Home Good Morning 🌻 Shayari

Good Morning Shayari For Wife | पत्नी के लिए गुड मॉर्निंग शायरी

157

सुबह की प्यारी रौनक तो देखो,
इन आँखों में बसी उनकी तस्वीर तो देखो,
हम ने आपको प्यारा सा सन्देश भेजा है सुप्रभात का
एक बार उठ कर इसे प्यार से तो देखो
Good Morning, 🌄💕

नन्हीं कली खिल चुकी है
बगिया में तितली गुनगुना रही है
तू आँख खोल तुझे सुबह जगा रही है
ख्वाबों की वो गलियाँ सोने जा रही हैं
कह दे अब चंदा को अलविदा
सुबह तेरे लिए खुशियों का मल्हार गा रही है
Good morning 💟🌄

सुबह सुबह ज़िन्दगी की शुरुआत होती है
किसी अपने से बात हो तो खास होती है
हँस के प्यार से अपनों को सुप्रभात बोलो तो
खुशियाँ अपने आप साथ होती हैं
Good morning 🌄💟

सुबह की किरण आपको आ कर उठाए
ठंडी सी हवा आए ओर आपको हमारा एहसास दिलाए
फिर आए हमारी प्यार भारी याद आपको
ओर आपके होठों पर मुस्कुराहट आ जाए
Good morning 🌄

लो आज हमने आपको आप से पहले याद किया
इस खूबसूरत सुबह को सिर्फ आप का नाम लिया
खुशियों से भरा रहे दामन आपका
दिल से हम इस दुआ को आपके नाम करते है
Good morning 🌄💟

रात गुजरी फिर महकती सुबह आयी
दिल धड़का फिर आप की याद आयी
आँखों ने महसूस किया उस हवा को
जो आप को छूकर हमारे पास आयी
ब्यूटीफुल गुड मॉर्निंग डिअर
Good morning 🌄💟

तेरे इश्क़ में हर सुबह खोया रहता हूँ
अपने यार से में खुद को खुशनसीब कहता हूँ
लोग ढूंढते है खुशनसीबी जहाँ में
और में जहाँ की खूबसूरती के साथ रहता हूँ
Good Morning My Janu

वो अक्सर सुबह कुछ पुराने गीत गुनगुनाते हुए मुझे चाय थमा देती है,
नादान है वो उसे क्या पता उसकी यही अदा तो हमें दीवाना बनाती है। गुड मॉर्निंग लव
Good morning 🌄

Good morning wife ke liye in Hindi with image
Good Morning Shayari For Wife

तुम्हारे लबों की हसी से
मिटती मेरी उदासी है
तुम्हारा साथ ही काफी है
तुमको सुबह देखूं रोज़
बस ये अहसास ही काफी हैं
Good morning 🌄

वक्त के साथ हर चीज बदल गई,
हाथों की लकीरों में भी अब झुर्रियां पड़ गईं,
बस एक तुम नहीं बदली और हमारा प्यार नहीं बदला।
Good morning 🌄

काश हम एक संस होते,
बस 1 क्लिक में आपके पास होते,
मन की आप हमें डिलीट कर देते,
लेकिन कुछ देर के लिए तो हम आपके पास होते,
और बड़ी ख़ुशी से कहते
Good morning 💟🌄

अन्धकार से बहार निकलो
कुछ पाने की आस रखो
मन उपमान को ठेस न पहुंचे
खुद पर भी विश्वास रखो
Good morning 🌄💟

कैसो की मैचिंग बैठने से सिर्फ
शरीर ही सुन्दर दिखेगा
रिश्तो एक हालातो से मैचिंग बैठा लिजिये
ज़िन्दगी सुन्दर बन जायग
Good morning 💟🌄

तेरी मोहब्बत ने हमें बेनाम कर दिया
हमें हर खुशी से अनजान कर लिया
हमने तो कभी नहीं चाहा था
हमें मुहब्बत हो लेकिन आपकी पहली नजर ने
हमें नीलाम कर दिया
Good morning 🌄💟

दिल की दुआ आपके नाम करता हु
कुबूल हो अगर मुस्कुरा देना
उन पलो में बस खुशियों की झलक हो
यह प्यारा सा दिन आपके नाम करता हु
Good morning 🌄

उनकी गलियों से न जाने कितने गुजर गए
आशिक़ बद्तमीज़ थे उनके न जाने कितने सुधर गए
खेर मोहब्बत तो हम बहुत सादगी से करते थे उनसे
नजाने कब हम उनकी गालियोंसे मोहब्बत करने लग‌गए
Good morning 🌄

आपके चाहने वालों में
आपको हम ही नज़र आएंगे
आप पानी पी-पी के थक जाओगे
पर हम हिचकी बनकर याद आएंगे
Good morning 🌄

जो कोई समझ न सके वो बात हैं हम
जो ढल के नयी सुबह लाये वो रात हैं हम
छोड़ देते हैं लोग रिश्ते बनाकर
जो कभी न छूटे वो साथ हैं हम।
Good morning 🌄💟.

