जल्द से जल्द पूरी चाहत हो मेरी
मुझे सुबह उठाने की शरारत हो तेरी
Good morning 🌄

मेरी लिए अपने हाथों से
तुम चाय, कॉफी बनाना
कुछ इस अंदाज़ से तुम
मुझे सुबह सुबह जगाना
Good morning 🌄

सुबह की लाल किरण तकना
उस किरण में मैं तुम्हें देखूंगी
उस किरण में तुम मुझे देखना
Good morning 🌄

रात की चांदनी गुजर गई
एक नई भोर फिर हो गई
अभी तेरे सपनों से जगी थी
अब तेरी यादों में खो गई
Good morning 🌄

रात गुजरी फिर महकती सुबह आई
दिल धड़का फिर आपकी याद आई
आँखों नै महसूस किय उस हवा को
जो आपको छूकर हमारे पास आई
Good morning 🌄

कोयल की कुहू कुहू में हैं जो मिठास
नदिया के जल में भी है खनकती आवाज
ऐसा ही सुरीला होगा आपका आज
दिल से कहते हैं आपको सुप्रभात
Good morning 🌄

सुबह का उजाला सदा आपके साथ हो
हर दिन हर पल आपके लिए खास हो
दिल से दुआ निकलती है आपके लिए
सारी खुशियां आपके पास हो
Good morning 🌄

वफ़ा के रंग में डूबी हर शाम तेरे लिए
ये डगर, ये नगर मेरा नाम तेरे लिए
तू महकते रहो चांदनी रातों की तरह
इस नयी सुबह का पैगाम तेरे लिए
Good morning 🌄


सुबह की पहली याद हो तुम
हर दूसरी दुआओं में फरियाद हो तुम
हर तकलीफ दूर रहे तुमसे
क्योंकि मेरी मम्मी के दामाद हो तुम
Good morning 🌄

मेरी सुबह हो मेरी सुबह का अरमान तुम हो
नशा हो प्यार का प्यार से भरा जाम तुम हो
कैसे अब बताये कैसे समझाए तुम को
तुम हो मोहब्बत मेरी मोहब्बत का नाम तुम हो
Good morning 🌄

ताज़ी हवा में फूलो की महक हो
पहली किरण में चिडियो की चहक हो
जब भी खोलो तुम अपनी पलके
उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो
Good morning 🌄

हर सुबह तेरी दुनिया में रौशनी कर दे
रब तेरे गम को तेरी ख़ुशी कर दे
जब भी टूटने लगे तेरी सांसें
खुदा तुजमे शामिल मेरी ज़िन्दगी कर दे
Good morning 🌄

सोती हुई आँखों को सलाम हमारा
मीठे सुनहरे सपनो को आदाब हमारा
दिल में रहे प्यार का एहसास सदा ज़िंदा
आज की सुबह का यही पैगाम हमारा
Good morning 🌄

सूरज उगता है आपके कदमो की आहट से
हर कली खिलती है आप के जागने से
ज्यादा मत सोइये अब जागिये
क्योंकि हर सुबह होती है आप के मुस्कुराने से
Good morning 🌄

अब जाग भी जाओ जानेमन नया सबेरा तुम्हे ढूंढ रही है
अलार्म की जगह पंछिया तुम्हें पुकार रही है
अपना फोन भी देख लेना क्योंकि गुड मॉर्निंग भेजकर
मेरा मन तुम्हें दिल से दुआ दे रही है
Good morning 🌄

चांदनी रात से मांगती हूँ सवेरा
रंगीन फूलों से मांगती हूं रंग गहरा
दौलत शोहरत से रिश्ता नहीं है मेरा
मुझे बस हर सुबह चाहिए साथ तेरा
Good morning 🌄

ए हवा तू मेरी बर्फ्रेंड के पास तो जाती होगी
और उसको मेरा हाल भी बताती होगी
ज़रा छू कर तो देख ले उसके दिल को
क्या उसको मेरी याद आती होगी
Good morning 🌄


रात की चांदनी से मांगती हु सवेरा
फूलों की चमक से मांगती हु रंग गहरा
दौलत शोहरत से ताल्लुख़ नहीं है मेरा
मुझे चाहिए हर सुबह में बस साथ तेरा
Good morning 🌄

हर सुबह मेरी चेहरे पर मुस्कान की बरसात होती है
अगर हमारी आपसे बात होती है
जब आप भी अपनी मीठी बोली से मुझे
गुड मॉर्निंग बोलते हो तो
उसी क्षण से मेरे अच्छे दिन की शुरुआत होती है
Good morning 🌄

दुआ करती हूँ उस रब से के
आप यूं ही सदा मुस्कुराते रहे
मेरे दिन और रात चाहे जैसे भी गुजरे पर
जब आप आँखें खोले तो
खुशियों की बरसात होती रहे
Good morning 🌄

दिल की ख्वाहिश है हर सुबह उठाये तुमको
अपनी मोहब्बत से दिल के करीब लाये तुमको
कोइ मौका हाथ से ना जाने दें हम
हर नई सुबह अपनी शायरी से उठाये तुमको
Good morning 🌄

