पानी से तस्वीर कहां बनती है ख्वाबों से तकदीर कहां बनती है किसी भी रिश्ते को सच्चे दिल से निभाओ ये जिंदगी फिर वापस कहां मिलती है कौन किससे चाहकर दूर होता है हर कोई अपने हालातों से मजबूर होता है हम तो बस इतना जानते हैंहर रिश्ता ना थी और दोस्त कोहिनूर होता है। Good morning
जिंदगी देने वाले मरता छोड़ गये अपनापन जताने वाले बनाना छोड़ गये जब पड़ी जरूरत हमें अपने हमसफर की वो जो साथ चलने वाले रास्ते मोड़ गये Good Morning
तूने करके सजा से डरते हैं जहर पी के दवा से डरते हैं दुश्मनों के सितम का खौफ नहीं है हम तो दोस्तों की वफ़ा से डरते हैं। Good morning
कोई अच्छी सी सजा दो मुझको चलो ऐसा करो ना दो मुझको तुमसे बिच्छू दो तो मौत आ जाए दिल की गहराई से ऐसी दुआ दो मुझको Good Morning
गुड मॉर्निंग लव शायरी इन हिंदी फॉर Wife
ना पूछो मेरे सब्र की इंतेहा कहां तक हैं तू सितम कर ले तेरी हसरत जहां तक है वफ़ा की उम्मीद जिन्हें होगी उन्हें होगी हमें तो देखना है तू बेवफा कहां तक है। Good morning
जिनकी आंखें आंसू से नम नहीं क्या समझते हो उसे कोई गम नहीं तुम तरफ कर लो यह तो क्या हुआ गम छुपा के हंसने वाले भी कम नहीं होते Good Morning
रिश्तो से बड़ी चाहत क्या होती होगी दोस्ती से बड़ी इबादत क्या होगी जिसे दोस्त मिल जाए आप जैसा उसे जिंदगी से शिकायत क्या होगी Good Morning
हर कोशिश में शायद सफलता नहीं मिल पाती लेकिन हर सफलता का कारण कोशिश ही होती है GOOD Morning
हर पल आता है हर पल जाता है इस पल आपको वो मिले जो आप का दिल चाहता हो Good Morning
मेरी जिंदगी में बस एक ही गम है कि मुझे समझने वाले लोग बहुत कम है GOOD Morning
पत्नी के लिए गुड मॉर्निंग शायरी
मुझे तुम्हें देखना चाहे तो आंखों का क्या कसूर हर पल याद तुम्हारी आये तो सांसों का क्या कसूर वैसे तो अपनी पूछ कर नहीं आते पर सपने आपके ही आये तो हमारा क्या कसूर। Good Morning
किसी के बारे में सोचना फ़िर मुस्कुराना और फ़िर आंसू बहाते हुए सो जाना जिंदगी में सबसे ज्यादा दर्द दिल टूटने पर नहीं बल्कि विश्वास टूटने पर होता है क्योंकि हम किसी पर विश्वास करके ही उससे दिल लगाते है। Good orning
कहते हैं कि प्यार और जहर में कोई फर्क नहीं होता जहर पीने के बाद लोग मर जाते हैं और प्यार करने के बाद लोग जी नहीं पाते हैं Good Morning
इंसान को तकलीफ तब नहीं होती जब कोई अपना दूर चला जाता है तकलीफ तो तब होती है जब कोई अपना पास होकर भी दूरियां बना देता है। Good Morning
मुझे छोड़कर वो खुश है तो फिर शिकायत कैसी और मैं उसे खुद भी न देख सकूं तो मोहब्बत कैसी। Good Morning
प्यार में लोग मजबूत इतने हो जाते की दुनिया से लड़ जाते हैं और कमजोर है ना कि एक महीना रह नहीं पाते हैं। Good Morning
बिन आपके जिंदगी में कोई खुशी नहीं है आप नहीं तो लबों पर मेरे हंसी नहीं नाम समझे अगर आप तो हम क्या करें कि मैं आपके सिवा किसी और की जगह नहीं। Good Morning
हमारी किसी बात से खफा मत होना नादानी से हमारी नाराज़ मत होना पहली बार चाहा है हमने किसी को इतना चाह कर भी कभी हमसे दूर मत होना Good Morning
निकलते हैं आंसू जब मुलाकात नहीं होती तड़पता है दिल जब बात नहीं होती आप याद न आओ ऐसी सुबह नहीं होती हम आपको भूल कर सोये ऐसी रात नहीं होती Good Morning
हम वो नहीं जो मुलाकात से याद करते हैं हम वो हैं जो रिश्तो से प्यार करते हैं आप का पैगाम आए या ना आए हम रोज आपको दिल से याद करते हैं। Good Morning
दोस्तों हमारी यह GOOD Morning Pyar Bhari Shayari कैसी लगी आपको और अच्छी लगी हो तो कमेंट करें और शेयर करें सोशल मीडिया पर Facebook WhatsApp धन्यवाद