Good Morning Hindi Shayari | गुड मॉर्निंग शायरी हिंदी में

210

जिंदगी आप पर हंसती है जब आप दुखी होते हैं मैं आप पर मुस्कुराती है जब आप खुश होते हो हैं लेकिन जिंदगी आपको सलाम करती है जब आप दूसरों को खुश रखते हैं Good Morning

सूरज निकल रहा है पूरब से दिन शुभ हो आपकी यादों से कहना चाहते हैं हम आपको दिल से आपका दिन अच्छा जाए हमारे Good Morning से

जितनी खूबसूरत ये सुबह है उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो जितनी खुशियां आज आपके पास है उससे भी ज्यादा आपका आने वाला कल हो Good Morning

यादों के पन्नों से भरी है जिंदगी सुख और दुख की पहली है जिंदगी कभी अकेले बैठकर विचार करके तो देखो संबंधों किए बगैर अधूरी है जिंदगी Good Morning

जैसे चांद का काम है सारी रात रोशनी देना तारों का काम है सारी रात चमकना दिल का काम है अपनों की याद में धड़कना वैसे ही हमारा काम है रोज सुबह उठकर आपके लिए दुआ करना हमेशा खुश रहो Good Morning

ना किसी को नाराज कर के जियो ना किसी से नाराज होकर जिंदगी बस कुछ पलों की है सब को खुश रखो और सब से खुश होकर जियो Good Morning

ना कोई गिला करते हैं ना ही कोई शिकवा करते हैं वो सदा खुश रहे जो सुबह-सुबह हमें याद करते हैं Good Morning

अंदाज़ कुछ अलग है मेरे सोचने का सबको मंजिल का शौक है और मुझे सही रास्तों का लोग कहते हैं पैसा रखो बुरे वक्त में काम आयेगा हम कहते हैं अच्छे लोग के साथ रहो बुरा वक्त ही नहीं आयेगा Good Morning

इस नई सुबह का आगाज इस दुआ के साथ रब आपके चेहरे की मुस्कुराहट को हमेशा बनाए रखें Good Morning

रिश्ते कभी भी मीठी आवाज खूबसूरत चेहरे होने से नहीं टिंकते वो पीते हैं साफ दिल और सच्चे विश्वास से Good Morning

हंसकर जीना दस्तूर है जिंदगी का यह किस्सा मशहूर है जिंदगी का बीते हुए पल कभी लौट कर नहीं आते यही सबसे बड़ा कसूर है जिंदगी का आप अनमोल है सदा मुस्कुराते रहिए Good Morning

रिश्ते कभी जिंदगी के साथ साथ नहीं चलते रिश्ते एक बार बनते हैं फिर जिंदगी रिश्तो के साथ साथ चलती है चलती है चलती है Good Morning

रिश्ते मन से बने हे बातों से नहीं कुछ लोग बहुत सी बातों के बाद भी अपने नहीं होते कुछ लोग शांत होकर भी अपने बन जाते हैं Good Morning

जिये हुए लम्हों को जिंदगी कहते हैं जो दिल को सुकून दे उसे खुशी कहते हैं और जिसके होने से खुशी और गम दोनों मिले ऐसे ही रिश्ते को दोस्ती कहते हैं Good Morning

हमसे कोई गिला हो जाए तो माफ करना याद ना कर पाए तो माफ करना दिल से तो हम आपको कभी भूलते नहीं पर ए दिल रुक जाए तो माफ करना Good Morning

एक नफरत है जिसको पल भर में महसूस कर लिया जाता है और एक प्रेम है जिसका यकीन दिलाने के लिए सारी जिंदगी भी कम पड़ जाती है Good Morning

प्रेम से बढ़कर त्याग है दौलत से बढ़कर मानवता है परंतु सुंदर रिश्तो से बढ़कर इस दुनिया में कुछ भी नहीं जरूरी नहीं कि मिठाई खिलाकर ही दूसरों का मुंह मीठा करो आप मीठा बोल कर भी लोगों को खुशियां दे सकते हैं Good Morning

उम्र में चाहे कोई बड़ा या छोटा हो लेकिन वास्तव में बड़ा तो वही है श्री दिल में सबके लिए प्रेम स्नेह और सम्मान की भावना हो Good Morning

पीपल के पत्तों जैसा मत बनिया जो वक्त आने पर सूख कर गिर जाते हैं बनना है तो मेहंदी के पत्तों जैसा बनी जो इस कर भी दूसरों की जिंदगी में रंग भर देते हैं Good Morning

प्यार में कोई तो दिल तोड़ देता है दोस्ती में कोई तो भरोसा तोड़ देता है जिंदगी जीना तो कोई गुलाब से सीखे जो खुद टूट कर दो दिलों को जोड़ देता है आप हमेशा फूलों की तरह मुस्कुराते रहो Good Morning

रहे सलामत जिंदगी उनकी जो मेरी खुशी की फरियाद करते है ऐ खुदा उनकी जिंदगी खुशियों से भर दे जो मुझे याद करने में अपना एक पल बर्बाद करते हैं Good Morning

रिश्ते और पौधे दोनों एक जैसे होते हैं लगाकर भूल जाओ तो दोनो ही सूख जाते हैं Good Morning

हर कामयाबी पर तुम्हारा नाम होगा तुम्हारे हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा डटकर करना सामना तुम मुश्किलों का एक दिन वक्त भी तुम्हारा गुलाम होगा Good Morning

फर्क होता है खुदा और फकीर में फर्क होता है किस्मत और लकीर में अगर कुछ चाहो और वो ना मिले तो समझ लेना कि कुछ और अच्छा लिखा है तकदीर में Beautiful Good Morning

सुबह का उजाला सदा आपके साथ हो हर दिन हर पल आपके लिए खास हो दिल से दुआ निकलती है आपके लिए सारी खुशियां आपके पास हो Good Morning

काश मेरी एक ख्वाहिश पूरी हो जाए किसी सुबह एक कप चाय आपके साथ हो जाए Good Morning

जिंदगी एक अभिलाषा है क्या गजब इसकी परिभाषा है जिंदगी क्या है मत पूछो संवर गई तो तकदीर और बिखर गई तो तमाशा है Good Morning

उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको हम तो कुछ भी देने के काबिल नहीं देने वाला हजार खुशियां दे आपको Good Morning

पलक झुका कर सलाम करते हैं दिल की दुआ आपके नाम करते हैं कुबूल हो अगर तो मुस्कुरा देना हम यह प्यार सा दिन आपके नाम करते हैं Good Morning

सुबह की प्यारी राधा तो देखो इन आंखों में बसी आपकी तस्वीर तो देखो हमने आपको प्यारा सा गुड मॉर्निंग किया है एक बार उठकर कॉल तो देखो। Good morning

कभी-कभी इंसान से इतना लगाव हो जाता है कि जब इस इंसान से बात नहीं होती तो दिन क्या जिंदगी भी अच्छी नहीं लगती और वो आप हो Good Morning

मैं उम्मीद करता हूं आपको हमारी यह Post Good Morning Hindi Shayari पसंद आई होगी अगर आपको हमारी वाले पसंद आई है तो आप अपने दोस्तों के साथ इसे शेयर जरूर करें और सभी सोशल मीडिया पर शेयर करें धन्यवाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here