1
हमेशा मीठी रहे आपकी बोली
खुशियों से भर जाए आपकी झोली
आप सब को मेरी तरफ से हैप्पी हैप्पी होली
Happy Holi
2
लाल गुलाबी रंग है
झूम रहा संसार
सूरज की किरण
- खुशियों की बहार
चाँद की चांदनी अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
3
तेरी मोहब्बत का रंग, कुछ ऐसा है असर
कि अब और कोई रंग
उस पर चढ़ता ही नहीं ……..
Happy Holi
4
रंगो से भी रंगीन ज़िन्दगी हमारी
रंगीली रहे ये बंदगी हमारी
कभी न बिग़डे ये प्यार की रंगोली
ऐ मेरे यार तुझे मुबारक हो ये होली
होली की शुभकामनाएं
5
दिलों को मिलाने का मौसम है,
दूरियां मिटाने का मौसम है,
होली का त्यौहार ही ऐसा है,
रंगों में डूब जाने का मौसम है।
6
पूनम का चाँद
रंगों की डोली
चाँद से उसकी चांदनी बोली
खुशियों से भर दे सबकी झोली
मुबारक हो आपको ये होली
7
आज मुबारक कल मुबारक,
होली का हर पल मुबारक,
रंग बिरंगी होली में,
हमारा भी एक रंग मुबारक।
8
राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी ,
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी ,
ये रंग न जाने कोई जात न कोई बोली,
मुबारक हो आपको रंग भरी होली
9
होली के दिन ये मुलाकात याद रहेगी,
रंगो की ये बरसात याद रहेगी,
आपको मिले रंगीन दुनिया ऐसी,
हमेशा ये मेरी दुआ रहेगी
10
गुलाल का रंग, गुब्बारों की मार,
सूरज की किरणे,खुशियों की बहार,
चाँद की चांदनी, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको रंगों का त्यौहार.
11
खुशियों की महक रंगो की बहार,
होली का त्यौहार आने को तैयार,
थोड़ी सी मस्ती, थोड़ा सा प्यार,
रंगों से भरा रहे आपका संसार.
12
जैसे होली में रंगो की बरसात होती है
वैसे ही आपके जीवन में खुशियों की बरसात हो
होली बहुत-बहुत मुबारक हो
13
हमेशा मीठी रहे आपकी बोली,
खुशियों से भर जाएँ आपकी झोली,
आप सबको मेरी तरफ से हैप्पी होली.
14
होली आई, होली आई
अनगिनत रंग अपने संग लाई
घरों में पकते पकवान और मिठाई
मेरी तरफ से सबको होली की बधाई
15
आ तुझे रंगों से भीगा दे ज़रा,
तुझे प्यार के रंग लगा दे जरा,
करीब आये तेरे रंग लगाने,
और किसी बहाने से सीने से लगा ले जरा
16
रंगो की मस्ती है
तैर रही खुशियों की कश्ती है
रंगो के फुहार से भीग रहा
आज हर इंसानी बस्ती है
17
तुम भी झूमो मस्ती में,
हम भी झूमे मस्ती में,
शोर हुआ सारी बस्ती में,
झूमे सब होली की मस्ती में,
मस्त मस्त ये मस्ती रहे सदा आपकी कश्ती में,
बीत गई होली फिर भी
मुबारक हो होली भीगी मस्ती में.
18
प्यार के रंगों का है ये त्यौहार,
अपनों को रंगने का है ये त्यौहार,
रंग दो दुनिया को प्यार के रंगों से,
आप सभी को मुबारक हो होली का त्यौहार।
धन्यवाद दोस्तों दोस्तों अगर आपको यह हमारी शायरी पसंद आई हो तो इसको आप अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें