फिर उम्मीदों भरी सुबह आई है
सूरज को साथ लाई है
हमारी दोस्ती का ये असर तो देखो
की हवाएं भी आपको गुड मॉर्निंग कहने आई है
Good morning 🌻

ताज़ी हवा में फूलों की महक हो
पहली किरण में चिड़ियों की चहक हो
जब भी खोलो तुम अपनी पलकें
उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो
Good morning 🌄

मौसम की बहार अच्छी हो
फूलों की कालिया कच्ची हो
हमारे ये रिश्ते सच्चे हो
रब तेरे से बस एक दुआ है
की मेरे यार की हर सुबह अच्छी हो
Good morning 🌄


ताज़ी हवा में फूलो की महक हो
पहली किरण में चिडियों की चहक हो
जब भी खोलो तुम अपनी पलके
उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो
Good morning 🌄


हँसना हँसाना ये कोशिश है मेरी
सबको खुश रखना चाहत है मेरी
कोई याद करे या न करे
हर किसी को याद करना आदत है मेरी
Good morning 🌄


सपनो से भरी निंदिया के बाद
सुबह की सुनहरी हरियाली के साथ
सफलताओ से भरी ज़िन्दगी के साथ
आप यु ही हसते रहे अपनों के साथ
Good morning 🌄


खुबसूरत सा एक पल क़िस्सा बन जाता है
जाने कब कौन ज़िन्दगी का हिस्सा बन जाता है
कुछ लोग ज़िन्दगी में ऐसे मिलते हैं
जिनसे कभी ना टूटने वाला रिश्ता बन जाता है
Good morning 🌻


अरे सुबह अब तुम जब भी आना
हर किसी के चेहरे पर मुफ़्त में खुशियां लाना
हर इंसान के चेहरे पर हंसी ख़ुशी सजाना
हर किसी के दिल में प्रेम के दिये जलाना
Good morning 🌻

रिश्ता ऐसा हो जिस पर नाज़ हो
कल जितना भरोसा था उतना ही आज हो
रिश्ता सिर्फ वो नहीं जो ग़म या ख़ुशी में साथ दे
रिश्ते तो वो हैं जो हर पल अपनेपन का एहसास दें
Good morning 🌄


सूरज निकलने का वक़्त हो गया
फूल खिलने का वक़्त हो गया
मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त
सपने हक़ीकत में लाने का वक़्त हो गया
Good morning 🌄


लोगो की अगर सच्चाई जाननी हैं
तो सही समय का इंतज़ार करो
इंसान की सच्चाई तो बस वक़्त बताता हैं
Good morning 🌄


तस्वीर के चाहे हज़ारों रंग क्यों न हो
मुस्कराहट का रंग सबसे ख़ूबसूरत ही होता है
Good morning 🌄


सुबह है नयी नया है सवेरा
सूरज की किरण और हवाओं का बसेरा
खुले आसमान मे सूरज का चेहरा
मुबारक हो आपको ये हसीन सवेरा
Good morning 🌄


निकल गई वो चमकती हुई प्यारी सी रात,
हो गयी फिर ज़िन्दगी की शुरुआत
हर दिन होती हैं हमारी मुलाकात
फिर भी आपके बिन नहीं होती मेरे दिन की शुरुआत
Good morning 🌄


फूलों ने अमृत का जाम भेजा हैं
सूरज ने गगन से सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको नयी सुबह
तहे दिल से हमने ये पैगाम भेजा हैं
Good morning 🌄


मेरे मोहल्ले के लोगो ने
मुझे एक नया नाम दे दिया
मेरा साथ देकर आपने
ज़िन्दगी ज़ीने का नया मुकाम दे दिया
Good morning 🌄


सुबह की किरने हमेशा आपके साथ हो
ज़िन्दगी का हर एक पल आपके लिए खास हो
रूह से दुआ निकलती हैं आपके लिए
संसार की हर खुशिया आपके पास हो
Good morning 🌄


अर्ज किया है
चाय के कप से उठते धुए में तेरी सकल नजर आती है
ऐसे खो जाते है तेरे खयालों में कि
अकसर मेरी चाय ठंडी हो जाती है
Good morning 🌄


सुबह के सूरज की पहली किरण दिल को छू जाती है
महकते फूलों की महक दिल मे जादू जगा जाती है
Good morning 🌄


