आपकी आँखों में सजे है जो भी सपने,
और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं,
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए;
आप के लिए यही है हमारी शुभकामनायें

सबके दिल में हो सबके लिए प्यार
आने वाली हर दिन लाये खुशियों का त्यौहार
इस उम्मीद के साथ आओ भूल के सारे गम
न्यू इयर को हम सब करें वेलकम

चुपके से आकर इस दिल में उतर जाओ,
सांसों में मेरी खुशबु बन के बिखर जाओ,
इस नए साल कुछ ऐसा करो
सोते-जागते तुम ही तुम नजर आओ

नए साल आए बनके उजाला
खुल जाये आप की किस्मत का ताला
हमेशा रहे आप पर मेहरबान ऊपर वाला
क्योंकि कल है नया साल आने वाला

आपके सारे गम खुशियो मे तोल दू
अपने सारे राज आपके सामने खोल दूँ
कोई मुझ से पहले ना बोल दे
इस लिए सोचा क्यो ना आज ही
आपको हैप्पी न्यू इयर बोल दूँ,

मिजाज मस्ती का खुशहाल नया लाया है,
सुहाने ख्वाब का कमाल नया लाया है,
दिलो को ख्वाहिशों को और हवा दे देना,
तुम्हारे वास्ते यह साल नया आया है।

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको नया साल
हमने अडवांस में यह पैगाम भेजा है

इस रिश्ते को यूंही बनाये रखना
दिल में यादों के चिराग जलाये रखना
बहुत प्यारा सफ़र रहा इस साल का
बस ऐसे ही साथ आगे भी बनाये रखना


नया सवेरा एक नई किरण के साथ
नया दिन एक प्यारी सी मुस्कान के साथ
आपको नया साल 2022 मुबारक हो
हमारी ढेर सारी शुभकामनाओं के साथ

फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगी
बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जाएगी
आओ मिलकर जश्न मनाएं नए साल का हँसी ख़ुशी से
नए साल की पहली सुबह ख़ुशियाँ अनगिनत लाएगी

भूल जाओ बीते हुए कल को
दिल में बसा लो आने वाले कल को
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल
खुशियाँ लेकर आयेगा आने वाला कल
नए साल की शुभकामनाये

मुझे तेरे ख्वाबों से प्यार इतना हैं,
की खुदको उनके लिए निसार करदू
करू बस तुझसे मैं मोहब्बत इतनी
और अपना ये साल तेरे नाम कर दू.

सोचा किसी अपने से बात करे
अपने किसी खास को याद करे
किया जो फैसला नए साल की शुभकामनाए देने का
दिल ने कहा क्यों न शुरुआत आप से करे

बीते साल को विदा इस कदर करते हैं
जो नहीं किया वो भी कर बैठते हैं
नए साल की आने की खुशियाँ तो सब मानते हैं
हम इस बार बीते साल की यादों का जश्न मानते हैं

नया साल भी क्या नया लाएगा
नया साल भी युही सताएगा
ख़्वाब दिखायेगा, कदम बेहकहायेगा
ठोकरे देकर फिर संभालना सिखाएगा

गुलों की शाख से खुशबू चुरा के लाया हैं
गगन के पाँव से घुंघरू चुरा के लाया हैं
थिरकते कदमो से आया हैं आज नया साल
जो की तुम्हारे वास्ते खुशियाँ चुरा के लाया हैं

मुबारक हो तुम्हे नववर्ष का महिना
चमको तुम जैसे फागुन का महिना
पतझर न आये तेरी जिन्दगी में
यही हैं दोस्त अपनी तम्मना


पुराना साल सबसे हो रहा है दूर
क्या करे यही हैं कुदरत का दस्तूर
बीती यादें सोच कर उदास न हो
करो खुशियों के साथ नए साल को मंज़ूर

