पूरी रात बस आपके ख्यालो में खोये रहे हम,
जब सुबह हुयी तो सोचा ये बात सबसे पहले
आपको ही बता देते है हम
Good morning 💗 Jaan

मेरी सुबह तुम बनकर आते हो
सूरज की किरण बनकर आते हो
होता है एक प्यारा सा एहसास लगता है
जैसे मेरी खुशी तुम बनकर आते हो
Good morning 🌄 Jaan

खुदा करे हर रात चांद बन के आये
दिन का उजाला बन के आये
कभी दूर ना हो आपके चेहरे से हंसी
नया दिन ऐसा मेहमान बन के आये।
Good morning 💗 Jaan

आंखें खोलू तो चेहरा तुम्हारा हो
आंखे बंद करू तो सपना तुम्हारा हो
मर भी जाउ तो कोई गम नही
अगर कफन के बदले आचंल तुम्हारा हो
Good morning 🌄 Jaan

चांदनी रात से मांगता हूँ सवेरा
रंगीन फूलों से मांगता हूं रंग गहरा
दौलत शोहरत से रिश्ता नहीं है मेरा
मुझे बस हर सुबह चाहिए साथ तेरा
Good morning 🌞 Jaan

हर सुबह मेरी चेहरे पर मुस्कान की बरसात होती है
अगर हमारी आपसे बात होती है
जब आप भी अपनी मीठी बोली से मुझे
गुड मॉर्निंग बोलती हो तो,
उसी क्षण से मेरे अच्छे दिन की शुरुआत होती है
Good morning 🌞 Jaan

नींद से जागकर सूरज निकल आया है
और फिज़ाओं में एक नया रंग छाया है
ज़रा मुस्कुरा तो दो यूं ना खामोश रहो
आपकी हसीन मुस्कान को देखने ही तो
ये खूबसूरत सवेरा तेरे पास आया है
Good morning 🌄 Jaan

आज सुबह की पहली किरण मुझसे बोली
बाहर आकर देखो हसीन नज़ारा है
मैंने कहा रुक तो सही
पहले उसे गुड मॉर्निंग मेसेज तो भेज लूं
जिसका चेहरा इस सुबह से भी ज़्यादा प्यारा है
Good morning 🌞 Jaan


सुबह शाम तेरी चाहत करूँ
तुझसे ना कभी कोई शिकायत करूँ
तेरे हसीं लबों पे यूं ही मुस्कान बरक़रार रहे सदा,
मुझमे समाये रहो मेरी धड़कन बनकर
चाहकर भी तुझको खुद से जुदा ना करूँ
Good morning 🌄 Jaan

बनके तुम सुबह हर दिन आते हो
बनके के तुम सूरज की रोशनी हर दिन लाते हो
छू लो दिल को मेरे बनकर एहसास
तुम खुशी बनकर मेरी हर दिन आते हो
Good morning 🌞 Jaan

वफ़ा के रंग में डूबी हर शाम तेरे लिए
ये डगर ये नगर मेरा नाम तेरे लिए
तू महकती रहे चांदनी रातों की तरह
इस नयी सुबह का पैगाम तेरे लिए
Good morning 🌄💗 Jaan

तेरे गमों को तेरी ख़ुशी कर दे
हर सुबह तेरी दुनिया में रौशनी भर दे
जब भी टूटने लगें तेरी साँसे
खुदा तुझमें शामिल मेरी जिंदगी कर दे
Good morning 🌞 Jaan

सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है
आँख खुलते ही दिल में आपकी याद होती है
खुशियों के फूल हों आपके आँचल में
ये मेरे होंठों पे पहली फ़रियाद होती है
Good morning 🌞 Jaan

अब जाग भी जाओ जानेमन नया सबेरा तुम्हे ढूंढ रही है
अलार्म की जगह पंछिया तुम्हें पुकार रही है
अपना फोन भी देख लेना क्योंकि गुड मॉर्निंग भेजकर
मेरा मन तुम्हें दिल से दुआ दे रही है
Good morning 🌄 Jaan

चांदनी रात से मांगता हूँ सवेरा
रंगीन फूलों से मांगता हूं रंग गहरा
दौलत शोहरत से रिश्ता नहीं है मेरा
मुझे बस हर सुबह चाहिए साथ तेरा
Good morning 🌄 Jaan

ए हवा तू मेरी गर्लफ्रेंड के पास तो जाती होगी
और उसको मेरा हाल भी बताती होगी,
ज़रा छू कर तो देख ले उसके दिल को
क्या उसको मेरी याद आती होगी
Good morning 🌞 Jaan

हर सुबह मेरी चेहरे पर मुस्कान की बरसात होती है
अगर हमारी आपसे बात होती है
जब आप भी अपनी मीठी बोली से मुझे
गुड मॉर्निंग बोलती हो तो
उसी क्षण से मेरे अच्छे दिन की शुरुआत होती है
Good morning 🌄 Jaan


सुबह सुबह ज़िन्दगी की शुरुआत होती हैं
किसी अपने से बात हो तो खास होती हैं
हंस के प्यार से अपनों को शुभ दिन बोल दो
फिर तो ख़ुशी अपने आप साथ होती हैं
Good morning 🌄 Jaan

दुआ करता हूँ उस रब से के
आप यूं ही सदा मुस्कुराते रहे
मेरे दिन और रात चाहे जैसे भी गुजरे पर
जब आप आँखें खोले तो
खुशियों की बरसात होती रहे
Good morning 🌄 Jaan

दिल की ख्वाहिश है हर सुबह उठाये तुमको,
अपनी मोहब्बत से दिल के करीब लाये तुमको,
कोइ मौका हाथ से ना जाने दें हम
हर नई सुबह अपनी शायरी से उठाये तुमको
Good morning 🌄 Jaan

आपकी खिलती हुई हँसी को कोई चुरा ना पाये
कभी आपके आंखों में आंसू आ ना पाये
खुशियों की ऐसी बौछार हो ज़िन्दगी में
कि कोई गम आपको छू भी ना पाये
Good morning 🌄 Jaan

सुबह होने के साथ दुनिया आबाद होती है
आँख खुलने के बाद दिल में आपकी याद होती है
खुशियों की सौगात हों आपके आँचल में
मेरे होंठों पर यही फ़रियाद होती है
Good morning 🌄 Jaan

कोयल ने सुरीली आवाज़ में गाना सुनाया
तो मेरे लबों पे तेरा ज़िक्र आया
बहारों की महफ़िल में सूरज की रोशनी का बसेरा
मुबारक हो तुमको ये नई हसीन सवेरा
Good morning 🌄 Jaan


कोयल ने सुरीली आवाज़ में गाना सुनाया
तो मेरे लबों पे तेरा ज़िक्र आया
बहारों की महफ़िल में सूरज की रोशनी का बसेरा
मुबारक हो तुमको ये नई हसीन सवेरा
Good morning 🌄 Jaan

बनके तुम सुबह हर दिन आते हो
बनके के तुम सूरज की रोशनी हर दिन लाते हो
छू लो दिल को मेरे बनकर एहसास
तुम खुशी बनकर मेरी हर दिन आते हो
Good morning 🌄💗 Jaan

ज़िन्दगी की हर शाम तेरे लिए
ये महफ़िल ये शहर ये नाम तेरे लिए
आप मुस्कुराते रहो हमेशा तारो की तरह
हर सुबह बस यही मेरा पैगाम तेरे लिए
Good morning 🌄 Jaan

दिल से चाहते हैं हर सुबह उठाये तुमको
प्यार से दिल के करीब लाये तुमको
कोई मौका न छोड़े कभी भी हम
हर सुबह शायरी से उठाये तुमको
Good morning 🌄 Jaan

सूरज चमका फिर सुबह आई
आँखे खुली फिर आपकी याद आई
दिल ने महसूस किया उस हवा को
जो आपके घर से हमारे घर पर आई
Good morning 🌄 Jaan

न जाने कितने बार लिखा हैं
अपना नाम तेरे नाम के साथ
पढ़कर ऐसा लगता हैं मानो
जन्मो जन्मो का साथ लिखा हैं
हमारा आपके साथ
Good morning 🌄 Jaan
