दोस्ती बुरी हो तो
उसे होने मत दो
अगर दोस्त हो सबसे प्यारा
उसे चैन कि नींद सोने ना दो

अगर आप मेरे सच्चे दोस्त हो तो
जबाब सिर्फ हां या ना में देना
सवाल क्या आपने भिखारी के कटोरे में से
चिल्लर चुराना छोड़ दिया😜

बात अलग करती हु पर गलत नहीं
अब मेरी हर बात तुमको समझ आ जाये
इतना दिमाग तोह तुम में है भी नहीं😆

डब्बे में डब्बे डब्बे मे केक
तू एक नंबर का चूतिया है मेरे दोस्त
ज़रा आईने मे देख😜

आसमान जितना नीला है
सनफ्लॉवर जितना पीला है
पानी जितना गीला है मेरे दोस्त का
स्क्रू उतना ही ढीला है😂

शुक्रिया करो उस खुदा का जिसने हमें
आपको मिलवाया एक प्यारा
ब्यूटीफुल दोस्त हमने ना सही आपने तो पाया😜

दोस्तों से प्रॉब्लम शेयर करनी चाहिए
क्यूंकि, वो आपके ऐसे सोलूशन्स देते है
के आप अपना प्रॉब्लम ही भूल जायेंगे😆

इश्क को सर का दर्द कहने वाले सुन
हमने तो ये दर्द अपने सर ले लिया
हमारी निगाहों से बचकर वो कहाँ जायेंगे
हमने उनके मोहल्ले में ही घर ले लिया

आज कल इतना इंस्टाग्राम चलने लगा हूँ
फेसबुक की पोस्ट भी डबल टैप करने लगा हूँ😂


ऐ दोस्त मत कर हसीनाओं से मोहब्बत
वह आँखों और बातों से वार करती हैं
मैंने तेरी वाली की आँखों में देखा है
वो मुझसे भी प्यार करती है

अरे ओ प्रेम पुजारी बात मानो ये हमारी
नारी के चक्कर में कभी मत भूलों यारी
लात मारेगी ये नारी तो याद आएगी यारी
ये जानकारी है सारी जनहित में जारी

खाते हैं कसम हम आपको कभी खोने नही देंगे
आप हो जाओ हमसे जुदा ऐसा हम होने नही देंगे
आपको भिजवा रहे हैं कीमती तोहफ़ा मच्छरों का
जो रात भर आपको सोने नहीं देंगे

अपनी सूरत का कभी तो दीदार दे
तड़प रहा हूँ अब और न इंतज़ार दे
अपनी आवाज नहीं सुनानी तो मत सुना
कम से कम एक मिस काल ही मार दे

वो आज भी हमें देखकर मुस्कुराते हैं
वो आज भी हमें देख कर मुस्कुराते हैं
ये तो उनके बच्चे ही कमीने हैं
जो हमें मामा-मामा कहकर बुलाते हैं

मेरी खुशियों का हिसाब कौन करेगा
मेरी गलतियों को माफ़ कौन करेगा
ए खुदा मेरे सारे दोस्तों को सलामत रखना
वरना मेरी शादी में नागिन डान्स कौन करेगा

न जाने वो हमसे क्या छुपाता था
बस दूर से ही मुस्कुरता था
पर न जाने वो हमसे क्यों शर्माता था
जब मुँह खुलवाया तब मालूम हुआ
साला चुप चाप पान मसाला चबाता था

ना वो इंकार करती हे और
ना ही इकरार करती हे
कमबख्त साली मेरे ही सपने में
आकर मेरे दोस्त से प्यार करती हे

मुस्कुराना तो हर एक खुबसुरत
लड़की की अदा होती हे और
जो भी मेरा दोस्त उसे प्यार समझे
वो सबसे बड़ा बेवकूफ हे


मेरी हसी का हिसाब कोन करेगा
मेरी गलती को भला माफ कोन करेगा
ए अल्लाह मेरे दोस्तों को सलामत रखना
नहीं तो मेरी शादी में ” नागिन डांस कौन करेगा

उम्मीद के सहारे जिया नहीं करते
गम के प्यालो को पिया नहीं करते
कुछ ऐसे दोस्त में मेरे जिनको
परेशान ना करू तो हमें याद भी नहीं करते

