
ये शाम कितनी जल्दी आ गई
अब गुड नाइट कहने की बात आ गई
हम तो बैठे हुए थे सितारों की महफिल में
पर चांद को देखा तो आपकी याद आ गई
Good night 😴

मिलने आएंगे हम आपसे ख्वाबों में
जरा रोशनी के दिए बुझा दीजिए
अब और नहीं होता इंतजार आपसे मुलाकात का
जरा अपनी आंखों के पर्दे तो गिरा दीजिए
Good night 😴

आज आपके रात की अच्छी शुरुआत हो
रात भर खूबसूरत सपनों की बरसात हो
जिन्हें आप की निगाह है हर वक्त ढूंढती रहती हैं
खुदा करे आप से उनकी सपनों में मुलाकात हो
Good night 😴

दिल की गहराइयों से संदेश भेजा हैं
इसे मुस्कान के साथ कुबूल फरमाईयें
रात का हर तारा इंतजार कर रहा हैं
उन्हें रात्रि का तौहफा देते जाइए
Good night 😴

दिन की भागदौड़ ख़त्म हुई
अब रात की चंचलता की हैं शुरुवात
सो जाइए हैं फटाफट जनाब
आज नहीं से शनिवार की रात
Good night 😴

हर पल कैद कर इन आँखों में
रात की ख़ामोशी का इंतज़ार था हमें
जैसे ही जाये ये दिन का उजाला
रात की गहराई में इस सुकूं का इंतज़ार था हमें
Good night 😴

करें चंदा ओ चंदा,काहे दूर खड़ा हैं
तारो के साथ क्यूँ तू इठला रहा हैं
जरा आकर मेरी माँ की लोरी तो सुन
देख मेरा रोम रोम कैसे गुनगुना रहा हैं
तू भूल जायेगा अप्सराओं को भी
जब सर रखेगा माँ की गोद में कभी
Good night 😴

ठंडी ठंडी भीगी रातों में जब हवा का झोंका आता है
ए चांद हमको तेरी कसम उनका चेहरा याद दिलाता है दिलाता है Good night 😴


रात के चाँद ने चाँदनी बिखेर दिए है सारी
अब सोने की बारी है हमारी और तुम्हारी
जितने प्यारे हैं सितारों की चमक
उतनी ही प्यारी सी नींद हो तुम्हारी
Good night 😴

मुझे सुलाने के लिए जब रात आती है
हम सो नही पाते रात खुद सो जाती है
पूछने पर दिल से ये आवाज आती है
आज दोस्त को याद कर ले रात तो रोज आती है
Good night 😴

ये रात चाँदनी लेकर आपके आँगन में आये
आसमान के सारे तारे लोरी गाकर आपको सुलायें
इतने प्यारे और मीठे हों सपने आपके
कि आप सोते हुए भी सदा मुस्कुराएं
Good night 😴

ख़ुश से बीते हर शाम आपकी
हर सुहानी हो रात आपकी
यही आरज़ू है हमारी कि
जिस किसी चीज़ पर भी पड़े नज़र आपकी
अगले ही पल वो हो जाये आपकी
Good night 😴

हम अपनों से खफ़ा हो नहीं सकते
प्यार के रिश्ते बेवफा हो नहीं सकते
तुम हमें भुला कर भले ही सो जाओ
हम तुम्हे याद किये बिना सो नहीं सक
Good night 😴

जी चाहता है तुम से प्यारी सी बात हो
हसीं चाँद तारे हो लम्बी सी रात हो
फिर रात भर यही गुफ्तगू रखे हम दोनों
तुम मेरी जिंदगी हो तुम मेरी कायनात ह
Good night 😴

ऐसा लगता है कुछ होने जा रहा है
कोई मीठी सपनो मे खोने जा रहा है
धीमी कर दे अपनी रोशनी ऐ चाँद
मेरा कोई अपना सोने जा रहा हैं
Good night 😴

मुझे सुलाने के खातिर जब रात आती है
हम सो नही पाते रात खुद सो जाती है
पूछने पे दिल से ये आवाज़ आती है
आज दोस्त को याद कर ले रात तो रोज आती है
Good night 😴