नया साल आये बनके उजाला
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला
गर्लफ्रेंड और दोस्त मिले दिलवाला
हमेशा आप पर रहे मेहरबान उपरवाला
नये साल 2022 की हार्दिक बधाई

उदास लम्हों की न कोई याद रखना
तूफ़ान में भी वजूद अपना संभाल रखना
किसी की ज़िंदगी की ख़ुशी हो तुम
बस यही सोच तुम अपना ख्याल रखना

हर साल आता है, हर साल जाता है
इस साल आपको, वो सब मिले
जो आपका दिल चाहता हो
नया साल मुबारक हो

भूल जाओ बीते हुए कल को
दिल में बसा लो आने वाले कल को
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल
खुशियाँ लेकर आयेगा आने वाला कल
Happy New year 🎈

कुछ इस तरह से नववर्ष 2022 की शुरुआत होगी
चाहत अपनों की सबके साथ होगी
न फिर गम की कोई बात होगी
क्योंकि नये साल में खुशियों की बरसात होगी

मुझे तेरे ख्वाबों से प्यार इतना हैं
की खुदको उनके लिए निसार कर दूँ
करू बस तुझसे मैं मोहब्बत इतनी
और अपना ये साल तेरे नाम कर दूँ
हैपी न्यू इयर 2022

नए साल की सुबह के साथ
जिंदगी आपकी उजालो से भर जाये
नया साल आपको और आपके परिवार को
मुबारक हो।

जो तू चाहे वो तेरा हो इस नए साल में
राते रोशन और हर दिन खूबसूरत हो
कामयाबी चूमती रहे हमेशा तेरे कदम
नया साल मुबारक हो तुजे


जनवरी गयी फरवरी गयी गये सारे त्यौहार
नये साल की बेला पर झूं रहा संसार
अब जिसका आपको था बेसब्री से इन्तजार
मंगलमय हो आपके लिए 2022 का साल

बिता हुआ कल भुला दो
दिल में बसाओ आने वाला कल
चाहे जो भी हो हसो और हसाओ
खुशिया लेकर आयेंगा आने वाला कल

खिड़की के अंदर आयी हे एक रौशनी
संग अपने नई उम्मीद लायी हे
नए वर्ष का दिल खोल के स्वागत करना
ये नई उमग और नई उम्मीद लाइ हे

सदा दूर रहो गम की परछाई से
सपना न हो कभी तन्हाइयों से
हर अरमान हर ख़्वाब पूरा हो आपका
यही दुआ है दिल की गहराइयों से

पुराना साल सबसे हो रहा है दूर
क्या करे यही हैं कुदरत का दस्तूर
बीती यादें सोच कर उदास न हो
करो खुशियों के साथ नए साल को मंज़ूर

उदास लम्हों की कभी याद न रखना
मुश्किलों में भी वजूद संभल के रखना
किसी की जीवन की ख़ुशी है ये आप
बस यही सोचे के हमेशा अपना ख्याल रखना
नए साल की शुभकामनाये

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है
सितारो ने आसमान से सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको नया साल
हम ने ये एडवांस मे ये पैगाम भेजा है.

तेरे नाम को अपने होठों पे सजाऊँ मैं
तेरी रूह को अपने दिल में बसाऊँ मैं
दुनिया तुम्हें ढूंढते ढूंढते हो जाएगी पागल
इस साल दिल के ऐसे कोने में छुपाऊं मे

मुबारक हो तुम्हे नववर्ष का महिना
चमको तुम जैसे फागुन का महिना
पतझड़ ना आये तेरी जिन्दगी में
यही है दोस्त अपनी तम्मना।

उगता हुआ सूरज लाली दे आपको
खिलता हुआ गुलाब खुशबू दे आपको
हम रहें या न रहें इस दुनियां में
आने वाला साल हर खुशी दे आपको

सज रही खुशियों की महफ़िल
सज रहे खुशहाल
सलामत रहे आपकी जिंदगी
मुबारक हो नया साल.