Wife ke liye good morning shayari Hindi mein likhi hui image

तेरे ही ख्याल में खो जाना
तुझे अपने दिल में बसाना
इतनी सी ख्वाहिश है मेरी
तेरा हमसफ़र बनकर
तेरी ज़िन्दगी में रौशनी कर जाना
Good morning 🌄

सुबह की धूप कुछ यादों के साथ आती है
खिलते फूलों से मीठी खुशबु आती है‌
हर सुबह आपको नये रास्ते दिखाती है
सूरज की किरणें आपके जीवन को रंगीन बनाती हैं
Good morning 🌄💟

जुदाई आपकी रुलाती रहेगी
याद आपकी आती रहेगी
पल-पल जान जाती रहेगी
जब तक जिस्म में है जान
मेरी हर सांस यारी निभाती रहेगी
Good morning 🌄💟

दिल में अपने एक अरमान लगाये बैठे हैं
भीड़ में दुनिया की अपनी पहचान बनाये बैठे हैं
ना होना कभी उदास अए मेरे दोस्त
दिल में आपकी हंसी की आस लगाये बैठे हैं
Good morning 🌄💟

ज़िन्दगी की सुबह तुम्हारे साथ हो
न ख़त्म कभी हमारा साथ हो
तेरी मुस्कान के साथ मेरा दिन गुज़रे
उस दिन की कभी न रात हो
Good morning 🌄💟

सुबह गुड मॉर्निंग बोल कर जानू उठाती है
जान है मेरी बहुत सताती है
जब कभी प्यार से देखूं उसे तो
मुझसे लिपट जाती है
Good morning 🌄💟

मेरी ज़िन्दगी में तेरे साथ हो ऐसाp
नया सवेरा लाया हूँ तेरे जैसा
तेरी जरुरत मुझे आ पड़े ऐसे
एक लम्हा न गुज़ारे तेरे बिन जैसे
Good morning 🌄💟

जब तुम सुबह सुबह गुड मॉर्निंग बोलने आते हो
तो दिल करता हैं
आंख बंद किये किये ही
तुम्हें कस के थप्पड़ मार दू
और फिर से सो जाऊ
Good morning 🌄❣️

जब सुबह की किरण निकल आएंगी
मीठी नींदें तब भी आएँगी
घड़ियाँ जब अलार्म बजायेंगी
मम्मी गुस्से से जगायेंगी
Good morning 🌄❣️

तेरे साथ मेरा रिश्ता दूर का हो
जैसे तू कुछ मजबूर सा हो
जैसे चाँद बिना हो सूरज
तुझसे अपने दिन पे और
मुझे रात में गुरूर सा हो
Good morning 🌄❣️

Romantic good morning shayari wife ke liye love shayari good morning wife ke liye in Hindi with image

चाँद तारे छुप गए मिट गया अंधकार
धूप सुनहरी देखकर जाग गया संसार
दिन आपका गुजरे अच्छा करते है दुआ हज़ार
भेज रहे हैं खिली धूप के साथ सुबह का नमस्कार
Good morning 🌄

सपनों के जहाँ से अब लौट आओ
हुई है सुबह अब जाग जाओ
चाँद तारों को अब कह के अलविदा
इस नए दिन की खुशियों में खो जाओ
Good morning 🌄❣️

सूरज निकलने का वक्त हो गया
फूल खिलने का वक्त हो गया
मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त
सपने हकीकत में लाने का वक्त हो गया
Good morning 🌄

खुशबू बन कर मेरी सांसों में रहना,
लहू बन कर मेरी रग रग में बहना,
दोस्त होते है रिश्तों का अनमोल गहना,
इसलिए हर रोज सुबह हम से गुड मॉर्निंग कहना
Good morning 🌄❣️

हँसना हँसाना ये कोशिश है मेरी
सबको खुश रखना ये चाहत है मेरी
कोई याद करे या न करे
हर किसी को याद करना आदत है मेरी
Good morning 🌄❣️

रात के बाद सुबह को आना ही था
गम के बाद ख़ुशी को आना ही था
क्या हुआ अगर हम देर तक सोते रहे
पर हमारा मॉर्निंग मैसेज तो आना ही था
Good morning 🌄❣️

मुस्कुराहट का कोई मोल नहीं होता
रिश्तों का कोई तोल नहीं होता
इंसान तो मिल जाते है हमें हर मोड़ पे
लेकिन हर कोई आप की तरफ अनमोल नहीं होता।
Good morning ❣️❣️🥰

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here