आज आपकी रात की अच्छी शुरुआत हो
रात भर खूबसूरत सपनो की बरसात हो
जिन्हें आपकी निगाहे हर वक्त ढूंढती रहती हैं
खुदा करे आपसे उनकी सपनो में मुलाकात हो
Good night 😴


देखो फिर रात आ गयी
गुड नाइट कहने की बात याद आ गयी
हम बैठे थे सितारो की पनाह में
चाँद को देखा तो आप की याद आ गयी.
Good night 😴

हर रात आपके पास उजाला हो
हर कोई आपका चाहने बाला हो
आपका हर वक्त गुजरे उनकी यादों के ही सहारे
ऐसा कोई आपके सपनो को सजाने बाला हो
Good night 😴

उनकी राह देखकर थक गई आंखे अब तू बंद हो जा
कम से कम सपनों में तो उनकी सूरत नज़र आयेगी
हर दिन उनके ही ख्याल में निकल जाता है
कम से कम रात तो मेरी सुकून से कट जायेगी
Good night 😴

रात क्या हुई रोशनी को भूल गए
चाँद क्या निकला सूरज को भूल गए
माना हमें मैसेज करने में देर हो गई
तो आप हमें गुड नाइट कहना ही भूल गए
Good night 😴

ये चांदनी रात और तारों के साथ
हम भी महफ़िल में है दोस्तों के साथ
गुड नाईट मेरे डियर दोस्त
हमें भूल ना जाना मिलकर औरो के साथ
Good night 😴

हम आपको कभी खोने नहीं देंगे
जुदा होना चाहो तो भी होने नहीं देंगे
चांदनी रातों में जब आएगी मेरी याद
मेरी याद के वो पल आपको सोने नहीं देंगे
Good night 😴

इस गहरी रात में उनकी
याद का झोंका फिर आ गया,
हैं खुशनसीब हम बहुत कि
ख़्वाबों में उनसे मिलने का मौका फिर आ गया
Good night 😴

जब रात तुम्हारी याद आती है,
दूर चाँद में तुम्हारी सूरत नज़र आती है,
ढूँढ़ते हैं हम तुम्हे रात भर अपने आस पास,
ऐसे ही तनहा हर रात गुज़र जाती है
Good night 😴

यादों से तुम्हारी हम बेइन्तहा प्यार करते हैं
हर साँस हम तुम पर न्योछार करते हैं
कभी मिले वक़्त तो हमें भी याद कर लेना
हर रात हम तुम्हारी गुड नाईट का इंतज़ार करते है
Good night 😴


चाँद और सितारों से रात जगमगाने लगी
फूलों की खुशबू से ये जहां महकने लगी
सो जाइये अब रात हो गयी है काफ़ी
निंदिया रानी भी आपको देखने के लिए आने लगी
Good night 😴

जब भी आपके बिना रात होती हैं
तब दीवारों से अक्सर बात होती हैं
सन्नाटा पूछता हैं हमारा हाल हमसे
तो आपके नाम से ही शुरुआत होती हैं
Good night 😴

ये रात चाँदनी बनकर आँगन में आये
ये तारे लोरी गा कर आपको सुनाएं
आयें आपको इतने प्यारे सपने यार
कि नींद में भी आप हलके से मुस्कुराएं
Good night 😴

इस कदर हम उनकी मोहब्बत में खो गए
कि एक नज़र देखा और बस उन्ही के हो गए
आँख खुली तो अँधेरा था, देखा एक सपना था
आँख बंद की और उन्हीं सपनों में फिर खो गए
Good night 😴

करें चंदा ओ चंदा,काहे दूर खड़ा हैं
तारो के साथ क्यूँ तू इठला रहा हैं
जरा आकर मेरी माँ की लोरी तो सुन
देख मेरा रोम रोम कैसे गुनगुना रहा हैं
तू भूल जायेगा अप्सराओं को भी
जब सर रखेगा माँ की गोद में कभी
Good night 😴

चाँद आसमां में छा गया
पंछी घोसले में सो गया
आप भी सो जाइए भाई साहब
अब तो भाभी का सन्देशा भी आ गया
Good night 😴
