Good Night Love Shayari In Hindi | गुड नाइट लव शायरी हिंदी में

146

हर रात मेरा नाम बोल कर सोया करो
खिड़की खोल तकिया मोड़ के सोया करो
हम भी आएंगे तुम्हारे ख्यालों में
इसलिये थोड़ी सी जगह छोड़ के सोया करो
Good night 🌃

भेजा है सितारों को आपको सुलाने के लिए
आया है चाँद आपको लोरी सुनाने के लिए
मीठे ख्वाबों में आप सो जाओ
भेजेंगे सुबह सूरज को आपको जगाने के लिए
Good night 🌃

अब रात आयेगी और चाँद सितारे लाएगी
अब प्यारी सी नींद आयेगी और मीठे सपने लाएगी
हम तो रब से बस यही दुआ करते हैं
कि आने वाली सुबह आपके लिए ढेर सारी खुशियां लाएगी Good night 🌃

दिल के समंदर में लहरें उठाया ना करो
ख्वाब बनकर मेरी नींद चुराया ना करो
बहुत तकलीफ़ होती है मेरे दिल को
ख्वाबों में आकर तुम यूं तड़पाया ना करो
Good night 🌃

जब रात हो जाए किसी की याद सताये
बहती हवा आपके बालों को सहलाये
तब आँखें बंद कर सो जाना
और हम आपके सपनों में आ जाये
Good night 🌃

जब भी बिना आपके रात होती है
तब अक्सर दीवारों से बात होती है
पूछता हैं सन्नाटा हमारा हाल हमसे
तब आपके नाम की शुरुआत होती है
Good night 🌃

हमने एक सुनहरा सा सपना सँजोया था
उस रात को बहुत गहरा अँधेरा था
और फिर हमसे उस चाँदनी ने होले से जगाया था
और उन्हें देख कर मैं बहुत देर तक मुस्कुराया था
Good night 🌃

तनहाइयों मे मुस्कुराना इश्क़ है
एक बात को सब से छुपाना इश्क़ है
यूँ तो नींद नही आती हमें रात भर
मगर सोते सोते जागना और जागते जागते सोना इश्क़है
Good night

Good Night Love Shayari In Hindi  With image
Good Night Love Shayari In Hindi

सपनों की तरह आपको सजा कर रखूं
बाहों में अपनी आपको छुपा कर रखूं
इश्क़ करूँ आपसे रात भर बेपनाह
और हरदम आपको अपना बना कर रखूं
Good night 🌃

रात खामोश है चाँद भी खामोश है
पर दिल में शोर हो रहा है
कंही ऐसा तो नहीं एक प्यारा सा दोस्त
बीना गुड नाईट कहे सो रहा है
Good night 🌃

झील सी गहरी नींद आपको आये
चाँद सा मुखड़ा गुरु जी का सपनो में आये
जब नींद से उठ के सुबह आप मुस्कुराये
तो सारी खुशियाँ आपकी झोली में समां जायें
Good Night

तेरे बिना कैसे गुज़रेंगी ये रातें
तन्हाई का गम कैसे सहेंगी ये रातें
बहुत लम्बी हैं घड़ियाँ इंतज़ार की
करवट बदल-बदल कर कटेंगी ये रातें
Good night 🌃

भेजा है सितारों को आपको सुलाने के लिए
आया है चाँद आपको लोरी सुनाने के लिए
मीठे ख्वाबों में आप सो जाओ
भेजेंगे सुबह सूरज को आपको जगाने के लिए
Good night 🌃

जब रात हो जाए किसी की याद सताये
बहती हवा आपके बालों को सहलाये
तब आँखें बंद कर सो जाना
और हम आपके सपनों में आ जाये
Good night 🌃

कितनी जल्दी से मुलाकात गुजर जाती है
प्यास बुझती नही बरसात गुजर जाती है
अपनी यादों से कहो की यूँ ना सताया करे
नींद आती नही और रात गुजर जाती है
Good night 🌃

रात है काफ़ी, ठंडी हवा चल रही है
याद में आपकी किसी की मुस्कान खिल रही है
उनके सपनो की दुनिया में आप खो जाओ
आँख करो बंद ओर आराम से सो जाओ
Good night 🌃

चाँद तारो से रात जगमगाने लगी
फूलों की खुश्बू से दुनिया महकने लगी
सो जाइये रात हो गयी है काफ़ी
निंदिया रानी भी आपको देखने है आने लगी
Good night 🌃