सुबह हुयी हवाओं में खुशबु महकी
प्यारी सी सुबह कर रही है तुम्हारा इंतज़ार
अब तो जाग जाओ और खोल दो आँखें
हमारा एस.एम.एस. ले कर आया है ढेर सारा प्यार
Good morning 🌄

तेरे गमों को तेरी ख़ुशी कर दे
हर सुबह तेरी दुनिया में रौशनी भर द
जब भी टूटने लगें तेरी साँसे
खुदा तुझमें शामिल मेरी जिंदगी कर दे
Good morning 🌄

आपकी नयी सुबह इतनी सुहानी हो जाये
दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जायें
दे जाये इतनी खुशियां यह नया दिन
कि ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाये
Good morning 🌄

नयी नयी सुबह, नया नया सवेरा
सूरज की किरणे और हवाओ का बसेरा
खुले आसमान में सूरज का चेहरा
मुबारक हो आपको ये हसीं सवेरा
Good morning 🌄

मेरी हर सुबह तेरी आँखों की ख़ुशी से शुरू होती हैं,
तुझे देख के ही लगता हैं की हाँ सच में धरती पर भी परियां होती हैं.,, Good morning 🌄


सपनो की दुनिया से अब लौट आऔ
हुई हे सुबह अब तो जाग जाओ
चांद तारों को अब कह कर अलविदा
इस नए दिन की खुँशियों मे खो जाओ
Good morning 🌄

मेरी लिए अपने हाथों से
तुम चाय, कॉफी बनाना
कुछ इस अंदाज़ से तुम
मुझे सुबह सुबह जगाना
Good morning 🌄

हमारा रिश्ता कुछ यूं जुड़ जाए
मैं तेरी शाम तू मेरा सुबह बन जाए
हमेशा साथ रहे एक दूजे के
मैं तेरी परछाई, तू मेरा तन बन जाए
Good morning 🌄

न जाने कितने बार लिखी हैं
अपना नाम तेरे नाम के साथ
पढ़कर ऐसा लगता हैं मानो
जन्मो जन्मो का साथ लिखा हैं
हमारा आपके साथ
Good morning 🌄

ज़िन्दगी की हर शाम तेरे लिए
ये महफ़िल ये शहर ये नाम तेरे लिए
तू मुस्कुराते रहे हमेशा तारो की तरह
हर सुबह बस यही मेरा पैगाम तेरे लिए
Good morning 🌄

मोहब्बत किया हैं तो जरूर निभाएंगे
दिन की किरण बनकर हर सुबह आयेंगे
जब हम हैं तो दुनिया से डर कैसा
आपकी हर Morning में आपको याद आयेगे
Good morning 🌄

चाँद तारो के जहाँ से अब लौट आओ
हो गयी सुबह अब जाग जाओ
सितारों को अब कह कर अलविदा,
इस नयी सुबह में ढल जाओ
Good morning 🌄

एक बार तो मुझे सीने से लगा
अपने Dil के सारे अरमान सजा
कब से है तमना तुझे अपना बनाने की
आज तो मौका है मुझे अपने पास बुलाने की
Good morning 🌄

पहली मोहब्बत मेरी हम जान न सके,
प्यार क्या होता है हम पहचान न सके,
हमने उन्हें दिल में बसा लिया इस कदर कि,
जब चाहा उन्हें दिल से निकाल न सके
Good morning 🌄

एक पल के लिए जब तू पास आता है
मेरा हर लम्हा ख़ास बन जाता है
सँवरने सी लगती है ये ज़िन्दगी अपनी
जब भी तू मेरी बाहों में मुस्कुराता है
Good morning 🌄

तू चाँद मैं सितारा होता,
आसमान में एक आशिया हमारा होता,
लोग तुझे दूर से देखा करते
और सिर्फ पास रहने का हक हमारा होता
Good morning 🌄

मजा तो हमने इंतजार में देखा है
चाहत का असर प्यार में देखा है
लोग ढूंढ़ते हैं जिसे मंदिर मस्जिद में
उस खुदा को मैने आपमें देखा है
Good morning 🌄

आखों की गहराई में तेरी खो जाना चाहता हूँ,
आज तुझे बाँहों में लेकर सो जाना चाहता हूँ,
तोड़ कर हदे मैं आज सारी
तुझे अपना बना लेना चाहता हूँ
Good morning 🌄

ज़िन्दगी की हर शाम तेरे लिए
ये महफ़िल ये शहर ये नाम तेरे लिए
आप मुस्कुराते रहो हमेशा तारो की तरह
हर सुबह बस यही, मेरा पैगाम तेरे लिए
Good morning 🌄

याद तो, तुम यु आते हो
जैसे सबसे जरुरी, काम हो तुम
मैं खुद को, रोक नहीं पाती हु
जैसे मेरी ज़िन्दगी का इनाम हो तुम
Good morning 🌄

दुआ यही हैं खुदा से मेरी
एक ऐसा दिन भी ज़िन्दगी में आये
जैसे मिले थे हीर और रांझा
कुछ यु ही तू मुझको मिल जाए
Good morning 🌄

दिल से चाहते हैं हर सुबह उठाये तुमको
प्यार से दिल के करीब लाये तुमको
कोई मौका न छोड़े कभी भी हम
हर सुबह शायरी से उठाये तुमको
Good morning 🌄