सुबह का हर पल ज़िंदगी दे आपको
दिन का हर लम्हा खुशी दे आपको
जहा गम की हवा छू कर भी न गुज़रे
खुदा वो जन्नत से ज़मीन दे आपको
Good morning 🌄


रात सुबह का इंतज़ार नहीं करती
खुशबु मौसम का इंतज़ार नहीं करती
जो भी ख़ुशी मिले उसका आनंद लिया करो
क्योंकि जिंदगी वक़्त का इंतज़ार नहीं करती
Good morning 🌄

दिल ने कहा की कोई याद कर रहा है
मैने सोचा दिल मजाक कर रहा है
फिर जब आई हिचकी तो ख्याल आया
की कोई अपना ही मेसेज का इंतजार कर रहा है
Good morning 🌄


खुबसूरत सा एक पल क़िस्सा बन जाता है
जाने कब कौन ज़िन्दगी का हिस्सा बन जाता है
कुछ लोग ज़िन्दगी में ऐसे मिलते हैं
जिनसे कभी ना टूटने वाला रिश्ता बन जाता है
Good morning 🌻


अब तो तेरी सूरत
चाय के धुएँ में भी नज़र आती है
कूछ इस क़दर खो जाते है
तेरे यादों में की हर दफ़ा
मेरी चाय ठंडी हो जाती है
Good morning 🌄


गुजर गई वो सितारों वाली प्यारी सी रात
आ गयी याद वो आपकी एक मीठी सी बात
हर पल होती रहती थी हमारी मुलाकात
अब तो बिन आपके होती होती है दिन की शुरुआत
Good morning 🌄

आपकी नयी सुबह इतनी सुहानी हो जाये
दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जायें
दे जाये इतनी खुशियां यह नया दिन
कि ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाये
Good morning 🌄

सजते दिल मे तराने बहुत हैं
जिंदगी जीने के बहाने बहुत है
आप सदा मुस्कुराते रहिये
आपकी मुस्कुराहट के दीवाने बहुत है
Good morning 🌄

बनकर खुशबू हम तेरी यादों में रहेंगे
बनकर लहू तेरी हर नस में बहेंगे
चाहे जितने भी दूर हम क्यों ना रहे
हर सुबह सबसे पहले हम .गुड मॉर्निंग कहेंगे
Good morning 🌄

मेरी लिए अपने हाथों से
तुम चाय, कॉफी बनाना
कुछ इस अंदाज़ से तुम
मुझे सुबह सुबह जगाना
Good morning 🌄

सुबह की पहली याद हो तुम
हर दूसरी दुआओं में फरियाद हो तुम
हर तकलीफ दूर रहे तुमसे
क्योंकि मेरी मम्मी के दामाद हो तुम
Good morning 🌄

मेरी हर सुबह तेरी आँखों की ख़ुशी से शुरू होती हैं,
तुझे देख के ही लगता हैं की हाँ सच में धरती पर भी परियां होती हैं।
Good morning 🌄

बंद किस्मत के लिये कोई ताली नही होती
सुखी उम्मीदों की कोई डाली नही होती
जो झूक जाए माँ -बाप के चरणों में
उसकी झोली कभी खाली नही होती
Good morning 🌄

खुबसूरत रात ने चादर सिमेट ली है
सूरज ने प्यारी सी किरणे बिखेर दी हैं
चलो जल्दी उठो और धन्यवाद कहो अपने रब से
जिसने हमें ये प्यारी सी सुबह दी है
Good morning 🌻

हर दिन नई सुबह का नया नजारा
ठंडी हवा ले कर आया है ये पैगाम हमारा
जल्दी से उठ जाओ
ख़ुशी से भरा रहे आज का ये दिन हमारा
Good morning 🌄

खिलखिलाती सुबह, ताज़गी से भरा सवेरा है
फूलों और बहारों ने आपके लिए रंग बिखेरा है
सुबह कह रही है जाग जाओ अब नींद से
आपकी मुस्कुराहट के बिना तो सब अधूरा है
Good morning 🌄

दिन है सुहाना आज पहली तारीख है
खुश है झमाना आज पहली तारीख है
मीठा है खाना आज पहली तारीख है
करो ना बहाना आज पहली तारीख है
Good morning 🌄
