Good Morning Shayari Hindi Mein Likhi Hui

144

रात की चांदनी से मांगता हु सवेरा
फूलों की चमक से मांगता हु रंग गहरा
दौलत शोहरत से ताल्लुख़ नहीं है मेरा
मुझे चाहिए हर सुबह में बस साथ तेरा
Good morning 🌄

बनकर खुशबू हम तेरी यादों में रहेंगे
बनकर लहू तेरी हर नस में बहेंगे
चाहे जितने भी दूर हम क्यों ना रहे
हर सुबह सबसे पहली हम गुड मॉर्निंग कहेंगे
Good morning 🌄

बिन मौसम कभी बरसात नहीं होती
चाँद के बिना कभी रात नहीं होती
अपनी तो आदत ही ऐसी हैं
आपको Good Morning किये बिना
दिन की शुरुआत नहीं होती
Good morning 🌄

अब तो तेरी सूरत
चाय के धुएँ में भी नज़र आती है
कूछ इस क़दर खो जाते है
तेरे यादों में की हर दफ़ा
मेरी चाय ठंडी हो जाती है
Good morning 🌄

मेरे मोहल्ले के लोगो ने
मुझे एक नया नाम दे दिया
मेरा साथ देकर आपने
ज़िन्दगी ज़ीने का नया मुकाम दे दिया
Good morning 🌄

सुबह की किरने हमेशा आपके साथ हो
ज़िन्दगी का हर एक पल आपके लिए खास हो
रूह से दुआ निकलती हैं आपके लिए
संसार की हर खुशिया आपके पास हो
Good morning 🌄

रात सुबह का इंतज़ार नहीं करती
खुशबु मौसम का इंतज़ार नहीं करती
जो भी ख़ुशी मिले उसका आनंद लिया करो
क्योंकि जिंदगी वक़्त का इंतज़ार नहीं करती
Good morning 🌄

मुस्कुराहट का कोई मोल नही होता है
रिश्तों का कोई तोल नही होता है
इंसान तो मिल जातें है हमे हर मोड़ पर
लेकिन हर कोई आप की तरह अनमोल नही होता है
Good morning 🌄

Good morning shayari Hindi mein likhi hui with image

नयी नयी सुबह नया नया सवेरा
सुरज की किरणे हवाओं का बसेरा
और मुस्कुराता हुआ आपका ये चहेरा
मुबारक हो आपको ये हँसी सवेरा
Good morning 🌄

पलके झुका कर सलाम करते हैं
हम तह दिल से आपके लिए दुआ करते हैं
कुबूल हो तो बस मुस्कुरा देना
हम ये प्यारा सा दिन आपके नाम करते हैं
Good morning 🌄

दिल ने कहा कोई याद कर रहा है
मैंने सोचा दिल मज़ाक कर रहा है
फिर आईं हिचकी मैंने सोचा
अपना ही कोई मैसेज का इंतज़ार कर रहा है
Good morning 🌄

खुबसूरत सा एक पल क़िस्सा बन जाता है
जाने कब कौन ज़िन्दगी का हिस्सा बन जाता है
कुछ लोग ज़िन्दगी में ऐसे मिलते हैं
जिनसे कभी ना टूटने वाला रिश्ता बन जाता है
Good morning 🌄

रिश्ता ऐसा हो जिस पर नाज़ हो
कल जितना भरोसा था उतना ही आज हो
रिश्ता सिर्फ वो नहीं जो ग़म या ख़ुशी में साथ दे
रिश्ते तो वो हैं जो हर पल अपनेपन का एहसास दें
Good morning 🌄

सुबह को सताना अच्छा लगता है
सोये हुए को जगाना अच्छा लगता है
जब याद आती है किसी की तो
उसे भी अपनी याद दिलाना अच्छा लगता है
Good morning 🌄

सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है
आँख खुलते ही आपकी याद आती है
खुशियों के फूल हो आपके आँचल में
ये मेरे होंठों पे पहली फ़रियाद होती है
Good morning 🌄

सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है
आँख खुलते ही दिल में आपकी याद होती है
खुशियों के फूल हों आपके आँचल में
ये मेरे होंठों पे पहली फ़रियाद होती है
Good morning 🌄

सुबह हुयी हवाओं में खुशबु महकी
प्यारी सी सुबह कर रही है तुम्हारा इंतज़ार
अब तो जाग जाओ और खोल दो आँखें
हमारा एस एम एस ले कर आया है ढेर सारा प्यार
Good morning 🌄

Best friend good morning shayari SMS with image download

सूरज निकलने का वक़्त हो गया
फूल खिलने का वक़्त हो गया
मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त
सपने हक़ीकत में लाने का वक़्त हो गया
Good morning 🌄

