दिल में बसे हो जरा ख्याल रखना वक्त मिल जाए तो याद करना हमें तो आदत है आपको याद करने की आपको बुरा लगे तो माफ करना Good Morning
वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे कल क्या होगा कभी मत सोचो क्या पता कल वक्त खुद अपनी तस्वीर बदल दे Good Morning
हमारी दोस्ती हमेशा याद रहेगी कभी चेहरे पर हंसी तो कभी आंखो में आंसू लाएगी भूलना भी चाहोगे तो कैसे बुलाओगे हमारी कोई तो बात होगी जो आपको हमेशा याद आएगी। Good Morning
GOOD Morning Hindi Love Shayari
जिंदगी हसीन है इसे प्यार करो हर रात के बाद सुबह का इंतजार करो वो पल भी आएंगे जिसका आपको इंतजार है बस अपने रब पर भरोसा और वक्त पर एतबार करो Good Morning
जिंदगी को आसान नहीं बस खुद को मजबूत बनाना पड़ता है सही समय कभी नहीं आता बस समय को सही बनाना पड़ता है। Good Morning
अच्छे लोगों का स्वभाव सुनिए खीरे की तरह होता है लोगों की नजरों में भले ही का मूल्य कुछ भी नहीं होता लेकिन वो जिनके साथ होते हैं उनकी कीमत बढ़ा देते हैं। Good Morning
वक्त के भी अजीब किस्से है किसी का कटता नहीं और किसी के पास होता नहीं होते दिखाई नहीं देता पर बहुत कुछ दिखा देता है अपनापन तो हर कोई दिखाता है पर अपना कौन है यह वक्त दिखाता है। Good Morning
दो पल की जिंदगी के दो नियम निखरो फूलों की तरह और बिखरा खुशबू की तरह किसी को प्रेम देना सबसे बड़ा उपहार है और किसी का प्रेम पाना सबसे बड़े सम्मान है। Good Morning
दुनिया का सबसे पवित्र पौधा जो धरती पर नहीं दिलों में उगता है। Good Morning
आपकी आंखों को जगा दिया हमने सुबह का फर्ज अपना निभा दिया हमने मत सोचना कि बस यूं ही तंग किया हमने उठकर सुबह भगवान ने साथ आपको भी याद किया हमने। GOOD Morning
किसी को देने के लिए सबसे अच्छा गिफ्ट उसकी फीलिंग को समझना और उसे भेज देना Good Morning
रिश्ता दिल से होना चाहिए शब्दों से नहीं नाराजगी शब्दों में होनी चाहिए दिल में नहीं Good Morning
स्पीड ब्रेकर कितना भी बडा क्यों न हो गति एनी करने से झटका नहीं लगता मुसीबत कितनी भी बड़ी हो शांति से विचार करने पर जीवन में झटके नहीं लगते। Good morning
मंजिल मिलने से दोस्ती भुलाई नहीं जाती हमसफर मिलने से दोस्ती मिठाई नहीं जाती दोस्त की कमी हर पल रहती है यार दुनिया से दोस्ती छुपाई नहीं जाती Good Morning
सितम करो या ना करो हम किला नहीं करते वीरानो मैं कभी फूल खिला नहीं करते मगर इतना याद रखना मेरे यार हम जैसे दोस्त बार-बार नहीं मिला करते। Good Morning
खुदा हर नजर से बचाए आपको चांद सितारों से ज्यादा सजाए आपको दुख क्या होता है यह कभी पता न चले खुदा जिंदगी में इतना हंसाए आपको। Good morning
Hindi Good Morning Shayari
हमारी दोस्ती हमेशा याद हाय कि कभी चेहरे पर हंसी तो कभी आंखो में आंसू लाएगी भूलना भी चाहोगे तो कैसे बुलाओगे हमारी कोई तो बात होगी जो आपको हमेशा याद आएगी। Good Morning
हम नजरों से दूर है आंखों से नहीं हम ख्वाबों से दूर है ख्यालों से नहीं हम दिल से दूर है धड़कनों से नहीं हम आपसे दूर है आपकी यादों से नहीं Good Morning
वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे कल क्या होगा कभी मत सोचो क्या पता कल वक्त खुद अपनी तस्वीर बदल दे। Good Morning
दिल में बसे हो जरा ख्याल रखना वक्त मिल जाए तो याद करना हमें तो आदत है आपको याद करने की आपको बुरा लगे तो माफ करना। Good Morning
जिसने दूसरों की खुशी में खुद की खुशी देखने का हुनर सीखा है वह इंसान कभी भी दुखी नहीं हो सकता है। Good Morning
हर पल आता है हर पल जाता है इस पल आपको वो मिले जो आपका दिल चाहता हो लव यू Good Morning
हर कोशिश में शायद सफलता नहीं मिल पाती लेकिन हर सफलता का कारण कोशिश ही होती है। Good Morning
रिश्तो से बड़ी चाहत क्या होगी दोस्तों से बड़ी इबादत क्या होगी जिसे दोस्त मिल जाए आप जैसा उसे जिंदगी से शिकायत क्या होगी। Good Morning
दोस्तों आपको यह हमारे post GOOD Morning Hindi Love Shayari कैसी लगी हमें बताएं और अच्छी लगी हो तो व्हाट्सएप फेसबुक पर शेयर करें धन्यवाद