू ही बनाए रखना
दील में प्यार का दीप जलाए रखना
अच्छा रहा हो बिता साल
बस कुछ बेहतर बनाते जाए नया 2022 का साल
Happy New year 🎇🎈🎈

यकीन आया किसी अपने से बात करे
इस अवसर पे किसी से बात करे
आने वाले साल की बधाई का बहाना कर
दिल में आया क्यों न विशेज की शरुआत आपसे करे
Happy New year 🎇💖

जहाँ आपके कदम पड़े हो वीरान दुःख से
सब माने आपकों अपना प्यारा दुलारा
हार राह के कांटे साफ हो आपके
इश्वर दे आपकों एक सुपर साल
Happy New year 🎇💖


मिजाज मस्ती का, खुशहाल नया लाया है,
सुहाने ख्वाब का कमाल नया लाया है,
दिलो की ख्वाहिशों को और हवा दे देना
तुम्हारे वास्ते यह साल नया आया है
Happy New year 🎇💖

दिन को रात से पहले
चांद को सितारों से पहले
दिल को धड़कन से पहले
और आपको सबसे पहले
हैप्पी न्यू ईयर 2022
Happy New year 🎇

सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार,
आने वाला हर दिन लाए खुशियों का त्यौहार,
इस उम्मीद के साथ आओ भूल के सारे गम
New Year 2022 को हम सब करें Welcome
Happy New year 🎇🎈

इस नये साल में खुशियों की बरसात हो
प्यार के दिन और मोहब्बत भरी रात हो,
रंजिशें नफरतें मिट जाएं सदा के लिए,
सभी के दिलों में ऐसी चाहते हों
Happy New year 🎇🎈🎈