तेरे गमों को तेरी ख़ुशी कर दे
हर सुबह तेरी दुनिया में रौशनी भर दे
जब भी टूटने लगें तेरी साँसे
खुदा तुझमें शामिल मेरी जिंदगी कर दे
Good morning 🌄

आपकी नयी सुबह इतनी सुहानी हो जाये
दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जायें
दे जाये इतनी खुशियां यह नया दिन
कि ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाये
Good morning 🌄

नयी नयी सुबह, नया नया सवेरा
सूरज की किरणे और हवाओ का बसेरा
खुले आसमान में सूरज का चेहरा
मुबारक हो आपको ये हसीं सवेरा
Good morning 🌄

‪ताज़ी हवा में फूलो की महक हो
पहली किरण में चिडियो की चहक हो
जब भी खोलो तुम अपनी पलके
उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो
Good morning 🌄

रात गुजरी फिर महकती सुबह आयी
दिल धड़का फिर आप की याद आयी
आँखों ने महसूस किया उस हवा को
जो आप को छूकर हमारे पास आयी
Good morning 🌄

सुबह की पहली याद हो तुम
हर दूसरी दुआओं में फरियाद हो तुम
हर तकलीफ दूर रहे तुमसे
क्योंकि मेरी मम्मी के दामाद हो तुम
Good morning 🌄

फूलों की वादियों में हो बसेरा तेरा
सितारों के आँगन में हो घर तेरा
दुआ है एक दोस्त की एक दोस्त को
कि तुझसे भी खूबसूरत हो सवेरा तेरा
Good morning 🌄

सपनो के जहाँ से अब लौट आऔ
हुई हे सुबह अब जाग जाओ
चांद तारों को अब कह कर अलविदा
इस नए दिन की खुँशियों मे खो जाओ
Good morning 🌄

Best good morning shayari lovers SMS with image Hindi mein likhi hui good morning shayari

सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है
आँख खुलते ही दिल में आपकी याद होती है
खुशियों के फूल हों आपके आँचल में
ये मेरे होंठों पे पहली फ़रियाद होती है
Good morning 🌄

सुबह का हर पल ज़िंदगी दे आपको
दिन का हर लम्हा खुशी दे आपको
जहा गम की हवा छू कर भी न गुज़रे
खुदा वो जन्नत से ज़मीन दे आपको
Good morning 🌄

बीत गयी तारों वाली सुनहरी रात
याद आई फिर वही प्यारी सी बात
खुशियो से हर पल हो आपकी मुलाकात
इसलिए मुस्कुरा के करना दिन की शुरुआत
Good morning 🌄

एक दर्द है जो दिल से जाता नहीं
यही वजह है कि हमें तेरी याद आती है
लो सुबह आ गई, तू रातभर रुलाती रही
बेखुदी में ही ये रात भी कट जाती है
Good morning 🌄

हर सुबह तेरी दुनिया में रौशनी कर दे
रब तेरे गम को तेरी ख़ुशी कर दे
जब भी टूटने लगे तेरी सांसें
खुद तुझमें शामिल मेरी ज़िन्दगी कर दे
Good morning 🌄

होठो पे उल्फत के फसाने नही आते
जो बीत गए फिर वो जमाने नही आते
दोस्त ही होते है दोस्त के हमदर्द
कोई फरिश्ते यहा साथ निभाने नही आते
Good morning 🌄

जो मुस्कुरा रहा है, उसे दर्द ने पाला होगा
जो चल रहा है, उसके पाँव में छाला होगा
बिना संघर्ष के इन्सान चमक नही सकता, यारों
जो जलेगा उसी दिये में तो, उजाला होगा
Good morning

हर जलते दीपक तले अँधेरा होता है
हर रात के बाद सवेरा होता है
लोग डर जाते है मुसीबतों को देख कर
पर मुसीबतों के बाद कामयाबी का सवेरा होता है
Good morning 🌄

हँसी आपकी कोई चुरा ना पाये
आपको कभी कोई रुला ना पाये
खुशियों का दीप ऐसे जले ज़िंदगी में
कि कोई तूफ़ान भी उसे बुझा ना पाये
Good morning 🌄

आए सुबह तुम जब भी आना
सबके लिए खुशियाँ लाना
हर चेहरे पर हसी सजाना
हर आँगन में फूल खिलाना
Good morning 🌄

प्यार से चाहे अरमान मांग लो
रूठकर चाहे मुस्कान मांग लो
तमन्ना ये है की न देना कभी धोखा
फिर हसकर चाहे मेरी जान माँग लो
Good morning 🌄

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here