मेरे दोस्त को देखकर आज
चाँद भी शरमाया हे
लगता हे सारे को फिर से
पागल पन का दौरा आया हे

कोई आँखों से बात करता हे
तो कोई आँखों से मुलाक़ात करता हे
बड़ा ही मुश्किल होता हे जवाब देना
जब कोई इंग्लिश में बात कर लेता हे

मुशीबत का सिरप हो तुम
टेन्शन का केप्स्यूल हो तुम
आफत जा इंजेक्शन हो तुम
पर करें क्या आख़िर
क्योंकि दोस्ती का ऑक्सीजन हो तुम

पी लेंगे हम तुम्हारे हर एक अश्क
कभी अपनी महफ़िल में हमे बैठाकर तो देखो
भाभी कहोगे तुम खुदकी गर्ल फ्रैंड को
कभी उसे हमसे मिलाकर तो देखो

लड़कियों से प्यार न करना क्योंकि
दिखती है हिर💎की तरह लगती है खीर की तरह
दिल में चुभती है तीर की तरह
और छोड़ जाती है फकीर की तरह

ना रखो जरूरत सितारों की
ना ख्वाहिश रखो फालतू यारों की
बस एक दोस्त रखो हमारे जैसा
जो वाट लगा दे हजारों की

जिन्हे कोयल समझा वो कौआ निकला
दोस्ती के नाम पर हौआ निकला
जो रोका करते थे हमे शराब पीने से
आज उनकी जेब से पौआ निकला


आशु तेरे निकले और आँखे मेरी हो
दिल तेरा धरके और धड़कन मेरी हो
खुदा करे दोस्ती हमरी इतनी गहरी हो
के ग़लती में करू और कुटई तेरी हो😅

अरे ओ प्रेम पुजारी बात मानो ये हमारी
नारी के चक्कर में कभी मत भूलों यारी
लात मारेगी ये नारी तो याद आएगी यारी
ये जानकारी है सारी, जनहित में जारी

ये दोस्ती नहीं आसान
बस इतना समझ लीजिये
बेइज़्ज़ती का दरिया है और
गालियां सुनते जाना है

कभी रोता हू वो किसी को दिखाई नहीं देता
कभी चिंतित रहता हू कोई परवाह नहीं करता
कभी मायूस रहता हूं कोई पूछने तक नहीं आता
पर जब कभी भी दारू पीने बैठ जाता हू
साले सब चले आते हैं क्यू भैया अकेले अकेले

कोई आँखों से बात कर लेता है
कोई आँखों में मुलाक़ात कर लेता है
बड़ा मुश्किल होता है जवाब देना
जब कोई इंग्लिश में बात कर लेता है

ना वक्त इतना हैं कि सिलेबस पूरा किया जाए
ना तरकीब कोई की एग्जाम पास किया जाए
ना जाने कौन सा दर्द दिया है इस पढ़ाई ने
ना रोया जाय और ना सोया जाए

पहली नजर में लगा वो मेरी है
आँखें उसकी झील सी गहरी हैं
प्रोपोज़ कर कर के थक गए हम
अब पता चला वो तो बहरी है

जवानी के दिन चमकीले हो गए
हुस्न के तेवर नुकीले हो गए
हम इज़हार करने में रह गए
उधर उनके हाथ पीले हो गए

अपने दुश्मन को कमज़ोर समझ कर
बिना सोचे समझे मत करना वॉर
कही ऐसा न हो जाये उसकी जगह
तुम्हारी फोटो पर चढ़ जाये हार

ए दोस्त तुझे कभी गम ना हो
भगवान तुझे ऐसी गर्लफ्रेंड डे
जो सनी लियॉन से कम ना हो

सच्चा दोस्त हमारा मज़ाक
से कभी गुसा नई होता
वो हमसे भी खतरनाक
कर के बदला लेते है

ये दोस्त हर ख़ुशी तेरी तरफ मोड़ दूं
तेरे लिए चाँद तारे तक तोड़ दूं
खुशियों के दरवाजे तेरे लिए खोल दूं
इतना काफ़ी है या दो-चार झूठ और बोल दूं
