GOOD Morning Shayari For Girlfriend In Hindi

273

रिश्तो को तोलने का कोई तराजू नहीं होता सिर्फ परवाह ही बताती है कि ख्यालों का पलड़ा कितना भारी है Good Morning

झूठे व्यक्ति की ऊंची आवाज सच्चे इंसान को खामोश कर सकती है लेकिन सच्चे इंसान की ख़ामोशी झूठे व्यक्ति की जड़े हिला देती है। Good Morning

जो बिन कहे सुन ले वो दिल के बड़े करीब होते हैं ऐसे नाजुक एहसास वाले लोग बड़ी किस्मत से मिलते हैं। Good Morning

गुड मॉर्निंग लव शायरी इन हिंदी फॉर Boyfriend

गलत सोच और गलत हनुमान इंसान को हर रिश्ते से गुमराह कर देते हैं। Good Morning

अरमान वहां तक ही अच्छे हैं जहां तक स्वाभिमान भेजने की जरूरत न पड़े। Good Morning

बिना समा के कोई प्रेम नहीं है और बिना प्रेम के समान नहीं है। Good Morning

प्यारों को अपना बनाना उतना ही मुश्किल नहीं कितना अपनों को अपना बनाए रखना। Good Morning

रात सुबह का इंतजार नहीं करती खुशबु मौसम का इंतजार नहीं करती जो भी खुशी से मिले उसका नाम लीजिए क्योंकि जिंदगी वक्त का इंतजार नहीं करती। Good Morning

गुड मॉर्निंग लव शायरी इन हिंदी फॉर Wife

हम वह नहीं जो मतलब से याद करते हैं हम वह हैं जो रिश्तो से प्यार करते हैं आप का पैगाम आए या ना आए हम रोज दिल से आपको याद करते हैं। Good Morning

आप खुद नहीं जानते आप कितने प्यारे हो जान हो हमारी पर जान से भी प्यारे हो दुनिया के होने से कोई फर्क नहीं पड़ता आप कल भी हमारे थे और आज भी हमारे हो। Good Morning

फुर्सत मिले तो याद करना हमारी तेरी कमी का एहसास करना हमें तो आदत है आपको याद करने की अगर डिस्टर्ब किया हो तो माफ करना। Good Morning

लम्हे सुहाने साथ ना हो कल मैं आज जैसी बात ना हो दोस्ती रहेगी हमेशा दिल में चाहे उम्र भर मुलाकात ना हो। Good Morning

पता नहीं क्या जादू है तेरे प्यार में किसी और के बारे में सोचने का मन ही नहीं करता। Good Morning

सुनो जानू इतना भाव मत खाया करो जब भी मैं याद करूं तुम तुरंत ऑनलाइन आया करो। Good Morning

कोई कहता है चांद है सबसे प्यारा कोई कहता है सितारा है सबसे प्यारा पर हमारे लिए तो वो है सबसे प्यारा जो मैसेज पढ़ रहा है इस वक्त हमारा। Good Morning

बहुत याद आ रही है आपकी क्यों करता है जहां तुम हो वही आकर तुम्हें गले से लगा लूं। Good Morning

कितना चाहते हैं तुम्हें ये कहना नहीं आता बस इतना जानते हैं तुम्हारे बिना रहना नहीं आता। Good Morning

तुम बेशक नजरों से दूर हो पर कमी इस दिल से दूर जाने नहीं दूंगा Good Morning

दोस्तों हमारी यह GOOD Morning Shayari For Girlfriend In Hindi पोस्ट कैसी लगी आप लोगों को हमें बताएं और अच्छी लगी हो तो व्हाट्सएप फेसबुक पर शेयर करें धन्यवाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here