Girlfriend boyfriend romantic good night Shayari in Hindi with image

आयेंगे मिलने हम आपसे ख्वाबों में
रौशनी के दिये को ज़रा बुझा दीजिए
इंतज़ार अब नहीं होता आपसे मुलाकात का
अपनी आँखों के परदे तो ज़रा गिरा दीजिए
Good night 🌃

किसी को चाँद से मोहब्बत है
किसी को तारो से मोहब्बत है
हमे तो उनसे मोहब्बत है
जिनको हमसे मोहब्बत है
शुभ रात्रि डार्लिंग
Good night 🌃

अपनी आँखो के अश्क बहा कर सोना
तुम मेरी यादो का दिया जलाकर सोना
डर लगता है नींद ही छीन ना ले तुझे
तू रोज़ मेरे ख्वाबो में आ कर सोना
Good night 🌃

अपने होठों को मेरे होठों से आज छू जाने दो
दिल की हसरते आज पूरी हो जाने दो
मेरी तो हर रात तन्हा होती है
तुम आज की रात को सुहानी होने जाने दो
Good night 🌃

चाँद भी तो देखो तुम्हें तक रहा हैं
सितारे भी थमे थमे से लग रहे हैं
जरा मुस्कुरा दो हम सब के लिए
हम भी टू तुम्हें शुभ रात्रि कह रहें हैं “शुभ रात्रि

खुशबू बनकर आपके पास बिखर जाएंगे
खुशबू बनकर आपके पास बिखर जाएंगे
हवा बनकर आपकी सांसों में सांसो में समा जाएंगे धड़कन बनकर आपके दिल में उतर जायेंगे
धड़कन बनकर आपके दिल में उतर जायेंगे
Good night 🌃

अपना हाल बताओ जान तुम्हारी बहुत याद आ रही है आ जाओ ना मिलने तुम्हें गले से लगाने को दिल चाहता है तुम्हें गले से लगाने को दिल चाहता है
Good night 🌃

काली रात में जब आपको हमारी याद सताये
हवा के तेज़ झोंके जब आपके बालों को सहलाये
कर लेना आंखों को बंद और सो जाना
हो सकता है हम आपके ख्वाबों में आ जाये
Good night 🌃

जैसे चाँद का काम है अंधेरे में रौशनी देना
तारों का काम है सारी रात में चमकते रहना
दिलो का काम है अपनों की याद में धड़कते रहना
मेरा काम है आपकी सलामती की दुआ करते रहना
Good night 🌃

Good night love shayari girlfriend boyfriend status in Hindi Hindi mein likhi hui with image photo SMS

दिन भर की थकान अब मिटा लीजिए
हो चुकी रात रोशनी बुझा लीजिए
एक खूबसूरत ख्वाब राह देख रहा है
बस पलकों का परदा गिरा लीजिए
Good night 🌃

जब आंखों में आंसू आए तो रो जाते हैं,
जब रातों को ख्वाब आए तो खो जाते हैं,
जबसे चाहा तुमको नींद अब हमको आती नहीं
बस ख्वाब में ही आप आओगे यही सोचकर हम सो जाते हैं good night 🌃

तेरे साथ बीते पलो को हम प्यार करते हैं
सारे जन्म तुझ पर जान निसार करते हैं
फुर्सत में हमें SMS करना,
क्योंकि हर रात हम आपके Good Night कहने का इंतजार करते हैं. Good night 🌃

तेरी साँसों में बिखर कर रह जाऊं तो अच्छा है
बनकर तेरी रूह तेरे जिस्म में उतर जाऊं तो अच्छा है
किसी रात तेरे गोद में अपनी सर रखकर सो जाऊं
उस रात के बाद कभी सुबह ना हो तो अच्छा है
Good night 🌃

ये ज़िन्दगी रात की तरह है
ये ज़िन्दगी सपने की तरह है
अगर मिल जाए तो अपने की तरह है
और ना मिले तो सपने की तरह है
Good night 🌃

कितनी जल्दी हमारी मुलाकात गुजर जाती है
प्यास बुझती तो नहीं और बरसात गुजर जाती है
अपनी यादों से कह दे कि यूँ ना सताया करे
नींद आती नही और पूरी रात गुजर जाती है
Good night 🌃

रात की तन्हाई में अकेले थे हम
दर्द की महफ़िलो में रो रहे थे हम
आप हमारे भले ही कुछ नहीं लगते
फिर भी आप को याद किये बिना सोते नहीं हम
Good night 🌃

हमें नहीं पता कौन सी बात आखिरी हो
ना जाने के कौन सी मुलाकात आखिरी हो
इसलिए सबको याद करके सोते है हम की
पता नहीं की ज़िन्दगी में कौन सी रात आखिरी हो
Good night 🌃

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here