ईद मुबारक शायरी हिंदी माई | Eid Mubarak Shayari Hindi Mai

190

Eid Mubarak Shayari Hindi Mai

1. आज यारों को मुबारक हो कि सुब्ह-ए-ईद है राग है मय है चमन है दिलरुबा है दीद है

2. ज़िन्दगी का हर पल खुशियों से कम न हो आप का हर दिन ईद के दिन से कम न हो ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो ईद मुबारक

3. हम ऐप के यद मुख्य उदस हैं, बास ऐप कहते हैं, मिलन की गांड है, चाए दोस्त कित्ने हाय केओन नहीं, मेरे लीप टीपी ऐप हाय सब से ख़ास है ईद मुबारक टू मेरी प्यारी, प्यारी और खास दोस्त।

4. चाँद से रोशन हो रमजान तुम्हारा
इबादत से भरा हो रोज़ा तुम्हारा
हर रोज़ा और नमाज़ कबूल हो तुम्हारी
यही अल्लाह से है, दुआ हमारी

5. हम आप की याद में उदास हैं
बस आप से मिलने की आस हैं
चाहे पास कितने ही क्यों न हो
मेरे लिए तो आप ही सब से ख़ास हैं
आपको ईद मुबारक

6. तुम दरवाजे पे कभी दस्तक न देना
कुछ आहटों में उम्मीद होनी चाहिए!
क्यूँ हो ये रिवाज इतने पकवानों का
गरीब केे घर भी तो ईद होनी चाहिए!

7. कुछ अच्छा करना चाहता हूं दूसरों का भला करना चाहता हूं और इस ईद पर आपसे मिलकर ईद मुबारक कहना चाहता हूं.

8. अपनी ख़ुशियाँ भूल जा सब का दर्द ख़रीद
‘सैफ़ी’ तब जा कर कहीं तेरी होगी ईद

9. सदा हस्ते रहो जायस हैस्ट फूल, दूनिया के सर गम तुम्हे जाय भोल, चारो तराफ फालो खूशिएन की जियते, इस्सी उम्मिद सा सथ यार तुम्ही। मुमरक हो ईद का तोहार!

10. मेरे यारों को ईद मुबारक हो
ग़म-गुसारो को ईद मुबारक हो
आशिक व माशूक़, रिंदों पर्सा
आज सबको को ईद मुबारक हो

11. हर मंजिल आपके पास आ जाए
हर दुःख दर्द आपसे दूर हो जाए
इस ईद पर आपपे खुशियों की
बौछार हो जाए
आप को ईद मुबारक

12. लगता है,आज वो बेपर्दा निकल आए है बाज़ार में, चारों तरफ शोर है…
ईद मुबारक, ईद मुबारक

13. हर ख्वाइश हो मंज़ूर-ए-खुदा
मिले हर कदम पर रज़ा-ए-खुदा
फ़ना हो लब्ज़-ए-गम यही हैं दुआ
बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा

14. रमजान में ना मिल सके
ईद में नज़रें ही मिला लूं
हाथ मिलाने से क्या होगा
सीधा गले से लगा लूं
ईद मुबारक

15. रमजान में ना मिल सके ईद में नज़रें ही मिला लूं हाथ मिलाने से क्या होगा
सीधा गले से लगा लूं ईद मुबारक

16. सूरज की किरणे, तारों की बहार..
चाँद की चांदनी, अपनों का प्यार..
हर घडी हो खुशाल..
उसी तर्हां मुबारक हो आपको ईद का यह त्यौहार!
“ईद मुबारक

17. अल्लाह की करते हैं तहे दिल इबादत
दुश्मन हो या दोस्त रखे सभी को सलामत
कुबूल फ़रमाय से शायरी का नज़राना
ईदी चाहिये तो घर जरुर आना

18. दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से
हमारी दुआ हैं इस ईद वो मिल जाए आपको
आप सभी को ईद मुबारक

19. ईद के दिन जब करीब देखें मैंने अक्सर उदास गरीब देखें देखें.

20. सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल दुनिया के सारे गम तुम्हें जाए भूल चारों तरफ फैलाओ खुशियों के गीत इसी उम्मीद के साथ यार तुम्हें मुबारक हो ईद


21. मुबारक मौका हैं करो खुदा की इबादत
खुशियों से भरी ये जिंदगी रहे सलामत
अदा करे हर फ़र्ज़ खुदा की रहमत में
पाक दिल युही सजदा करें रमज़ान के महे में.

22. ईद लेके आता है ढेर सारी खुशियां, ईद मिटा देता है इंसान में दूरियां, ईद है ख़ुदा का एक नयम टाबरोक, इसीलिए कहते है सब ईद मुबारक!

23. चुपके से चांद की रोशनी छु जाए आपको
धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से
हम दुआ करते हैं मिल जाए आपको
आपको ईद मुबारक

24. रमजान में ना मिल सके
ईद में नज़रें ही मिला लूं
हाथ मिलाने से क्या होगा
सीधा गले से लगा लूं
ईद मुबारक

25. हमने तम्हें देखा नहीं किया ईद मनाएं जिस न्य तम्हें देखा उसे ईद मुबारक

ईद मुबारक शायरी हिंदी माई | Eid Mubarak Shayari Hindi Mai

 

ईद मुबारक शायरी हिंदी माई | Eid Mubarak Shayari Hindi Mai
ईद मुबारक शायरी हिंदी माई | Eid Mubarak Shayari Hindi Mai

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here