Home Good Morning 🌻 Shayari

गुड मॉर्निंग शायरी हिंदी में लिखी हुई फोटो | Good Morning Shayari images

212

फिर उम्मीदों भरी सुबह आई है
सूरज को साथ लाई है
हमारी दोस्ती का ये असर तो देखो
की हवाएं भी आपको गुड मॉर्निंग कहने आई है
Good morning 🌻

ताज़ी हवा में फूलों की महक हो
पहली किरण में चिड़ियों की चहक हो
जब भी खोलो तुम अपनी पलकें
उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो
Good morning 🌄

मौसम की बहार अच्छी हो
फूलों की कालिया कच्ची हो
हमारे ये रिश्ते सच्चे हो
रब तेरे से बस एक दुआ है
की मेरे यार की हर सुबह अच्छी हो
Good morning 🌄

Good morning shayari Hindi mein likhi hui with image

ताज़ी हवा में फूलो की महक हो
पहली किरण में चिडियों की चहक हो
जब भी खोलो तुम अपनी पलके
उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो
Good morning 🌄

Good morning shayari with image Hindi mein

हँसना हँसाना ये कोशिश है मेरी
सबको खुश रखना चाहत है मेरी
कोई याद करे या न करे
हर किसी को याद करना आदत है मेरी
Good morning 🌄

Dosti good morning shayari Hindi mein likhi hui good morning image

सपनो से भरी निंदिया के बाद
सुबह की सुनहरी हरियाली के साथ
सफलताओ से भरी ज़िन्दगी के साथ
आप यु ही हसते रहे अपनों के साथ
Good morning 🌄

Good morning shayari Hindi mein likhi hui photo download sms

खुबसूरत सा एक पल क़िस्सा बन जाता है
जाने कब कौन ज़िन्दगी का हिस्सा बन जाता है
कुछ लोग ज़िन्दगी में ऐसे मिलते हैं
जिनसे कभी ना टूटने वाला रिश्ता बन जाता है
Good morning 🌻

Good morning shayari with image

अरे सुबह अब तुम जब भी आना
हर किसी के चेहरे पर मुफ़्त में खुशियां लाना
हर इंसान के चेहरे पर हंसी ख़ुशी सजाना
हर किसी के दिल में प्रेम के दिये जलाना
Good morning 🌻

Good Morning Shayari images
Good Morning Shayari images

रिश्ता ऐसा हो जिस पर नाज़ हो
कल जितना भरोसा था उतना ही आज हो
रिश्ता सिर्फ वो नहीं जो ग़म या ख़ुशी में साथ दे
रिश्ते तो वो हैं जो हर पल अपनेपन का एहसास दें
Good morning 🌄

Good morning shayari Dosti status in Hindi with image

सूरज निकलने का वक़्त हो गया
फूल खिलने का वक़्त हो गया
मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त
सपने हक़ीकत में लाने का वक़्त हो गया
Good morning 🌄

Romantic good morning shayari in Hindi with image

लोगो की अगर सच्चाई जाननी हैं
तो सही समय का इंतज़ार करो
इंसान की सच्चाई तो बस वक़्त बताता हैं
Good morning 🌄

Good morning shayari Hindi mein likhi hui with image photo download sms

तस्वीर के चाहे हज़ारों रंग क्यों न हो
मुस्कराहट का रंग सबसे ख़ूबसूरत ही होता है
Good morning 🌄

Friendship good morning shayari Hindi mein likhi hui

सुबह है नयी नया है सवेरा
सूरज की किरण और हवाओं का बसेरा
खुले आसमान मे सूरज का चेहरा
मुबारक हो आपको ये हसीन सवेरा
Good morning 🌄

Good morning shayari Hindi mein likhi hui  image

निकल गई वो चमकती हुई प्यारी सी रात,
हो गयी फिर ज़िन्दगी की शुरुआत
हर दिन होती हैं हमारी मुलाकात
फिर भी आपके बिन नहीं होती मेरे दिन की शुरुआत
Good morning 🌄

Good morning shayari photo download sms

फूलों ने अमृत का जाम भेजा हैं
सूरज ने गगन से सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको नयी सुबह
तहे दिल से हमने ये पैगाम भेजा हैं
Good morning 🌄

Girlfriend boyfriend good morning shayari with image SMS

मेरे मोहल्ले के लोगो ने
मुझे एक नया नाम दे दिया
मेरा साथ देकर आपने
ज़िन्दगी ज़ीने का नया मुकाम दे दिया
Good morning 🌄

Good morning shayari friendship in Hindi with image SMS

सुबह की किरने हमेशा आपके साथ हो
ज़िन्दगी का हर एक पल आपके लिए खास हो
रूह से दुआ निकलती हैं आपके लिए
संसार की हर खुशिया आपके पास हो
Good morning 🌄

