Home Good Night 🌃 Shayari

Good Night Shayari In Hindi For Husband | पति के लिए गुड नाइट शायरी

146

प्यारे पति, मेरे ख्यालों में आप ही रहते हैं
सुबह हो या शाम, दिन हो या रात
आपका मेरे साथ होने का ख्याल
जीवन के हर लम्हे को बनाता है खास
Good night dear ❤️

इस जहां में कुछ नहीं है आपके दिल से सjच्चा
कुछ भी नहीं है आपकी छुअन से अच्छा
मैं आपसे चाहती हूं कहना
हमेशा मुझे है आपके संग रहना
Good night dear ❤️

प्यारी सी चांदनी रात में
आपके हाथों में मेरा हाथ हो
आंखों से आंखें मिलें
और प्यारी सी लंबी रात हो
Good night dear ❤️

रात को जब चाँद सितारे चमकते हैं
हम हरदम आपकी याद में तड़पते हैं
आप तो चले जाते हो छोड़कर हमें
हम रात भर आपसे मिलने को तरसते हैं
Good night dear ❤️

मीठी मीठी याद पलकों मैं सजा लेना
साथ गुज़रे पल को दिल मैं बसा लो
दिल को फिर भी न मिले सुकून तो
मुस्कुरा कर मुझे सपनो मैं बुला लेना
Good night dear ❤️

मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं
साँसों में छुपी ये साँस तेरी हैं
दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन
धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं
Good night dear ❤️

खुश्बू बनकर तेरी सांसो में समा जाएँगे
सुकून बनकर तेरे दिल में उतर जाएँगे
महसूस करने की कोशिश तो कीजिए
दूर रहते हुए भी पास नज़र आएँगे
Good night dear ❤️

Good Night Shayari In Hindi For Husband
Good Night Shayari In Hindi For Husband

खुदा का शुक्रिया करती हूं हर रात
जो भेजा उन्होंने आपको मेरे जीवन में
धन्य हुई, जो मिला जीवन भर का साथ
आपकी संगिनी बनकर मैं संवर गई
Good night dear ❤️

आपकी वफ़ा हमेशा मुझपर उधार रहेगी
मेरी ज़िंदगी आपकी मुस्कुराहट पर निसार रहेगी
दिया है आपने इतना प्यार मुझे
की मर कर भी मेरी ज़िंदगी आपकी कर्ज़दार रहेगी
Good night dear ❤️

आपकी हंसी है मेरी दवा
आपको गले लगाना जैसे है दुआ
आपका प्यार है मेरा जीवन
गुड नाइट पतिदेव, आप हो मेरी जान
Good night dear ❤️

सबकुछ रात जितनी हसीन बना दो
आ जाओ बांहों में हमारी, सब कुछ भुला दो
हमें अपनी बांहों में सो जाने दो
कुछ न कहो खामोशी से रात गुजर जाने दो
Good night dear ❤️

चाँदनी लेकर ये रात तेरे आँगन में आये
आसमान के सारे तारे लोरी गा कर तुझे सुलाये
इतने प्यारे और मीठे हों सपने तेरे
कि तू सोते हुए भी सदा मुस्कुराएं
Good night dear ❤️

अपनी आँखो से अश्क बहा कर सोना,
मेरी यादो का दिया जलाकर सोना,
डर लगता है मुझे कि नींद ही छीन ना ले तुझे
इसलिए हर रोज़ मेरे ख्वाबो में आ कर सोना
Good night dear ❤️

आज कितने दिनों के बाद हुई ये बरसात हैं
याद दिलाती आपकी हर एक बात हैं
मुझे मालूम हैं आपकी आँखों मैं हैं नींद
आप चैन से सो जाओ कितनी हसीं रात हैं
Good night dear ❤️

उसकी प्यारी मुस्कान होश उड़ा देती है
उसकी प्यारी आँखे हमे दुनिया भुला देती है
आएगी आज भी वो मेरे स्वप्नों में यारों
बस यही उम्मीद हमे रोज़ सुला देती है
Good night dear ❤️.