Good morning Hindi shayari status with image Hindi mein likhi hui

अर्ज किया है
चाय के कप से उठते धुए में तेरी सकल नजर आती है
ऐसे खो जाते है तेरे खयालों में कि
अकसर मेरी चाय ठंडी हो जाती है
Good morning 🌄

Shubh Prabhat shayari in Hindi status download sms

सुबह के सूरज की पहली किरण दिल को छू जाती है
महकते फूलों की महक दिल मे जादू जगा जाती है
Good morning 🌄

Lovely good morning shayari in Hindi with image

सुबह का हर पल ज़िंदगी दे आपको
दिन का हर लम्हा खुशी दे आपको
जहा गम की हवा छू कर भी न गुज़रे
खुदा वो जन्नत से ज़मीन दे आपको
Good morning 🌄

Good morning Hindi shayari SMS with image

रात सुबह का इंतज़ार नहीं करती
खुशबु मौसम का इंतज़ार नहीं करती
जो भी ख़ुशी मिले उसका आनंद लिया करो
क्योंकि जिंदगी वक़्त का इंतज़ार नहीं करती
Good morning 🌄

Hindi shayari good morning with image photo download sms

दिल ने कहा की कोई याद कर रहा है
मैने सोचा दिल मजाक कर रहा है
फिर जब आई हिचकी तो ख्याल आया
की कोई अपना ही मेसेज का इंतजार कर रहा है
Good morning 🌄

Hindi good morning shayari with image for girlfriend boyfriend

खुबसूरत सा एक पल क़िस्सा बन जाता है
जाने कब कौन ज़िन्दगी का हिस्सा बन जाता है
कुछ लोग ज़िन्दगी में ऐसे मिलते हैं
जिनसे कभी ना टूटने वाला रिश्ता बन जाता है
Good morning 🌻

Dosti friendship good morning shayari with image

अब तो तेरी सूरत
चाय के धुएँ में भी नज़र आती है
कूछ इस क़दर खो जाते है
तेरे यादों में की हर दफ़ा
मेरी चाय ठंडी हो जाती है
Good morning 🌄

Good morning shayari Hindi mein likhi hui photo par

गुजर गई वो सितारों वाली प्यारी सी रात
आ गयी याद वो आपकी एक मीठी सी बात
हर पल होती रहती थी हमारी मुलाकात
अब तो बिन आपके होती होती है दिन की शुरुआत
Good morning 🌄

आपकी नयी सुबह इतनी सुहानी हो जाये
दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जायें
दे जाये इतनी खुशियां यह नया दिन
कि ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाये
Good morning 🌄

सजते दिल मे तराने बहुत हैं
जिंदगी जीने के बहाने बहुत है
आप सदा मुस्कुराते रहिये
आपकी मुस्कुराहट के दीवाने बहुत है
Good morning 🌄

बनकर खुशबू हम तेरी यादों में रहेंगे
बनकर लहू तेरी हर नस में बहेंगे
चाहे जितने भी दूर हम क्यों ना रहे
हर सुबह सबसे पहले हम .गुड मॉर्निंग कहेंगे
Good morning 🌄

मेरी लिए अपने हाथों से
तुम चाय, कॉफी बनाना
कुछ इस अंदाज़ से तुम
मुझे सुबह सुबह जगाना
Good morning 🌄

सुबह की पहली याद हो तुम
हर दूसरी दुआओं में फरियाद हो तुम
हर तकलीफ दूर रहे तुमसे
क्योंकि मेरी मम्मी के दामाद हो तुम
Good morning 🌄

‪मेरी हर सुबह तेरी आँखों की ख़ुशी से शुरू होती हैं,
तुझे देख के ही लगता हैं की हाँ सच में धरती पर भी परियां होती हैं।
Good morning 🌄

बंद किस्मत के लिये कोई ताली नही होती
सुखी उम्मीदों की कोई डाली नही होती
जो झूक जाए माँ -बाप के चरणों में
उसकी झोली कभी खाली नही होती
Good morning 🌄

खुबसूरत रात ने चादर सिमेट ली है
सूरज ने प्यारी सी किरणे बिखेर दी हैं
चलो जल्दी उठो और धन्यवाद कहो अपने रब से
जिसने हमें ये प्यारी सी सुबह दी है
Good morning 🌻

हर दिन नई सुबह का नया नजारा
ठंडी हवा ले कर आया है ये पैगाम हमारा
जल्दी से उठ जाओ
ख़ुशी से भरा रहे आज का ये दिन हमारा
Good morning 🌄

खिलखिलाती सुबह, ताज़गी से भरा सवेरा है
फूलों और बहारों ने आपके लिए रंग बिखेरा है
सुबह कह रही है जाग जाओ अब नींद से
आपकी मुस्कुराहट के बिना तो सब अधूरा है
Good morning 🌄

दिन है सुहाना आज पहली तारीख है
खुश है झमाना आज पहली तारीख है
मीठा है खाना आज पहली तारीख है
करो ना बहाना आज पहली तारीख है
Good morning 🌄

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here