Good Night Shayari In Hindi For Husband

Good night Shayari Pati ke liye image in Hindi Hindi mein likho good night Shayari

धड़कन मेरी तेरे होने से है,
आशिकी मेरी तेरे होने से है
बतायें तो कैसे बतायें तुझको
जिन्दगी की हर सांस तेरे से है
Good night dear ❤️

किसी को चाँद से मोहब्बत है
किसी को तारो से मोहब्बत है
हमे तो उनसे मोहब्बत है
जिनको हमसे मोहब्बत है
Good night dear ❤️

दिन भर की थकान अब मिटा लीजिए
हो चुकी रात रोशनी बुझा लीजिए
एक खूबसूरत ख्वाब राह देख रहा है
बस पलकों का परदा गिरा लीजिए
Good night dear ❤️

ऐसा लगता है कुछ होने जा रहा है
कोई मीठी सपनो मे खोने जा रहा है
धीमी कर दे अपनी रोशनी आए चाँद
मेरा कोई अपना सोने जा रहा हैं
Good night dear ❤️

चाँद की रोशनी, आसमान मे सितारे
सच होंगे अब ख्वाब हमारे
मिलेंगे दो हमसफ़र ज़िंदगी के सफर मे
होंगे पूरे सपने अब हक़ीक़त हमारे
Good night dear ❤️

मरी हर धड़कन को आस तेरी होती है
हर पल मेरी नज़र को तलाश तेरी होती है
हर रात बड़ा प्यारा एहसास होता है हम को
लगता है जैसे मेरे पास टू होती है
Good night dear ❤️

तन्हाइयो मे मुस्कुराना इश्क़ है
एक बात को सब से छुपाना इश्क़ है
यूँ तो नींद नही आती हमें रात भर
मगर सोते सोते जागना और जागतेजागते सोना इश्क़ है
Good night dear ❤️

सपनो की तरहा तुझे सज़ा के रखूं,
बाहों में अपनी छुपा के रखूं
मोहब्बत करूँ तुझे रात भर बेपँहा
ओर हमदम तुझे अपना बना के रखू
Good night dear ❤️

Good night Shayari ine Hindi for husband wife good night Shayari romantic love

तुम्हारे ख्याल मुझे जगाते हैं
तुम्हारे सपने मुझे सुलाते हैं
साथ होने का एहसास है अनोखा
बस यही एहसास मुझे जिंदा रखते हैं
Good night dear ❤️

निकल आया है चाँद टिमटिमा रहे हैं तारें
गहरी है रात और चमकते हैं नज़ारे
अब सो जाओ आप भी क्योंकि राह देख रहे हैं आपके ख्वाब प्यारे good night dear ❤️

हर सपना कुछ पाने से पूरा नहीं होत
कोई किसी के बिन अधूरा नहीं होता
जो चाँद रौशन करता है रात भर सब को
किसी रात वो भी तो पूरा नहीं होता
Good night dear ❤️

सितारों को भेजा है आपको सुलाने के लिए
चाँद आया है आपको लोरी सुनाने के लिए
सो जाओ मीठे ख़्वाबों में आप
सुबह सूरज को भेजेंगे आपको जगाने के लिए
Good night dear ❤️

जाने कब आपकी आँखों से इजहार होगा,
आपके दिल में हमारे लिए प्यार होगा,
गुजर रही है ये रात आपकी याद में,
कभी तो आपको भी हमारा इंतज़ार होगा
Good night dear ❤️

हलवा पूरी होती है भेल पूरी होती है,
पानी पूरी भी होती है..दही पूरी हाेती है,
बस कम्बख्त.. नींद पूरी नहीं होती है
Good night dear ❤️

दिल के सागर में लहरें उठाया ना करो
ख्वाब बनकर नींद चुराया ना करो
बहुत चोट लगती है मेरे दिल को
तुम ख्वाबो में आकर युँ तडपाया ना करो
Good night dear ❤️

मीठी मीठी याद पलकों मैं सजा लेना
साथ गुज़रे पल को दिल मैं बसा लो
दिल को फिर भी न मिले सुकून तो
मुस्कुरा कर मुझे सपनो मैं बुला लेना
Good night dear ❤️

दिल की यादों में सवारू तुझे
तू दिखे तो आंखों में उतारू तुझे
तेरे नाम को लबों पर ऐसे सजाऊ
सो जाऊ तो ख्वाबों में पुकारू तुझे
Good night dear ❤️

पति पत्नी के रिश्ते में
तकरार भी है और प्यार भी है
रूठना भी है और मनाना भी है और
यही रिश्ता खुशियों का संसार भी
Good night dear ❤️

आपसे ही हर सुबह हो मेरी
आपसे ही हो हर शाम सुहानी
ऐसा कुछ रिश्ता बन गया आपसे
कि हर सांस में सिर्फ तेरा ही नाम
Good night dear ❤️

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here